Android 16 का Beta 4 हुआ रिलीज, Xiaomi-OnePlus सहित ये फोन करेंगे सपोर्ट; जानें क्या है नया

दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने एंड्रॉयड 16 का बीटा 4 वर्जन रिलीज कर दिया है. इसमें गूगल पिक्सल सहित कई दूसरे फोन ब्रांड भी शामिल हैं जिनपर नया अपडेट सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही कंपनी ने कई नए फीचर्स को भी रोल आउट किया है. अभी चेक करें.

एंड्रॉयड 16 का बीटा 4 Image Credit: @Tv9

Android 16 Beta 4 release: टेक को लेकर उत्साहित रहने वाले लोगों के लिए काफी जरूरी खबर आई है. दरअसल गूगल ने एंड्रॉयड 16 का बीटा 4 को रोल आउट कर दिया है. इसमें पिक्सल के अलावा कई दूसरे ब्रांड का नाम शामिल है जो इस अपडेट के लिए कंपैटिबल हैं. हाल में रोल आउट हुए एंड्रॉयड 16 के 4 बीटा में इंटरफेस में बेहतरी के साथ कई नए फीचर्स और बग्स को भी फिक्स किया गया है. इसको लेकर गूगल ने कंपैटिबल डिवाइस की सूची भी जारी की है साथ ही यह भी बताया कि एंड्रॉयड 16 का आखिरी बीटा वर्जन है. इसके बाद एंड्रॉयड 16 को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया जाएगा. इसके बाद कंपनी, एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) में इसका ऑफिशियल रिलीज अगले महीने गूगल I/O कॉन्फ्रेंस में कर देगी.

एंड्रॉयड 16 के बीटा 4 के लिए कौन से डिवाइस है एलिजिबल

गूगल ने बताया है कि Google Pixel के कुछ डिवाइस इस अपडेट के लिए एलिजिबल होंगे. इसमें हालिया लॉन्च हुए Pixel 9a भी शामिल है. इससे इतर, कंपनी ने दूसरे ब्रांड के फोन की सूची भी जारी की है जो इस अपडेट के लिए एलिजिबल हैं.

  • Oppo
  • OnePlus
  • Realme
  • Vivo
  • iQOO
  • Xiaomi
  • HONOR
  • Lenovo
  • SHARP

क्या है एंड्रॉयड 16 के बीटा 4 में नया?

  • Always-on Display (AOD) क्लॉक फीचर में अब कई कलर ऑप्शन के साथ पर्सनलाइज्ड का विकल्प भी मिलेगा.
  • किसी एप्लीकेशन के आइकन पर लंबे समय तक दबाए रखने से स्क्रीनशॉट का ऑप्शन आ जाएगा.
  • बैटरी सेटिंग में मौजूद बैटरी हेल्थ के ऑप्शन को हटा दिया गया है.
  • पिक्सल डिवाइस पर Themed icons को बीटा टेस्टिंग में शामिल किया गया है.
  • लॉक स्क्रीन में मीडिया प्लेयर के आर्टवर्क में अब डार्कर थीम को भी जगह दी गई है.
  • इससे इतर, कई दूसरे इश्यू को भी हल किया गया है.

कई बग्स हुए फिक्स

  • कुछ डिवाइस में बैटरी ड्रेनिंग की परेशानी हुआ करती थी, उसे ठीक किया गया है.
  • स्क्रीन सेवर शुरू नहीं होने वाले इश्यू को रिसॉल्व किया गया है.
  • इनकमिंग कॉल, स्क्रीन मैग्निफिकेशन के कारण डिवाइस के री-स्टार्ट हो जाने वाले बग को भी फिक्स किया गया है.