मेटा की नई टेक्नोलॉजी का जलवा, यह चश्मा पहन स्कैन कर सकेंगे पूरी दुनिया

मेटा ने ऑरियन AR ग्लासेज का पहला प्रोटोटाइप लॉन्च किया. यह टेक्नोलॉजी कई मामलों में अहम है. ग्लासेज आवाज, कलाई-आधारित इंटरफेस और हैंड ट्रैकिंग के जरिए इंटरैक्शन की सुविधा देंगे.

मेटा की नई टेक्नोलॉजी का जलवा, यह चश्मा पहन कर स्कैन कर सकेंगे पूरी दुनिया Image Credit: Andrej Sokolow/picture alliance via Getty Images

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने बुधवार को एक ऐसे चश्में को दुनिया के सामने लॉन्च किया जिसे पहन कर आप QR कोड, लाइव ट्रांसलेशन और फिटनेस चेक कर सकते हैं.

हर साल आयोजित होने वाले अपने मेटा कनेक्ट कॉन्फ्रेंस (META Connect Conference) में ऑरियन ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ग्लासेज का पहला फंक्सनल प्रोटोटाइप लॉन्च किया. इस अवसर पर मेटा ने भविष्य में वर्चुअल और फिजिकल दुनिया को जोड़ने वाले नए प्रोडक्ट्स की योजनाओं का भी खुलासा किया. घोषणा के दौरान जुकरबर्ग ने ऑरियन का सीधा डेमो देने के बजाय एक वीडियो दिखाया जिसमें यूजर्स की प्रतिक्रिया दिखाई गई. वीडियो में कुछ टेक्स्ट मैसेज और ग्राफिक्स दिखाए दिए.

2027 तक यूजर्स खरीद सकेंगे AR ग्लासेज

जुकरबर्ग ने कहा, “फिलहाल, मैं सोचता हूं कि ऑरियन (Orion AR Glasses) को एक टाइम मशीन की तरह देखा जाना चाहिए. ये ग्लासेज शानदार हैं और एक ऐसे भविष्य की झलक हैं जो काफी रोमांचक होने वाला है.” जानकारी के मुताबिक मेटा का इरादा 2027 तक यूजर्स के लिए अपने पहले AR ग्लासेज पेश करने का है.

मेटा ने कनेक्ट 2024 में नए क्वेस्ट मिक्स्ड-रियलिटी हेडसेट और अपने प्लेटफॉर्म्स के लिए नए AI चैटबॉट फीचर्स को भी लॉन्च किया. बुधवार को मेटा के शेयर 0.9% बढ़कर $568.31 पर बंद हुए जो रिकॉर्ड हाई था.

ऑरियन एआर ग्लासेज की खासियत

ऑरियन ग्लासेज मैग्नीशियम अलॉय से बने हैं और इन्हें मेटा के विशेष रूप से तैयार किए गए सिलिकॉन से संचालित किया गया है. इन ग्लासेज के जरिए यूजर्स आवाज, कलाई पर आधारित न्यूरल इंटरफेस और हैंड ट्रैकिंग के जरिए इंटरैक्ट कर सकते हैं. जुकरबर्ग ने कहा कि इसे ग्राहकों तक पहुंचाने से पहले, मेटा इसे और किफायती, पतला और छोटा बनाने पर काम करेगा.

बड़ी टेक कंपनियां वर्षों से AR डिवाइस बना रही हैं, लेकिन अभी तक कोई बड़ा हिट नहीं हुआ है. मेटा के लिए भी प्रोडक्ट को समय पर लॉन्च करना चुनौतीपूर्ण रहा है. मेटा का लक्ष्य AR और VR प्रोडक्ट को सभी के लिए सुलभ और सस्ता बनाना है, लेकिन लोग अभी भी AI को लेकर थोड़े सतर्क हैं.

ग्लासेज में होगा लाइव ट्रांसलेशन

मेटा ने अपने रे-बैन स्मार्ट ग्लासेज में भी AI अपडेट्स की घोषणा की, जो यूजर्स को QR कोड पढ़ने और स्पॉटीफाई से म्यूजिक स्ट्रीम करने जैसी चीजें करने में सक्षम बनाएंगे. इसके अलावा, इस साल के अंत तक वीडियो बनाने और अंग्रेजी से फ्रेंच, इटैलियन या स्पैनिश में रियल-टाइम अनुवाद की सुविधा भी जोड़ी जाएगी.

इस फीचर को लाइव प्रसेंट करते हुए जुकरबर्ग ने मेक्सिको के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर ब्रैंडन मोरेनो के साथ बातचीत की, जिसमें ग्लासेज ने इंग्लिश से स्पैनिश और स्पैनिश से इंग्लिश अनुवाद किया.

मेटा का यह कदम दिखाता है कि कंपनी भविष्य की तकनीकों में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहती है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि ये ग्लासेज यूजर्स के बीच कितना लोकप्रिय होते हैं.