केवल ₹10000 से निवेश शुरू! ICL Fincorp का नया NCD इश्यू दे रहा है 12.62% तक का रिटर्न
ICL Fincorp ने 12.62 फीसदी तक की यील्ड वाले नए NCD इश्यू की घोषणा की है. 17 से 28 नवंबर तक खुला रहने वाला यह ऑफर फ्लेक्सिबल टेन्योर, सुरक्षित स्ट्रक्चर और आसान एंट्री अमाउंट के साथ निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का मौका देता है.
तेजी से बदलते निवेश बाजार में सुरक्षित रिटर्न तलाशने वाले निवेशकों के लिए ICL Fincorp एक बार फिर नया अवसर लेकर आया है. कंपनी ने अपना नया Secured Redeemable Non-Convertible Debentures (NCDs) पब्लिक इश्यू लॉन्च कर दिया है, जो उन निवेशकों के लिए खास तौर पर आकर्षक है जो बेहतर ब्याज दर, सुरक्षित विकल्प और लचीले टेन्योर की तलाश में रहते हैं. पहले आए NCD इश्यू को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद कंपनी ने निवेशकों के भरोसे को मजबूती देते हुए यह नया ऑफर पेश किया है.
कब खुलेगा इश्यू और कितना मिलेगा रिटर्न?
नया NCD इश्यू 17 नवंबर 2025 को खुलेगा और 28 नवंबर 2025 तक निवेशक इसमें भाग ले सकेंगे. कंपनी इस बार 12.62 फीसदी तक की प्रभावी यील्ड दे रही है, जो मौजूदा बाजार माहौल में एक आकर्षक रिटर्न माना जा रहा है.
रेटिंग, निवेश राशि और टेन्योर विकल्प
ICL Fincorp का यह इश्यू CRISIL BBB-/Stable रेटिंग के साथ आता है. हर NCD का फेस वैल्यू 1000 रुपये रखा गया है, और न्यूनतम आवेदन राशि 10,000 रुपये है, जिससे छोटे और मध्यम निवेशकों के लिए भी इसमें शामिल होना आसान हो जाता है.
इस इश्यू में कुल 10 अलग-अलग विकल्प दिए गए हैं. निवेशक अपनी जरूरत के हिसाब से 13, 24, 36, 60 और 70 महीने के टेन्योर चुन सकते हैं. ब्याज भुगतान के लिए मंथली, एनुअल और क्यूम्युलेटिव, तीनों विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें ब्याज दरें 10.50 फीसदी से 12.62 फीसदी तक रहती हैं.
यह भी पढ़ें: Paytm का ₹69004 करोड़ का तगड़ा रेवेन्यू या Pine Labs की 14% की बंपर लिस्टिंग; कौन बन सकता है फिनटेक किंग?
निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है यह ऑफर?
कंपनी ने कहा है कि पिछले मौकों पर मिले बड़े समर्थन और विश्वास से उन्हें और मजबूत समाधानों की दिशा में काम करने की प्रेरणा मिली है. नया NCD इश्यू भी इसी भरोसे को आगे बढ़ाने का प्रयास है. कंपनी ने निवेशकों को अपने नजदीकी ICL Fincorp ब्रांच में जाकर अधिक जानकारी लेने और आवेदन डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट ( www.iclfincorp.com) पर विजिट करने की सलाह दी है. साथ ही आप इस ‘+91 85890 20137, +91 85890 20186’ नबंर पर कॉल कर के अन्य जानकारी ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Nasdaq के 4 दिग्गजों में बड़ा निवेश, Parag Parikh Flexi Cap Fund ने किया धमाका; ₹1.25 ट्रिलियन पहुंचा AUM
पिछले 6 महीनों में इन 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने किया शानदार प्रदर्शन, 16.77 प्रतिशत तक दिया रिटर्न, देखें लिस्ट
NFO Alert: ग्रो म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किए दो पैसिव फंड, कैपिटल मार्केट को करेंगे ट्रैक, 28 नवंबर तक मौका
एक्टिव बनाम पैसिव फंड: आखिर किसका परफॉर्मेंस बेहतर? कौन है रिटर्न का किंग
