Samsung से Motorola और OnePlus तक: इस हफ्ते लॉन्च हुए ये 7 जबरदस्त स्मार्टफोन्स और गैजेट्स
इस हफ्ते कई नए स्मार्टफोन्स और गैजेट्स लॉन्च हुए हैं या होने वाले हैं. Motorola ने अपना पहला टैबलेट Pad 60 Pro और लैपटॉप Book 60 लॉन्च किया है. सैमसंग ने स्मार्टफोन, OnePlus नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जबकि Nord CE 5 भी जल्द लॉन्च हो सकता है. Redmi A5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है...

Upcoming Mobiles: इस हफ्ते टेक की दुनिया में धमाल मचाने के लिए कई बड़े स्मार्टफोन्स और गैजेट्स लॉन्च हुए हैं या फिर होने वाले हैं. Samsung से लेकर Xiaomi और OnePlus से लेकर Motorola तक. यही नहीं कुछ कंपनियों के नए टैबलेट और लैपटॉप भी आ चुके हैं. मोटोरोला का तो पहला टैबलेट और लैपटॉप लॉन्च हुआ है. चलिए इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं.
Motorola Pad 60 Pro टैबलेट और Book 60 लैपटॉप
Motorola ने इंडिया में अपना पहला टैबलेट Pad 60 Pro और लैपटॉप Book 60 लॉन्च किया है. पहले खबरें थीं कि ये Edge 60 Stylus के साथ लॉन्च होंगे. Motorola Pad 60 Pro और Book 60 के पेज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गए हैं.
इसके अलावा, Lenovo की कंपनी Motorola 24 अप्रैल को अपनी Razr 60 सीरीज भी लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में दो फोन हो सकते हैं- Razr 60 और Razr 60 Ultra. Razr 60 सीरीज के अलावा, Motorola अपनी Edge 60 सीरीज के नए स्मार्टफोन भी लाने वाला है, जिसमें Edge 60 और Edge 60 Pro मॉडल हो सकते हैं.
Samsung Galaxy M56 5G
Samsung ने 17 अप्रैल को इंडिया में अपना Galaxy M56 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये फोन दिखने में काफी अच्छा है और कंपनी कह रही है कि ये अपनी कैटेगरी में सबसे पतला है. इसमें कैमरा भी बढ़िया है और AMOLED डिस्प्ले तो कमाल का है, यही इसकी खास बातें हैं. Samsung ने बताया कि इस फोन का डिस्प्ले बहुत ही शानदार और ब्राइट है.
OnePlus 13T
OnePlus 24 अप्रैल को चीन में अपना नया स्मार्टफोन 13T लॉन्च करने वाला है. OnePlus ने सोशल मीडिया पर इसका टीजर भी दिखाया है जिसमें फोन के कलर ऑप्शन्स, डिस्प्ले, फिनिश और बटन की जगह दिखाई गई है. फोन का डिजाइन अलग-अलग एंगल से दिख रहा है. इसमें एक नया कैमरा डिजाइन दिख रहा है जिसमें फ्लैश है और पीछे दो कैमरे लगे हुए हैं.
OnePlus Nord CE 5
इसके अलावा OnePlus भी अपना नया स्मार्टफोन Nord CE 5 लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर होगा, 8GB रैम होगी और 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है. इसमें 6.7 इंच की सीधी OLED स्क्रीन हो सकती है और बैटरी भी काफी बड़ी, 7100mAh की हो सकती है, जो कि पिछले मॉडल Nord CE 4 की 5,500mAh बैटरी से काफी ज्यादा है.
Xiaomi Redmi A5
Xiaomi ने 16 अप्रैल को इंडिया में अपना सस्ता स्मार्टफोन Redmi A5 लॉन्च कर दिया है. इसमें 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है मतलब स्क्रीन काफी स्मूथ चलेगी. ये फोन UNISOC T7250 प्रोसेसर से चलेगा. Redmi A5 के दो मॉडल हैं- 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला मॉडल जो 6,499 का है और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 7,499 का है.
यह भी पढ़ें: Android 16 का Beta 4 हुआ रिलीज, Xiaomi-OnePlus सहित ये फोन करेंगे सपोर्ट; जानें क्या है नया
Realme 14T स्मार्टफोन
Realme भी इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन 14T लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो उसकी 14 सीरीज का हिस्सा होगा. कहा जा रहा है कि इस फोन में 6.6 इंच का HD+ AMOLED स्क्रीन होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz होगा, 6,000mAh की बैटरी होगी और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर होगा.
Latest Stories

1 टन, 1.5 टन और 2 टन के AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनलों की होगी जरूरत

साइबर अपराधियों के निशाने पर धार्मिक यात्री, ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ऐसे कर रहे हैं खेल

Whatsapp लाया एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी Chats का मिसयूज
