पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन को नया जीवन, ‘Fame Tour’ के जरिये मिलेगी 50 फीसदी तक की छूट
पाकिस्तानी आतंकी हमले के एक महीने बाद कश्मीर में डर का माहौल खत्म कर पर्यटकों का भरोसा लौटाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. 27 से 30 मई तक होने वाले ‘फेम टूर’ के जरिए घाटी की खूबसूरती और सुरक्षा को फिर से दिखाया जाएगा. इस दौरान सभी टूर पैकेजों पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. जानें क्या है प्लान.

Kashmir Tourism and Fame Tour Event: “अगर जन्नत है ज़मीं पे कहीं, यहीं पर है हमीं अस्त ओ.” कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी जिसके एक गाने की यह लाइन है. लोग अकसर इसे कश्मीर को याद करते हुए गुनगुनाते हैं. कश्मीर को जमीन का स्वर्ग कहा जाता है. लेकिन इस स्वर्ग पर पिछले दिनों किसी की नजर लग गई. पिछले महीने के 22 तारीख को कश्मीर में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसका घाव ठीक एक महीने पहले यानी 25 अप्रैल तक काफी हद तक ताजा था. उस वक्त देश पाकिस्तान को लेकर गुस्से में था. लोग उसके अस्तित्व को खत्म करने की मांग कर रहे थे. हमले में शामिल लोगों को सजा देने की डिमांड काफी जोरों से हो रही थी. कुछ दिन के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए ये काम हुआ भी. भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें राख में मिला दिया. इस घटना के बाद कश्मीर जाने को लेकर लोगों में हिचक पैदा हो गई थी.
लेकिन वापस से कश्मीर और उसके रौनक को बनाने के लिए वहां का पर्यटन क्षेत्र फिर से कोशिश में जुट गया है. इसी कड़ी में 27 मई से 30 मई तक एक चार दिवसीय प्रमोशनल इवेंट ‘फेम टूर’ का आयोजन किया जा रहा है. इसका मकसद पर्यटकों का भरोसा फिर से जीतना और पर्यटन उद्योग को दोबारा खड़ा करना है.
पर्यटकों के लिए 50 फीसदी की छूट
पर्यटन विभाग और कश्मीर के होटल मालिकों, टूर ऑपरेटर्स और दूसरे पर्यटन कारोबारियों ने मिलकर यह कार्यक्रम शुरू किया है. खास बात यह है कि इस दौरान सभी टूर पैकेजों पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी ताकि देशभर से पर्यटक कश्मीर की ओर फिर से आकर्षित हो सके. आतंकी हमले के बाद बुकिंग में लगभग 90 फीसदी तक की गिरावट आई गई थी. ‘फेम टूर’ श्रीनगर एयरपोर्ट से सीधे पहलगाम से शुरू होगा. वहां प्रतिनिधि मंडल स्थानीय होटल मालिकों, टूर गाइड और आम लोगों से मिलकर जमीनी हालात समझेगा. इसके बाद श्रीनगर, सोनमर्ग और गुलमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों का दौरा किया जाएगा.
पर्यटन से जुड़े लाखों लोगों की उम्मीद
जम्मू-कश्मीर होटलियर्स क्लब के महासचिव तारिक गनी ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ पर्यटन दिखाने का नहीं बल्कि एकजुट होकर डर के माहौल को खत्म करने का प्रयास है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गनी ने कहा, “हम चाहते हैं कि देश को यह संदेश मिले कि कश्मीर अब भी उतना ही खूबसूरत, सुरक्षित और स्वागत करने वाला है. साथ ही, यह छूट इसलिए दी जा रही है ताकि पर्यटन से जुड़े करीब तीन लाख लोगों की रोजी-रोटी बची रह सके.”
कई लोग होंगे शामिल
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर पर्यटन व्यवसायी मुश्ताक अहमद चाया कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश के प्रमुख मीडिया चैनलों, टूर ऑपरेटर्स और होटल ग्रुप को इनवाइट किया गया है. वहीं, इस दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी बातचीत के लिए बुलाया गया है जिससे एक पॉजिटिव राजनीतिक संदेश भी दिया जा सके. इससे इतर तारिक गनी ने बताया कि कश्मीर के होटल व्यवसायी, हाउसबोट मालिक, ट्रांसपोर्टर और अन्य पर्यटन कारोबारी आगामी श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के यात्रियों के स्वागत के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- BrahMos नहीं, अब Super BrahMos बनाएगा भारत, Pakistan पर हमले के बाद रूस से हुई डील
Latest Stories

कौन हैं अनुष्का यादव? जिसने बिगाड़ी तेजप्रताप की सियासत; लालू यादव ने RJD से किया निष्कासित

CSK vs GT: एक जीत, कई सवाल, IPL से रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने तोड़ी चुप्पी; बताया क्या है आगे का प्लान

भारत पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के परिवार को झटका, बिक गई बागपत की खानदानी जमीन
