IPO बाजार में हलचल, 2025 में 9 महीने में ₹81,000 करोड़ जुटाए, लिस्टिंग गेन हुआ आधा
2025 की पहली तीन तिमाहियों में भारत का आईपीओ बाजार तेजी से बढ़ा है. कुल 65 मुख्य बोर्ड आईपीओ ने पिछले साल से अधिक 80,904 करोड़ रुपये जुटाए. हालांकि, महंगे इश्यू होने के कारण निवेशकों का उत्साह कम हुआ और लिस्टिंग गेन घटे. वहीं, एसएमई सेगमेंट में निवेशकों का मजबूत भरोसा दिखा, जहां 183 कंपनियाँ लिस्ट हुईं.
2025 के पहले नौ महीनों में भारत का आईपीओ बाजार तेजी से बढ़ा है. कुल 65 मेंनबोर्ड कंपनियों छले साल से ज्यादा हैं. फंड जुटाने में 26.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 80,904 करोड़ रुपये इकट्ठे हुए. लेकिन इश्यू महंगे होने से निवेशकों का उत्साह कम हुआ है. ग्रे मार्केट प्रीमियम आधा रह गया और लिस्टिंग गेन भी घट गए.
मेनबोर्ड आईपीओ: कीमतें ऊंची, उत्साह कम
आईपीओ की औसत पी/ई वैल्यूएशन 33.33 गुना हो गई जो पिछले साल 33 गुना थी. प्रमोटर्स और बैंकरों ने इश्यू थोड़े महंगे रखे. इससे औसत ट प्रीमियम सिर्फ 10.8 फीसदी रह गया जो 2024 के शुरुआती 9 महीने आधा है. जीएमपी और लिस्टिंग में 2.8 फीसदी का अंतर रहा. लिस्टिंग डे पर औसत रिटर्न 11.44 फीसदी हुआ जो पिछले साल 31.07 फीसदी था. लाल निशान में बंद होने वाले आईपीओ 11 से बढ़कर 19 हो गए.
एसएमई आईपीओ: मजबूत प्रदर्शन और निवेशकों का भरोसा
एसएमई मार्केट में 183 कंपनियां लिस्ट हुईं और 8,620.5 करोड़ रुपये जुटाए. औसत इश्यू साइज 47 करोड़ रुपये रहा. लिस्टिंग गेन 13.1 फीसदी मिला. सब्सक्रिप्शन 105 गुना रहा जिसमें क्यूआईबी 57 गुना, एचएनआई 198 गुना और रिटेल 92 गुना था. छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बढ़ा है.
किस सेक्टर का रहा दबदबा
कैपिटल गुड्स सेक्टर में 43 एसएमई आईपीओ आए. इसके बाद सर्विसेज 20, कंस्ट्रक्शन 15, आईटी 14 और एफएमसीजी 14 रहे. महाराष्ट्र में 45, गुजरात में 40, नई दिल्ली में 20, पश्चिम बंगाल में 20 और उत्तर प्रदेश में 15 आईपीओ हुए. ये पांच राज्य कुल 77 फीसदी लिस्टिंग के लिए जिम्मेदार हैं.
वैश्विक तुलना
दुनिया में अमेरिका ने 53 अरब डॉलर जुटाए और आईपीओ में इस साल का अब तक का लीडर बना. लंदन स्टॉक एक्सचेंज सिर्फ 248 मिलियन डॉलर ही जुटा पाया जो 2006 के 51 अरब डॉलर से बहुत कम है. भारत का बाजार मजबूत दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Wakefit ने बढ़ाया IPO का इश्यू साइज, अब ₹468 करोड़ नहीं ₹1400 करोड़ जुटाएगी कंपनी, जानें क्या है प्लान
भारत की ग्रीन एनर्जी दौड़ तेज! सरकार Solar Energy IPO को लाने की कर रही तैयार; जानें कैसा है कंपनी का बिजनेस
IPO Next Week: अगले हफ्ते IPO बाजार में दस्तक देगी 2 कंपनी, PW समेत इन 7 कंपनियों की होगी लिस्टिंग, देखें लिस्ट
फर्राटे भरता GMP नहीं दिखाता लिस्टिंग की असली तस्वीर, जानें ग्रो से लेकर लेंसकार्ट तक कैसे हुए फेल
