Moto G86 Power 5G भारत में लॉन्च, बजट में मिला पावरहाउस परफॉर्मेंस; जानें कब मिलेगा खरीदने का मौका
Motorola ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G86 Power 5G लॉन्च कर दिया है. इसमें 6,720mAh की बड़ी बैटरी, 50MP सोनी कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट है. इसकी बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी. यह IP68/69 रेटिंग, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और 5G सपोर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है.
Moto G86 Power 5G: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मोटोरोला ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने आज भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G86 Power 5G लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस में लंबी बैटरी लाइफ, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और मल्टीमीडिया परफॉर्मेंस पर फोकस देखने को मिलता है. इसमें 6,720mAh की बड़ी बैटरी, 50MP सोनी LYTIA-600 कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दिया गया है, जो इसे बजट 5G सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनाता है.
क्या है कीमत
Moto G86 Power 5G की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट के लिए है. यह तीन पैंटोन-सर्टिफाइड रंगों में आएगा, जिनमें कॉस्मिक स्काई, गोल्डन साइप्रस और स्पेलबाउंड शामिल हैं. इसकी बिक्री 6 अगस्त से मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. कंपनी ने अभी तक लॉन्च ऑफर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन डिस्काउंट या बैंक कैशबैक ऑफर की उम्मीद की जा रही है.
Moto G86 Power 5G के मुख्य फीचर्स
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6,720mAh की बड़ी बैटरी है, जो सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरियों में से एक है. मोटोरोला का दावा है कि यह कई दिनों तक चलने वाली बैटरी लाइफ देगा. इसमें 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है.
साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन और SGS सर्टिफिकेशन भी है. इस डिवाइस में 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा परफॉर्मेंस देगा. इस फोन को IP68 और IP69 रेटिंग तथा
MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है. इस फोन में Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है.
यह भी पढ़ें: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर ठगी, APK से चल रहा है खेल, कोई मैसेज आए तो पहले ये करें चेक
कैमरा सेटअप
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें 50MP सोनी LYTIA-600 प्राइमरी सेंसर (हाई-क्वालिटी फोटो के लिए), 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस (मैक्रो सपोर्ट के साथ), 3-इन-1 फ्लिकर सेंसर (लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए) और 32MP फ्रंट कैमरा (सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए) दिया गया है.