iOS 26.3 अपडेट जल्द! iPhone यूजर्स को मिल सकते हैं कई नए फीचर्स, जानें कब हो सकता है रोलआउट
Apple जल्द iOS 26.3 अपडेट जारी कर सकता है, जिसमें iPhone यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी, iPhone-Android के बीच एन्क्रिप्टेड RCS मैसेजिंग, वायरलेस डेटा ट्रांसफर टूल और नए Weather Wallpapers जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
iOS 26.3 Update Date: Apple एक बार फिर iPhone यूजर्स के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट लाने की तैयारी में है. iOS 26.2 के बाद अब सभी की नजरें iOS 26.3 पर टिकी हैं, जिसके जल्द रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अपडेट अगले हफ्ते की शुरुआत में, यानी 26 जनवरी के आसपास रोलआउट किया जा सकता है. गौरतलब है कि iOS 26.2 को गंभीर सिक्योरिटी खामियों को ठीक करने के लिए जारी किया गया था, जिनका इस्तेमाल स्पायवेयर अटैक्स में हो रहा था. Apple ने साफ किया था कि पुराने सॉफ्टवेयर पर बने रहना iPhone यूजर्स के लिए जोखिम भरा हो सकता है. अब iOS 26.3 के जरिए कंपनी सिक्योरिटी के साथ-साथ कुछ नए फीचर्स भी जोड़ने वाली है.
iPhone और Android के बीच एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग की तैयारी
iOS 26.3 को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा RCS मैसेजिंग फीचर की हो रही है. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस अपडेट के जरिए iPhone और Android यूजर्स के बीच एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड RCS मैसेजिंग की दिशा में बड़ा कदम उठा सकता है. हालांकि iOS 26.3 के बीटा वर्जन में यह फीचर पूरी तरह एक्टिव नहीं हुआ है, लेकिन इसके संकेत जरूर मिले हैं कि Apple इसकी मजबूत नींव तैयार कर चुका है. मार्च 2025 में Apple ने RCS सपोर्ट की पुष्टि की थी, लेकिन अब जाकर इस पर वास्तविक प्रगति दिखाई दे रही है.
iPhone से Android में डेटा ट्रांसफर होगा आसान
इस नए अपडेट में एक और अहम फीचर जोड़ा जा रहा है, जो उन यूजर्स के लिए खास है जो iPhone से Android पर स्विच करना चाहते हैं. iOS 26.3 में एक वायरलेस डेटा ट्रांसफर टूल मिलेगा, जिससे iPhone का डेटा सीधे Android फोन में ट्रांसफर किया जा सकेगा. इससे फोन बदलने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो जाएगी.
Weather Wallpapers के लिए अलग सेक्शन
iOS 26.3 में Apple विजुअल एक्सपीरियंस पर भी फोकस कर रहा है. इस अपडेट में Weather Wallpapers के लिए एक नया डेडिकेटेड सेक्शन जोड़ा जाएगा. इसमें मौसम से जुड़े तीन अलग-अलग वॉलपेपर ऑप्शन मिलेंगे, जो यूजर इंटरफेस को और ज्यादा आकर्षक बनाएंगे.
सिक्योरिटी फिर रहेगी सबसे बड़ा फोकस
Apple ने अभी तक iOS 26.3 के सभी सिक्योरिटी फिक्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कई नए सुरक्षा सुधार शामिल होंगे. iOS 26.2 के बाद यह अपडेट सिस्टम को और मजबूत बनाएगा. Apple लगातार यह सलाह दे रहा है कि यूजर्स अपने iPhone को लेटेस्ट iOS वर्जन पर अपडेट रखें, ताकि किसी भी गंभीर साइबर खतरे से बचा जा सके. इसके अलावा, Background Security Improvements फीचर को भी आगे बढ़ाया जा सकता है, जो पहले iOS 26.1 में टेस्ट किया जा रहा था. फिलहाल इसके लिए मैन्युअल अपडेट जरूरी है, लेकिन आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाया जा सकता है.
कब आएगा iOS 26.3?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iOS 26.2.1 अपडेट अब शायद नहीं आएगा और iOS 26.3 ही अगला बड़ा रिलीज होगा. उम्मीद है कि Apple इस अपडेट को जनवरी के अंत से पहले, संभवतः सोमवार 26 जनवरी को जारी कर सकता है. अगर आप iPhone यूजर हैं, तो आने वाले दिनों में Software Update सेक्शन पर नजर बनाए रखें, क्योंकि iOS 26.3 आपके फोन की सिक्योरिटी और फीचर्स दोनों को एक नया लेवल देने वाला है.
ये भी पढ़ें- इंटरनेट पर मचा हड़कंप! 14.9 करोड़ लॉगिन-पासवर्ड लीक, बैंकिंग से सोशल मीडिया तक खतरे में; कैसे करें बचाव?