AI और मशीन लर्निंग सीखने का शानदार मौका, सरकार ने शुरू किए 5 फ्री ऑनलाइन कोर्स; देखें पूरी लिस्ट
भारत सरकार ने छात्रों, शिक्षकों और पेशेवरों को AI व मशीन लर्निंग सिखाने के लिए कई मुफ्त ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं. Python बेस्ड AI, क्रिकेट एनालिटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री और एजुकेटर्स के लिए तैयार ये कोर्स SWAYAM पर मुफ्त उपलब्ध हैं. जानें सभी के लिस्ट.
AI Courses Indian Govt: भारत सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को देशभर में लोकप्रिय और आसान बनाने के लिए कई मुफ्त ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं, जिनका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और पेशेवरों को AI और मशीन लर्निंग जैसी नई तकनीकों में प्रशिक्षित करना है. ये कोर्स न केवल तकनीकी कौशल विकसित करते हैं, बल्कि नए समय की शिक्षा और इंडस्ट्री में AI की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए जरूरी शिक्षा भी प्रदान करते हैं. इन सभी कार्यक्रमों को SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है, जहां कोई भी इसे बिना किसी शुल्क के पूरा कर सकता है. हर कोर्स के साथ एक प्रमाणपत्र भी मिलता है, जिससे नौकरी या करियर विकास में मदद मिलती है. नीचे इन कोर्स का फोकस और उनके फायदे विस्तार से बताए गए हैं.
Python
सबसे पहले “AI and Machine Learning using Python” कोर्स उन विद्यार्थियों और पेशेवरों के लिए है, जो मशीन लर्निंग की नींव समझना चाहते हैं. इसमें Python के जरिए डेटा विजुअलाइजेशन, स्टैटिक्स, लिनियर अलजेब्रा और अलग-अलग ऑप्टिमाइजेशन तकनीकों का परिचय कराया जाता है. प्रतिभागी सीखते हैं कि रियल वर्ल्ड डेटा को कैसे प्रोसेस किया जाए और मॉडल तैयार करके उन्हें कैसे परखा जाए. यह कोर्स AI की शुरुआती समझ विकसित करने का अच्छा माध्यम है.
Cricket Analytics With AI
इसके बाद “Cricket Analytics with AI” कोर्स खेल विश्लेषण को AI के जरिये से समझाता है. इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को क्रिकेट डेटा जुटाने, साफ करने और उसे विश्लेषित करने की प्रक्रिया सिखाई जाती है. इसमें स्ट्राइक रेट, BASRA इंडेक्स जैसे मुख्य प्रदर्शन संकेतकों की गणना और Python की मदद से विजुअल रिपोर्ट तैयार करना शामिल है. यह कोर्स खेल प्रेमियों और डेटा एनालिटिक्स में रुचि रखने वालों के लिए विशेष रूप से लाभदायक है.
AI for Educators
“AI for Educators” कोर्स शिक्षकों के लिए बनाया गया है, ताकि वे AI का इस्तेमाल करके अपने पढ़ाने के तरीकों को बेहतर बना सकें. इस कोर्स में अध्यापक सीखते हैं कि कैसे AI की मदद से लेसन प्लानिंग आसान हो सकती है, असेस्मेंट सिस्टम ज्यादा स्मार्ट बन सकती है और छात्रों के लिए व्यक्तिगत सीखने का एक्सपीरिएंस विकसित किया जा सकता है. यह कार्यक्रम शिक्षकों को तकनीक के साथ जुड़ने और कक्षा की गतिविधियों को ज्यादा प्रभावी बनाने में मदद करता है.
AI in Physics
फिजिक्स के छात्रों के लिए “AI in Physics” कोर्स काफी फायदेमंद है. यह कोर्स मशीन लर्निंग मॉडल और न्यूरल नेटवर्क का इस्तेमाल करके मुश्किल फिजिक्स के समस्याओं को हल करने का तरीका सिखाता है. विद्यार्थी सिमुलेशन और डेटा-बेस्ड एक्सपेरिमेंट्स के जरिये यह समझ पाते हैं कि AI किस तरह वैज्ञानिक शोध में नई संभावनाएं खोल रहा है. यह पारंपरिक भौतिकी को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का एक मजबूत माध्यम है.
AI in Chemistry
केमिस्ट्री के छात्रों के लिए “AI in Chemistry” कोर्स बेहद महत्वपूर्ण है. इसमें AI मॉडल का इस्तेमाल करके केमिस्ट्री प्रतिक्रियाओं की भविष्यवाणी, रिएक्शन की संरचना का विश्लेषण और नई दवाओं के डिजाइन जैसे विषयों पर काम कराया जाता है. वास्तविक डेटा सेट पर Python तकनीकों का इस्तेमाल करके छात्र जान पाते हैं कि वैज्ञानिक रिसर्च में AI कितनी तेजी से बदलाव ला रहा है.
मुफ्त में सीखें
इन सभी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया बेहद आसान है. इच्छुक विद्यार्थी या प्रोफेशनल SWAYAM पोर्टल पर जाकर अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं और मुफ्त में सीखना शुरू कर सकते हैं. कोर्स पूरा होने के बाद मिलने वाला प्रमाणपत्र न केवल कौशल को सिद्ध करता है, बल्कि करियर में नई संभावनाएं भी बढ़ाता है. यह पहल उन सभी लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है जो AI जैसे तेज़ी से बढ़ते क्षेत्र में खुद को अपडेट रखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Google AI बना स्मार्ट शॉपिंग असिस्टेंट, प्रोडक्ट खोजने से ऑटो पेमेंट तक…सब होगा आसान; जानें कैसे
Latest Stories
हैकर का नया हथकंडा, स्पेशल कैरेक्टर नंबर के जरिए हो रही ठगी, एक गलत कॉल से हैक हो जाएगा आपका फोन
Google AI बना स्मार्ट शॉपिंग असिस्टेंट, प्रोडक्ट खोजने से ऑटो पेमेंट तक…सब होगा आसान; जानें कैसे
SBI ग्राहक सावधान, 30 नवंबर के बाद इस सर्विस से नहीं भेज सकेंगे पैसा; अपनाए ये नए विकल्प
