30 नवंबर से SBI बंद कर देगा यह सुविधा, बिना बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन के नहीं भेज पाएंगे पैसे, जानें क्या बचेंगे ऑप्शन

एसबीआई 30 नवंबर 2025 से अपनी लोकप्रिय सेवा mCASH को बंद कर रहा है. अब ग्राहक बिना बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन के पैसे नहीं भेज सकेंगे. बैंक ने सभी उपयोगकर्ताओं को UPI, IMPS, NEFT और RTGS जैसे सुरक्षित डिजिटल विकल्प अपनाने की सलाह दी है, क्योंकि यही भविष्य में थर्ड-पार्टी ट्रांसफर का माध्यम होंगे.

SBI mCASH Image Credit: Mike Kemp/In Pictures via Getty Images

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी लोकप्रिय सेवा mCASH को बंद करने की घोषणा की है. बैंक के अनुसार, 30 नवंबर 2025 के बाद OnlineSBI और YONO Lite पर mCASH का उपयोग पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. इसका मतलब है कि ग्राहक अब इस सेवा के माध्यम से बिना बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन के पैसे नहीं भेज सकेंगे और न ही mCASH लिंक या ऐप के जरिए भेजी गई राशि को क्लेम कर पाएंगे. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जारी सूचना में ग्राहकों को सलाह दी है कि वे भविष्य में सभी थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शंस के लिए UPI, IMPS, NEFT और RTGS जैसे व्यापक और सुरक्षित डिजिटल भुगतान तरीकों का उपयोग करें.

क्या है mCASH सेवा

mCASH SBI की एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से किसी भी SBI इंटरनेट बैंकिंग उपयोगकर्ता द्वारा किसी अन्य के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से राशि भेजी जा सकती है. प्राप्तकर्ता किसी भी बैंक खाते का उपयोग करके SBI mCASH ऐप या दिए गए सुरक्षित लिंक के जरिए पैसे क्लेम कर सकता है. क्लेम करने के लिए प्राप्तकर्ता को SMS या ईमेल के माध्यम से भेजा गया 8 अंकों का पासकोड दर्ज करना होता है.

mCASH सेवा बंद होने के बाद कैसे भेज सकेंगे पैसे

mCASH सेवा के बंद होने के बाद अब ग्राहक UPI बेस्ड पेमेंट सिस्टम का उपयोग कर आसानी से पैसा भेज सकेंगे. SBI का BHIM SBI Pay ऐप सभी UPI पार्टनर बैंकों के ग्राहकों को पैसे भेजने, प्राप्त करने, बिल भुगतान, रिचार्ज और ऑनलाइन खरीदारी जैसे कार्यों की सुविधा देता है. UPI के माध्यम से भुगतान करने के लिए उपयोगकर्ता को ऐप में लॉगिन करना होगा, फिर ‘Pay’ विकल्प चुनकर VPA, अकाउंट नंबर-IFSC या QR कोड में से किसी भी माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. भुगतान को अधिकृत करने के लिए उपयोगकर्ता को अपना UPI PIN दर्ज करना होता है.

30 नवंबर के बाद क्या विकल्प रहेंगे मौजूद

एसबीआई ने चार मुख्य विकल्प बताये हैं.

विकल्पक्या है?कब इस्तेमाल करें?
UPIमोबाइल से तुरंत पैसे भेजें (VPA, QR, नंबर से)रोजाना, छोटे-बड़े सभी ट्रांसफर
IMPSतुरंत ट्रांसफर, 24×7₹2 लाख तक तुरंत जरूरत
NEFTबैच में ट्रांसफर, RBI टाइमिंगमध्यम राशि, सुबह 8 से शाम 7 बजे
RTGSबड़े ट्रांसफर (₹2 लाख से ऊपर)हाई वैल्यू पेमेंट