Jio का बड़ा ऐलान, 5G यूजर्स को 18 महीने तक फ्री मिलेगा Gemini 3 Pro प्लान, जानें कैसे करें एक्टिवेट
Jio ने सभी 5G यूजर्स को 18 महीनों के लिए Google Gemini 3 Pro प्लान फ्री देने का एलान किया है. 35,100 रुपये की यह सुविधा MyJio ऐप में एक टैप पर उपलब्ध होगी. पहले सिर्फ यंग यूजर्स तक सीमित यह ऑफर अब पूरे 5G बेस को मिलेगा. Google ने भी Gemini 3 को ग्लोबली लॉन्च कर इसे सबसे एडवांस रीजनिंग मॉडल बताया है.
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपनी सभी Unlimited 5G यूजर्स को अब 18 महीनों के लिए Google Gemini Pro Plan बिल्कुल फ्री देने का ऐलान किया है. कंपनी ने इस ऑफर में Google के लेटेस्ट Gemini 3 मॉडल को शामिल कर किया है, जिसकी कीमत 18 महीनों के लिए करीब 35,100 रुपये बैठती है. पहले यह लाभ सिर्फ यंग यूजर्स तक सीमित था, लेकिन अब पूरा 5G यूजर बेस इसका फायदा ले पाएगा. Jio ने ऑफर का ऐलान करते हुए कहा कि यह कदम भारत में एडवांस AI तक पहुंच बढ़ाने की उसकी रणनीति का हिस्सा है. यह घोषणा उसी दिन हुई जब Google ने दुनियाभर में जेमिनी 3 मॉडल रोलआउट किया है.
कौन उठा सकता है फायदा
अगर आपके पास Jio का कोई भी Unlimited 5G प्लान वाला SIM है, तो आप तुरंत MyJio ऐप में जाकर Gemini Pro प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं. किसी अतिरिक्त चार्ज की जरूरत नहीं है. Jio के नए अपडेट में दो बड़े बदलाव जोड़े गए हैं, पहला यह कि ऑफर का दायरा अब सभी 5G यूजर्स तक बढ़ा दिया गया है. दूसरा, इसमें Google Gemini 3 का इंटीग्रेशन किया गया है. यह ऑफर 19 नवंबर, 2025 से शुरू हो गया है.
कैसे करें एक्टिवेट
यूजर को सिर्फ MyJio ऐप में जाकर ‘Claim Now’ टैप करना है. पूरा प्रोसेस कुछ ही सेकंड में पूरा हो जाता है.
- MyJio ऐप खोलें
- होमपेज पर ‘Early Access’ या ‘Claim Now’ बैनर पर टैप करें
- ब्राउजर विंडो में ऑफर डिटेल्स दिखेंगी
- नीचे स्क्रोल कर ‘Agree’ दबाएं
- एक्टिवेशन के बाद Gemini ऐप खोलकर Pro प्लान स्टेटस चेक करें
AGI की दिशा में सबसे बड़ा लॉन्च
Google ने Gemini 3 को Search, AI Studio और Gemini ऐप पर ग्लोबली लॉन्च किया है. CEO सुंदर पिचाई ने बताया कि दो साल पहले लॉन्च हुए Gemini के आज 65 करोड़ मंथली यूजर्स और 1.3 करोड़ डेवलपर्स हैं. नया मॉडल रीजनिंग, मल्टी मॉडल अंडरस्टैंडिंग और एजेंटिक कैपेबिलिटीज में पिछले वर्जन से काफी आगे है.
सबसे स्मार्ट मॉडल
Google DeepMind के CTO Koray Kavukcuoglu ने Gemini 3 को अब तक का सबसे स्मार्ट मॉडल बताया, खासकर मल्टी मॉडल अंडरस्टैंडिंग और वाइब कोडिंग के मामले में. Google ने कहा कि भारत में Gemini की ग्रोथ बहुत तेज है, खासकर Jio की वजह से स्टूडेंट्स में इसकी पहुंच और बढ़ी है.
Gemini 3 की प्रमुख क्षमताएं
कंपनी के मुताबिक Gemini 3 ने Humanity’s Last Exam में 37.5% स्कोर किया, जिसे रीजनिंंग की सबसे कठिन टेस्ट कैटेगरी माना जाता है. मॉडल को AI Studio, Vertex AI, Antigravity, Cursor और अन्य कोडिंग टूल्स में भी ट्राई किया जा सकता है.