डिस्प्ले पर दिखे बैटरी वार्निंग तो हो जाएं सावधान! आपकी कार दे रही है बड़ा सिग्नल, लग सकता है हजारों का चूना
आधुनिक कारों में डिजिटल डिस्प्ले पर आने वाला “Battery Discharge Warning” मैसेज इस बात का संकेत है कि कार का इलेक्ट्रिकल लोड इंजन स्टार्ट किए बिना बैटरी पर भारी दबाव डाल रहा है. A.C, म्यूजिक सिस्टम, टचस्क्रीन या लाइट्स को इंजन चालू किए बिना चलाने से बैटरी तेजी से ड्रेन होती है और चार्जिंग रुक जाती है. लगातार यह चेतावनी दिखना बैटरी, ऑल्टरनेटर या वायरिंग में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है.
Battery Discharge Warning: आजकल अधिकांश आधुनिक कारों में डिजिटल डिस्प्ले पर “बैटरी डिस्चार्ज वॉर्निंग” का मैसेज दिखना आम होता जा रहा है. यह चेतावनी तब सामने आती है जब कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर लोड तो पड़ रहा हो, लेकिन इंजन चालू न हो. कई लोग इसे हल्के में लेते हैं, जबकि एक्सपर्ट कहते हैं कि बार-बार यह मैसेज आना बैटरी और चार्जिंग सिस्टम के लिए गंभीर चेतावनी है. जानकारी की कमी के चलते बड़ी संख्या में कार मालिक अनजाने में अपनी गाड़ी की बैटरी की उम्र घटा देते हैं और बाद में सर्विस सेंटर में भारी रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
ये है सबसे बड़ी गलती
अधिकांश मामलों में “बैटरी डिस्चार्ज वॉर्निंग” तब आती है जब लोग इंजन स्टार्ट किए बिना A.C, म्यूजिक सिस्टम, लाइट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक फीचर चला देते हैं. A.C ब्लोअर, टचस्क्रीन, स्पीकर, केबिन लाइट ये सब बैटरी से सीधा पावर खींचते हैं. इंजन बंद होने पर ऑल्टरनेटर काम नहीं करता, इसलिए बैटरी की चार्जिंग रुक जाती है. कुछ ही मिनटों में बैटरी तेजी से ड्रेन होने लगती है और डिस्प्ले आगे बढ़कर चेतावनी दे देता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसा बार-बार करने से बैटरी की क्षमता घटती है और उसकी लाइफ कम हो सकती है.
मिथकों पर न जाएं
अक्सर लोग मानते हैं कि आधुनिक कारों में ऐसी समस्या नहीं आती. लेकिन यह पूरी तरह गलत है. आज की मॉडर्न कारों में इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स और पावर डिमांड पहले से 4–5 गुना ज्यादा है-
- बड़े टचस्क्रीन
- डिजिटल क्लस्टर
- हाई-पावर स्पीकर्स
- एम्बिएंट लाइट
- इलेक्ट्रिक सीट्स
इन्हें चलाने के लिए बिजली की जरूरत होती है. इसलिए आधुनिक कारें बैटरी को बचाने के लिए ही पहले से चेतावनी मैसेज दे देती हैं. इस डिस्प्ले पर आने वाला मैसेज खुद साबित करता है कि समस्या अपडेटेड कारों में भी संभव है.
बैटरी या चार्जिंग सिस्टम की जांच अनिवार्य
यदि यह वॉर्निंग अक्सर दिखाई देने लगे, तो यह संकेत है कि समस्या अब साधारण नहीं है.
संभावित कारण:
- बैटरी पहले से कमजोर है
- ऑल्टरनेटर पर्याप्त चार्ज नहीं कर रहा
- वायरिंग में लीकेज
- किसी इलेक्ट्रिक पार्ट में ओवरलोड
ऐसे में कार को तुरंत सर्विस सेंटर में दिखाना जरूरी है, वरना आगे चलकर पूरा चार्जिंग सिस्टम भी खराब होकर हजारों रुपये का बिल बना सकता है.
यह भी पढ़ें: कार में इस खास किस्म के ग्लास लगाने पर पुलिस कस सकती है शिकंजा, जानें भारत में क्यों है बैन
Latest Stories
कार में इस खास किस्म के ग्लास लगाने पर पुलिस कस सकती है शिकंजा, जानें भारत में क्यों है बैन
कम बजट में चाहिए शानदार CNG कार? 10 लाख से कम कीमत में मिल रहीं ये 10 फीचर-लोडेड गाड़ियां; देखें पूरी लिस्ट
चार नए मॉडल के साथ धमाकेदार वापसी करेगी निसान, SUV से EV तक हर सेगमेंट में दबदबा बनाने की तैयारी
