गूगल ने भारत में 29 लाख अकाउंट को किया सस्पेंड, इन 5 बातों को न मानने पर सीधे होगा एक्शन

Google ने अपनी एड सेफ्टी रिपोर्ट 2024 में खुलासा किया है कि भारत में 29 लाख से ज्यादा एड अकाउंट को सस्पेंड किया गया है और 24.74 करोड़ विज्ञापनों को हटाया गया है. कंपनी ने AI और LLM तकनीक में 50 से ज्यादा सुधार कर स्कैम और धोखाधड़ी के मामलों पर कड़ा एक्शन लिया है.

Google ने अपनी एड सेफ्टी रिपोर्ट 2024 में खुलासा किया है कि भारत में 29 लाख से ज्यादा एड अकाउंट को सस्पेंड किया गया है . Image Credit: FREE PIK

Google Ad Safety Report: Google ने अपनी एनुअल एड सेफ्टी रिपोर्ट 2024 में बताया है कि भारत में उसने 29 लाख से ज्यादा एड अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा 24.74 करोड़ विज्ञापनों को उसकी पॉलिसी के उल्लंघन के कारण प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है. रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि स्कैम और धोखाधड़ी से लड़ने के लिए उसने अपनी AI टेक्नोलॉजी और LLM में 50 से ज्यादा अपग्रेड किए ताकि फ्रॉड और संदिग्ध गतिविधियों की पहचान की जा सके.

ग्लोबल लेवल पर एक्शन

गूगल ने एड पॉलिसी के उल्लंघन के मामलों में दुनिया भर के अकाउंट पर एक्शन लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर कुल 5.1 अरब विज्ञापन हटाए गए हैं. इसके अलावा 39.2 मिलियन करीब उन अकाउंट को भी सस्पेंड किया गया है जो इन विज्ञापनों को पब्लिश कर रहे थे और 9.1 अरब एड पर बैन लगाया गया है.

ये भी पढ़ेंSBI के नाम पर आ गया Deepfake, बड़े अधिकारी और सेलिब्रिटी का यूज, ऐसे हो रही है ठगी

एक्सपर्ट की टीम ने लागू की सेफ्टी पॉलिसी

गूगल की इन सेफ्टी पॉलिसी को 100 से ज्यादा टेक एक्सपर्ट्स ने लागू किया है. इसमें 700000 से अधिक एड अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड किया गया है. जिसके चलते AI जनरेटेड एड में कमी आई है. रिपोर्ट के मुताबिक सेलेब्रिटीज के फेस का उपयोग करके बनाए जा रहे स्कैम विज्ञापनों में 90 फीसदी तक कमी आई है.

ये भी पढ़ें- Quantum Computer की दौड़ में भारत का पहला कदम, QpiAI ने लॉन्च किया देश का सबसे पावरफुल सिस्टम

इन कैटेगरी के उल्लंघन पर होगा एक्शन

गूगल की नई सेफ्टी पॉलिसी के तहत पांच ऐसी कैटेगरी हैं, जिनका कोई अकाउंट उल्लंघन करता है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा. इसमें वित्तीय सेवाएं, जिनके नाम पर भ्रामक और फर्जी ऑफर दिया जा रहा है, दूसरा ट्रेडमार्क का उल्लंघन, तीसरा नेटवर्क का दुरुपयोग, चौथा पर्सनलाइज्ड विज्ञापनों का गलत इस्तेमाल और पांचवां गैम्बलिंग और गेमिंग से जुड़े मामले शामिल हैं.

Latest Stories

बैंक से आए ऐसा कॉल तो हो जाएं सतर्क! क्रेडिट कार्ड अपडेट करते ही खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहें सेफ

अब ईमेल पढ़कर आपके अंदाज में जवाब देगा AI, Google Gemini के फीचर्स Gmail में डिफॉल्ट रूप से होंगे एक्टिव

Bonus देने के नाम पर गोला दे रहे साइबर ठग, बुजुर्ग बन रहे निशाना, सरकार ने जारी की चेतावनी, ऐसे रहें सेफ

Grok के आपत्तिजनक कंटेंट पर सरकार सख्त, X के जवाब की जांच कर रहा IT मंत्रालय; विदेशों में भी उठे कंपनी पर सवाल

क्या है घोस्ट टैपिंग स्कैम जिसके शिकार बन रहे पर्यटक, बिना OTP बताए ही हो सकता है खाता खाली, ऐसे रहें सेफ

पिनाका रॉकेट सिस्टम को मिलेगा टाटा का दम, सेना ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; ओवरहॉल और अपग्रेड करेगी कंपनी