इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया नया फीचर, जानिए क्या कुछ है खास

यूजर्स अब पोस्ट एडिटर के भीतर स्टिकर के रूप में एक फोटो के ऊपर दूसरी फोटो का लेयर भी लगा सकते हैं.

इंस्टाग्राम Image Credit: Budrul Chukrut/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

इंस्टाग्राम की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. लोग भी इसका उपयोग बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. चाहे फोटो शेयर करनी हो, स्टेटस लगाना हो या चैट करनी हो, ये सभी फीचर्स एक ही प्लेटफार्म पर आसानी से उपलब्ध हैं. अब मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने एक और नया कमाल का फीचर पेश किया है. नया फीचर यूजर्स को सीधे पोस्ट एडिटर से अपनी फोटो में टेक्स्ट जोड़ने की अनुमति देता है, जिससे फोटो एडिट करने के लिए दूसरे ऐप की जरूरत खत्म हो गई है.

इसके अलावा, यूजर्स अब पोस्ट एडिटर के भीतर स्टिकर के रूप में एक फोटो के ऊपर दूसरी फोटो का लेयर भी लगा सकते हैं. लेयर्ड फोटो पर टैप करके यूजर्स इसका आकार स्क्वायर, सर्कल, स्टार या आयताकार में बदल सकते हैं. स्टिकर के रूप में फोटो जोड़ने के लिए यूजर्स को ऊपरी-दाएँ कोने में गैलरी बटन पर टैप करना होगा.

इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि अब आप हमारे नए फॉन्ट सहित टेक्स्ट जोड़ सकते हैं और स्टिकर के माध्यम से अपनी तस्वीरों को लेयर कर सकते हैं. यह आपको अपने कंटेंट को अलग दिखाने और फोटो के साथ क्रिएटिविटी करने का मौका देता है. इंस्टाग्राम ने रील्स और स्टोरीज के लिए नए टेक्स्ट फॉन्ट, इफेक्ट्स और एनिमेशन भी पेश किए हैं.

टेक्स्ट टूल खोलने और टेक्स्ट बटन पर टैप करने पर यूजर्स को नए फॉन्ट दिखाई देंगे, जिन्हें मनचाहे इफेक्ट्स के साथ एनिमेट और कस्टमाइज किया जा सकता है. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्रेरित होकर इंस्टाग्राम नई सुविधाओं को बढ़ाने और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. इससे पहले, इंस्टाग्राम ने घोषणा की थी कि अब कैरोसेल पोस्ट में 20 फोटो या वीडियो तक शामिल किए जा सकते हैं.