iPhone 17 Pro Max की चार्जिंग स्पीड में बड़ा अपग्रेड! अब मिलता है 36W का सुपरफास्ट पावर बूस्ट
Apple के नए iPhone 17 Pro Max ने चार्जिंग स्पीड में बड़ा सुधार दिखाया है. ChargerLAB की टेस्टिंग में फोन ने 36W तक की पीक चार्जिंग स्पीड हासिल की, जो पिछले मॉडल से करीब 20 फीसदी तेज है. Apple के 40W Dynamic Adapter और MagSafe सिस्टम दोनों में बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिला,
Apple iPhone 17 Pro Charge Speed: Apple ने अपने नए iPhone 17 Pro मॉडल्स में चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर खास ध्यान दिया है. जहां कंपनी अक्सर इस क्षेत्र में स्लो डेवलपमेंट के लिए जानी जाती है, वहीं इस बार नए मॉडल्स में चार्जिंग परफॉर्मेंस में एक और छलांग देखने को मिली है. ChargerLAB की ताजा टेस्टिंग से पता चला है कि iPhone 17 Pro Max अब 36W तक की पीक चार्जिंग स्पीड हासिल कर सकता है, जो पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है.
पिछले मॉडल से कितनी तेज?
iPhone 16 Pro की अधिकतम चार्जिंग स्पीड लगभग 30W थी. उससे पहले iPhone 15 Pro में इससे भी कम स्पीड मिलती थी. यानी Apple ने लगातार दो साल में लगभग 20 फीसदी हर साल की बढ़ोतरी की है. इस सुधार की वजह से iPhone 17 Pro Max अब उन ब्रांड्स के करीब पहुंच गया है जो तेज चार्जिंग में पहले से आगे रहे हैं.
ChargerLAB ने किए 15 चार्जर से टेस्ट
ChargerLAB की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Pro Max को 15 अलग-अलग Apple चार्जर से टेस्ट किया गया. कई चार्जर आसानी से 36W की पीक स्पीड तक पहुंचे. Apple का नया 40W Dynamic Power Adapter लगातार सबसे अच्छे रिजल्ट्स देने वाला चार्जर साबित हुआ. इससे इतर, MagSafe चार्जिंग भी में भी तेजी आई है. Apple का MagSafe सिस्टम भी इस बार बेहतर प्रदर्शन करता दिखा. नई MagSafe की 32W स्पीड तक पहुंच गई है जो पहले के जनरेशन की तुलना में बड़े सुधार की तरह देखा जा रहा है. लेकिन वायर्ड चार्जिंग अभी भी सबसे तेज ऑप्शन्स में शुमार है.
बड़ी बैटरी + तेज चार्जिंग =?
नए Pro मॉडल्स में इस बार बड़ी बैटरी दी गई है. बड़ी बैटरी को भरने में अधिक समय लगता है, इसलिए Apple ने चार्जिंग स्पीड बढ़ाकर एक्सपीरिएंस को बैलेंस किया है. इस तरह यूजर्स को बैटरी ज्यादा बड़ी होने के बावजूद चार्जिंग धीमी नहीं लगती.
यूजर हमेशा उम्मीद करते हैं कि नया iPhone हर मामले में तेज लगे- चार्जिंग में भी.
Apple की धीमी लेकिन स्थिर रणनीति सफल
Apple चार्जिंग टेक्नोलॉजी में अचानक बड़े बदलाव नहीं करता, बल्कि हर साल थोड़ा-थोड़ा सुधार करता है. अब iPhone 17 Pro सीरीज 36W की स्पीड तक पहुंच चुकी है, जिससे चार्जिंग में कम समय लगता है, थर्ड-पार्टी चार्जर पर निर्भरता कम होती है, यूजर्स को बेहतर और भरोसेमंद चार्जिंग एक्सपीरिएंस मिलता है.
ये भी पढ़ें- AI और मशीन लर्निंग सीखने का शानदार मौका, सरकार ने शुरू किए 5 फ्री ऑनलाइन कोर्स; देखें पूरी लिस्ट