Google Meet और मजेदार, अब सिर्फ 9 नहीं, पूरी Emoji लाइब्रेरी का मिलेगा एक्सेस! Apple यूजर्स को करना होगा इंतजार
गूगल ने अपने Workspace ब्लॉग के जरिए बताया कि अब Google Meet में पूरी इमोजी लाइब्रेरी उपलब्ध है. इसका मतलब यह है कि यूजर्स अब मीटिंग के दौरान सैकड़ों अलग-अलग इमोजी से रिएक्शन दे सकेंगे. इससे मीटिंग्स अब और दिलचस्प और एनर्जेटिक बनेंगी.
Google Meet: गूगल मीट ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है. अब यूजर्स मीटिंग के दौरान सिर्फ कुछ ही नहीं, बल्कि पूरी इमोजी लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे ऑनलाइन मीटिंग्स अब और मजेदार, इंटरएक्टिव और एक्सप्रेसिव बनेंगी. पहले गूगल मीट में इमोजी रिएक्शन की सुविधा साल 2023 में दी गई थी. उस समय यूजर्स सिर्फ 9 बेसिक इमोजी इस्तेमाल कर सकते थे. इसमे थम्स अप , थम्स डाउन , ताली , दिल आदि शामिल था. अब गूगल ने इस फीचर को पूरी तरह से अपडेट कर दिया है और इसमें सभी तरह की इमोजी जोड़ दी हैं, ताकि यूजर्स अपनी भावनाएं और अच्छे से व्यक्त कर सकें.
क्या है नया अपडेट?
गूगल ने अपने Workspace ब्लॉग के जरिए बताया कि अब Google Meet में पूरी इमोजी लाइब्रेरी उपलब्ध है. इसका मतलब यह है कि यूजर्स अब मीटिंग के दौरान सैकड़ों अलग-अलग इमोजी से रिएक्शन दे सकेंगे. इससे मीटिंग्स अब और दिलचस्प और एनर्जेटिक बनेंगी. पहले जहां सिर्फ 9 बेसिक इमोजी मिलते थे, अब हर मूड और स्थिति के लिए इमोजी मौजूद रहेंगे. यह नया फीचर सभी यूजर्स के लिए डिफॉल्ट रूप से ऑन रहेगा. हालांकि, एडमिन चाहे तो इसे कंट्रोल कर सकते हैं. वे इसे पूरे डोमेन, किसी खास ग्रुप या ऑर्गनाइजेशनल यूनिट (OU) लेवल पर ऑन या ऑफ कर सकते हैं. साथ ही, मीटिंग के होस्ट और को-होस्ट भी चाहें तो मीटिंग के दौरान इमोजी रिएक्शन को बंद कर सकते हैं.
कौन कर पाएगा इस्तेमाल?
यह फीचर अभी Business Standard, Business Plus, Enterprise Standard और Enterprise Plus अकाउंट वाले यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है. अगले 15 दिनों में यह अपडेट सभी सपोर्टेड अकाउंट्स तक पहुंच जाएगा. हालांकि, कुछ सीमाएं भी हैं. Google Meet के हार्डवेयर रूम्स (जैसे कॉन्फ्रेंस रूम में लगे बड़े मीटिंग डिवाइस) से यूजर्स नई इमोजी भेज नहीं पाएंगे, लेकिन वे दूसरों के भेजे हुए रिएक्शन देख सकेंगे. इसी तरह, लाइवस्ट्रीम देखने वाले यूजर्स भी सिर्फ इमोजी देख पाएंगे, भेज नहीं पाएंगे. अगर कोई यूजर Companion Mode इस्तेमाल कर रहा है, तो वह सभी नई इमोजी भेज सकेगा.
iOS यूजर्स के लिए क्या रहेगा?
फिलहाल iPhone और iPad यूजर्स के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा. अभी iOS पर यूजर्स सिर्फ दूसरों की भेजी हुई एक्सटेंडेड इमोजी देख सकते हैं, लेकिन खुद उन्हें भेज नहीं सकते. गूगल ने कहा है कि iOS डिवाइस के लिए यह सुविधा जल्द आने वाले समय में जोड़ी जाएगी.