वो देश जहां मोबाइल इंटरनेट स्पीड है सबसे तेज, UAE बना नंबर-1; जानें भारत किस पायदान पर

2025 में मोबाइल इंटरनेट की दुनिया पहले से कहीं अधिक तेज और तकनीकी रूप से इनोवेटिव हो चुकी है. UAE, कतर और कुवैत दुनिया में सबसे तेज स्पीड देने वाले देश बन गए हैं. अक्टूबर 2025 तक दुनियाभर में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 6.04 बिलियन यानी करीब 73.2 फीसदी आबादी तक पहुंच चुकी है.

दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड की सेवा देने वाले देश

Fastest Mobile Internet 2025: आज की हाई-टेक दुनिया में मोबाइल इंटरनेट सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है. वीडियो स्ट्रीमिंग हो, ऑनलाइन गेमिंग हो, वर्क फ्रॉम होम हो या फिर वीडियो कॉल. हर जगह तेज इंटरनेट स्पीड ही डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाती है. साल 2025 में दुनिया भर के देश मोबाइल इंटरनेट को तेज बनाने की होड़ में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं.

अक्टूबर 2025 तक दुनियाभर में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 6.04 बिलियन यानी करीब 73.2 फीसदी आबादी तक पहुंच चुकी है. यानी अब लगभग हर इंसान इंटरनेट पर निर्भर है और ऐसे में स्पीड का महत्व और बढ़ जाता है.

UAE दुनिया का सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट वाला देश

UAE लगातार दुनिया की सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड देने वाला देश बना हुआ है. इसका सबसे बड़ा कारण है, मजबूत 5G इंफ्रास्ट्रक्चर, टेलीकॉम सेक्टर में भारी निवेश और डिजिटल तकनीकों को तेजी से अपनाना. सरकार की डिजिटल नीतियों और टेक्नोलॉजी फ्रेंडली वातावरण ने इसकी स्पीड को और बेहतर किया है. यहां पर इंटरनेट की स्पीड 624.87 Mbps है.

कतर

कतर भी सुपर-फास्ट मोबाइल इंटरनेट देने में दुनिया के सबसे आगे देशों में शामिल है. देशभर में बेहतरीन 5G कवरेज, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की रफ्तार ने क़तर को दूसरे स्थान तक पहुंचाया है. इस देश में इंटरनेट की स्पीड 508.49 एमबीपीएस है.

कुवैत

कुवैत मोबाइल इंटरनेट के मामले में क्षेत्रीय पावरहाउस बन चुका है. यहां की मजबूत 5G सर्विसेज़ ने स्ट्रीमिंग, गेमिंग और रोज़मर्रा की ऑनलाइन गतिविधियों को बेहद आसान बना दिया है. इंटरनेट स्पीड के मामले में तीसरे नंबर है. यहां की इंटरनेट स्पीड 411.75 Mbps

ब्राजील

ब्राजील ने 5G rollout में बड़ी प्रगति की है, खासकर अपने बड़े शहरों में. यही वजह है कि लैटिन अमेरिका में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट ब्राजील के पास है. इसकी तेजी से बढ़ती डिजिटल इकोनॉमी को भी तेज इंटरनेट से बड़ा फायदा हो रहा है. इस देश में इंटरनेट स्पीड 243.62 Mbps है.

बुल्गारिया

इस साल बुल्गारिया दो पायदान ऊपर उठा है. देश ने अपने 5G नेटवर्क और फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार अपग्रेड किया है. इसका नतीजा यह है कि मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में यह अब दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल है. इस देश में इंटरनेट स्पीड 229.49 Mbps है.

भारत का कौन-सा नंबर है?

Speedtest की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 129.74 Mbps है. यह स्पीड अभी टॉप देशों से काफी कम है. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि बीते कुछ महीनों में भारत की स्पीड में लगातार सुधार देखा गया है, जिसकी वजह 5G सर्विस का तेजी से विस्तार और नेटवर्क अपग्रेड है.

दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट स्पीड रिकॉर्ड

जापान के रिसर्चर्स ने एक प्रयोग में 1.02 Pbps (Petabits per second) की विश्व रिकॉर्ड स्पीड हासिल की है.
यह 1,800 किमी लंबे फाइबर-ऑप्टिक केबल पर लैब कंडीशन में हासिल किया गया है. यह स्पीड फिलहाल कमर्शियल उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह फ्यूचर की टेक्नोलॉजी की दिशा दिखाती है.

इसे भी पढ़ें- Gmail हैक होने पर ये 5 प्राइवेट डाटा हो सकते हैं चोरी, आज ही जानें बचाव के उपाय