Motorola Edge 60 Fusion vs Nothing Phone 3a: बैटरी और परफॉर्मेंस में किसमें है दम, कैमरा के मामले में कौन है आगे
Moto Edge 60 Fusion का प्रीमियम डिजाइन और बड़ी बैटरी इसे खास बनाते हैं, वहीं Nothing Phone 3a AI फीचर्स और गेमिंग के लिए बेहतरीन है. इस कम्पलीट कंपैरिजन गाइड में दोनों स्मार्टफोन्स के सभी प्रमुख पहलुओं को विस्तार से बताया गया है ताकि आप खरीदारी से पहले सही फैसला ले सकें.
Motorola Edge 60 Fusion vs Nothing Phone 3a: बाजार में 25,000 रुपयों के अंदर कई बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, लेकिन ग्राहकों की अपनी-अपनी पसंद होती है. कोई ग्राहक बेहतर परफॉर्मेंस चाहता है, तो किसी को बढ़िया कैमरे की तलाश होती है या फिर लंबे समय तक चलने वाली बैटरी की मांग रहती है. आज हम दो दमदार स्मार्टफोन की तुलना करने जा रहे हैं जो 25,000 रुपयों के अंदर शानदार डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं. इनमें शामिल हैं Motorola Edge 60 Fusion और Nothing Phone 3a. दोनों की अलग-अलग खूबियां हैं, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनों की टक्कर में कौन जीतता है.
सॉफ्टवेयर और UI
अगर सॉफ्टवेयर की बात करें, तो दोनों ही फोन शानदार हैं. Motorola का UI बहुत स्मूद है और यह स्टॉक Android का अनुभव देता है. वहीं, Nothing OS बेहतरीन फीचर्स के साथ कस्टमाइजेशन और Glyph इंटरफेस का शानदार एक्सपीरियंस देता है.
Nothing Phone 3a में शानदार AI features हैं जो आपकी निजी डायरी का काम करेंगे. इसके Essential Space का उपयोग करके आप Screenshot और Voice Note को AI की मदद से ऑर्गनाइज कर सकते हैं. वहीं, Moto AI आपको Notification Summarize और फोटो के लिए Generative AI जैसे फीचर्स प्रदान करता है.
डिजाइन
Motorola Edge 60 Fusion के पीछे फॉक्स लेदर का उपयोग किया गया है जो शानदार फील देता है. कर्व्ड एजेस के कारण इसकी पकड़ काफी अच्छी बनती है. हल्के वजन के कारण यह डिजाइन के मामले में Nothing Phone 3a को पीछे छोड़ देता है.
Motorola Edge 60 Fusion में IP69 Rating और Gorilla Glass 7i Protection दिया गया है, जबकि Nothing Phone 3a में IP64 Rating और Panda Glass मौजूद है. इस लिहाज से Edge 60 Fusion आगे है.
डिस्प्ले
Nothing Phone 3a में 6.77-इंच की फ्लैट AMOLED स्क्रीन है, जबकि Edge 60 Fusion में 6.67-इंच की कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है. दोनों ही फोन 120Hz Refresh Rate और HDR10+ सपोर्ट के साथ आते हैं. कर्व्ड स्क्रीन के कारण Edge 60 Fusion यहां भी बढ़त बनाता है.
यह भी पढ़ें: Samsung से Motorola और OnePlus तक: इस हफ्ते लॉन्च हुए ये 7 जबरदस्त स्मार्टफोन्स और गैजेट्स
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में Nothing Phone 3a थोड़ा आगे है. यह AnTuTu स्कोर और Geekbench टेस्ट में Edge 60 Fusion को पछाड़ देता है और BGMI में 90fps सपोर्ट करता है.
कैमरा
दोनों फोन शानदार कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. Motorola Edge 60 Fusion में 50-Megapixel मेन सेंसर और 13-Megapixel अल्ट्रावाइड लेंस है. वहीं, Nothing Phone 3a में 50-Megapixel मेन, 50-Megapixel टेलीफोटो और 8-Megapixel अल्ट्रावाइड कैमरा सेटअप दिया गया है.
दिन में ली गई तस्वीरों में Edge 60 Fusion बेहतर प्रदर्शन करता है, जबकि लो-लाइट और HDR में Nothing Phone 3a ज्यादा अच्छा रिजल्ट देता है. लो-लाइट में यह अधिक डिटेल और क्रिस्प फोटो प्रदान करता है.
बैटरी
Nothing Phone 3a में 5000mAh की बैटरी है, जबकि Edge 60 Fusion में अधिक बड़ी 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो इसे बैटरी के मामले में आगे रखती है.