Gmail हैक होने पर ये 5 प्राइवेट डाटा हो सकते हैं चोरी, आज ही जानें बचाव के उपाय
आज Gmail सिर्फ ईमेल नहीं, बल्कि हमारी पूरी डिजिटल पहचान बन चुका है. एक्सपर्ट्स चेतावनी देते हैं कि अगर यह अकाउंट हैक हो जाए, तो कोई भी हमारे ईमेल, लोकेशन हिस्ट्री, फोटो, ड्राइव की फाइलें, शॉपिंग और पेमेंट डिटेल्स तक पहुंच सकता है. इससे न केवल प्राइवेसी, बल्कि वित्तीय सुरक्षा भी गंभीर खतरे में पड़ सकती है.
Gmail अब सिर्फ एक ईमेल सर्विस नहीं, बल्कि यूजर्स की पूरी डिजिटल पहचान बन चुका है. साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर किसी हैकर के हाथ आपका Gmail अकाउंट लग जाए, तो वह न केवल आपके ईमेल्स बल्कि लोकेशन हिस्ट्री, फोटो, ड्राइव फाइल्स, कॉल डिटेल्स और ऑनलाइन शॉपिंग डेटा तक एक्सेस कर सकता है. इससे यूजर्स की प्राइवेसी पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.
लोकेशन ट्रैकिंग: हर कदम पर नजर
Google Maps की लोकेशन हिस्ट्री फीचर हर समय यूजर्स की लोकेशन ट्रैक करता रहता है. अगर अकाउंट हैक हो जाए, तो हैकर Google Location Timeline के जरिए सालों पुरानी हिस्ट्री देख सकता है. इसमें यह जानकारी शामिल होती है कि यूजर कब, कहां गया और कितनी देर रुका. इससे दैनिक गतिविधियों का पूरा खाका तैयार किया जा सकता है.
फोटो और ड्राइव फाइलें एक्सपोज
Gmail से लिंक्ड Google Photos और Google Drive में स्टोर पर्सनल फोटो, डॉक्यूमेंट्स और फाइलें हैकर के लिए आसान शिकार बन जाती हैं. ये फाइलें डाउनलोड या शेयर की जा सकती हैं, जिसका इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग या फ्रॉड में होता है. कई केसों में प्रोफेशनल सीक्रेट्स भी लीक हो चुके हैं.
पेमेंट और शॉपिंग डिटेल्स पर संकट
Gmail अकाउंट Google Pay, Amazon, Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स से जुड़ा होता है. हैकिंग से पर्चेज हिस्ट्री, कार्ड डिटेल्स, इनवॉइस और पेमेंट रसीदें एक्सेस हो सकती हैं. इससे यूजर्स के वित्तीय रिकॉर्ड का दुरुपयोग संभव है.
चैट्स, कॉल्स और थर्ड-पार्टी ऐप्स तक पहुंच
Android डिवाइस से सिंक होने के कारण कॉन्टैक्ट लिस्ट, कॉल लॉग और ऐप परमिशन हैकर के हाथ लग सकती हैं. कई थर्ड-पार्टी ऐप्स Gmail लॉगिन पर चलते हैं, जिससे सोशल मीडिया अकाउंट्स भी खतरे में पड़ जाते हैं. एक हैक से कई प्लेटफॉर्म्स प्रभावित हो सकते हैं.
बचाव के उपाय
- 2-Step Verification हमेशा ऑन रखें, ताकि लॉगिन पर OTP या अतिरिक्त प्रमाणीकरण जरूरी हो.
- अनजान लिंक्स या ईमेल अटैचमेंट्स पर क्लिक करने से बचें.
- पासवर्ड मजबूत, यूनिक रखें और नियमित रूप से बदलते रहें.
- Gmail की Recent Security Activity नियमित चेक करें, ताकि संदिग्ध लॉगिन का पता चल सके.
Latest Stories
एक दिन में ₹21000 का निवेश बनेगा ₹55000! निर्मला सीतारमण के नाम से वायरल इस दावे का क्या है सच?
OpenAI ने ChatGpt में ग्रुप चैट के लिए लॉन्च किया पायलट प्रोजेक्ट, ट्रिप प्लान करने से लेकर AI सुलझाएगा विवाद!
Apple का बड़ा फैसला, एडवांस्ड Siri लॉन्च से पहले सख्त किए प्राइवेसी नियम; ऐप डेवलपर्स के लिए बदला गाइडलाइन
सरकार ने नोटिफाई किया डेटा प्रोटेक्शन रूल 2025, 12 से 18 महीनों में लागू होंगे नए नियम; डेटा लीक रोकने के लिए बनेगा बोर्ड
