Microsoft का खुलासा, इंसानों की जगह ले रहा AI, 40 करियर ऑप्शन होंगे खत्म, जानें आपकी जॉब कितनी सेफ?

AI की वजह से इंसानों की नौकरियां जाना भविष्य की बात नहीं है. बल्कि, पिछले कई वर्षों से से यह लगातार हो रहा है. Microsoft की एक रिसर्च में ऐसे 40 करियर ऑप्शन के बारे में बताया गया है, जो जल्द ही पूरी तरह खत्म हो जाएंगे और जहां इंसानों को पूरी तरह AI से रिप्लेस कर दिया जाएगा. जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी नौकरियां शामिल हैं और कौनसी नौकरियों पर AI का असर सबसे कम पड़ने वाला है.

हाई टेक नौकरियों में इंसानों की जगह ले सकता है एजेंट एआई Image Credit: Andriy Onufriyenko/Moment/Getty Images

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जॉब्स पर असर लगातार देखने को मिल रहा है. Microsoft Research के एक नए अध्ययन “Working with AI: Measuring the Occupational Implications of Generative AI” में सामने आया है 40 ऐसे करियर ऑप्शन हैं, जहां AI इंसानों को पूरी तरह रिप्लेस करने को तैयार है. इस रिसर्च में बताया गया है कि जनरेटिव AI तेजी से वर्कप्लेस की स्थिति और प्रकृति को बदल रहा है.

कैसे किया अध्ययन?

माइक्रोसॉफ्ट के रिसर्चरों ने 2,00,000 बिंग Copilot वार्तालापों का गहन विश्लेषण किया. इसके आधार पर यह आकलन किया कि गया AI किन गतिविधियों में सबसे ज्यादा मदद करता है और किन करियर ऑप्शन पर इसका सबसे अधिक असर पड़ेगा.

‘नॉलेज वर्कर्स’ पर लटकी तलवार

अध्ययन के मुताबिक AI का सबसे ज्यादा असर कंप्यूटर, गणित, ऑफिस व प्रशासनिक सपोर्ट, सेल्स, फाइनेंस, सोशल सर्विस और शिक्षा क्षेत्र में काम करने वालो पर पड़ रहा है. इन पेशों में AI का Applicability Score सबसे ज्यादा है. क्योंकि इनके काम में सूचनाओं को जुटाना, लिखना और संवाद जैसी गतिविधियां शामिल हैं, जिन्हें AI बहुत कुशलता से करने में सक्षम है.

कैसे की प्रभावित होने वाली जॉब्स की पहचान?

रिसर्च रिपोर्ट में AI से प्रभावित होने वाली नौकरियों की दो आधारों पर पहचान की गई. जहां, यूजर का गोल जानकारी या निर्देश होता है, तो वहां AI से इंसानों को रिप्लेस कर सकता है. वहीं, जब यूजर का गोल कोई एक्शन होता है, तो इस तरह के काम अब भी इंसानों के हाथों में ही रहने वाले हैं. इस तरह AI मुख्य रूप से कोच, सलाहकार या शिक्षक की तरह काम करता है.

नौकरियां जाएंगी या बदलेंगी?

रिपोर्ट में कहा गया है कि AI का उपयोग यह नहीं दर्शाता कि सभी काम ऑटोमेटिक हो जाएंगे. असल में इससे बहुत से काम ऐसे हैं, जहां इसानों की कार्यकुशलता बढ़ जाएगी. हालांकि, कुछ काम ऐसे होंगे, जहां इंसानों को पूरी तरह AI से रिप्लेस भी किया जा सकता है. हालांकि, शोधकर्ताओं का मानना है कि AI की वजह से नौकरियों के खत्म होने के बजाय उनमें बदलाव ज्यादा होंगे. इसके अलावा कुछ काम के नए अवसर भी पैदा हो सकते हैं.

ये जॉब होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित

Microsoft Research के अध्ययन के मुताबिक AI सबसे ज्यादा उन पेशों को प्रभावित करेगा जिनमें सूचनाएं जुटाना, लिखना, संवाद, रिपोर्टिंग और रचनात्मक लेखन शामिल है. इस लिहाज से देखा जाए, तो Translators और Interpreters के काम में Applicability Score स्कोर 98% है. यानी यह काम AI की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला है. इसके अलावा हिस्टोरियन, लेखक, पत्रकार, प्रूफरीडर, एडिटर, PR प्रॉफेशनल, कस्टमर सर्विस, टिकट एजेंट, टेलीफॉन ऑपरेटर, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, टेक्निकल राइटर, मैथमेटिशियन, डाटा साइंटिस्ट जैसे जॉब सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. नीचें देखें पूरी लिस्ट.

नौकरीस्कोर
दुभाषिए और अनुवादक0.49
इतिहासकार0.48
यात्री परिचारक0.47
सेवाओं के विक्रय प्रतिनिधि0.46
लेखक और लेखिकाएँ0.45
ग्राहक सेवा प्रतिनिधि0.44
सीएनसी टूल प्रोग्रामर0.44
टेलीफ़ोन ऑपरेटर0.42
टिकट एजेंट और यात्रा क्लर्क0.41
प्रसारण उद्घोषक और रेडियो डीजे0.41
ब्रोकरेज क्लर्क0.41
कृषि और गृह प्रबंधन शिक्षक0.41
टेलीमार्केटर0.4
कंसीयर्ज0.4
राजनीति वैज्ञानिक0.39
समाचार विश्लेषक, रिपोर्टर, पत्रकार0.39
गणितज्ञ0.39
तकनीकी लेखक0.38
प्रूफ़रीडर और कॉपी मार्कर0.38
मेजबान और परिचारिकाएँ0.37
संपादक0.37
व्यावसायिक शिक्षक, उच्चतर माध्यमिक0.37
जनसंपर्क विशेषज्ञ0.36
प्रदर्शनकारी और उत्पाद प्रमोटर0.36
विज्ञापन विक्रय एजेंट0.36
नए लेखा क्लर्क0.36
सांख्यिकीय सहायक0.36
काउंटर और रेंटल क्लर्क0.36
डेटा वैज्ञानिक0.36
व्यक्तिगत वित्तीय सलाहकार0.35
पुरालेखपाल0.35
अर्थशास्त्र शिक्षक, उच्चतर माध्यमिक0.35
वेब डेवलपर0.35
प्रबंधन विश्लेषक0.35
भूगोलवेत्ता0.35
मॉडल0.35
बाज़ार अनुसंधान विश्लेषक0.35
सार्वजनिक सुरक्षा दूरसंचारकर्ता0.35
स्विचबोर्ड संचालक0.35
पुस्तकालय विज्ञान शिक्षक, उच्चतर माध्यमिक0.34

इन जॉब्स पर होगा सबसे कम असर

रिपोर्ट में उन पेशों और नौकरियों के बारे में भी बताया गया है, जिनपर AI का सबसे कम असर होने वाला है. ये ज्यादातर पेशे ऐसे हैं, जिनमें शारीरिक श्रम, मैन्युअल कंट्रोल और ह्यूमन इंटरफेस की जरूरत होती है. ऐसे सुरक्षित प्रशिक्षित पेशों में नर्सिंग असिस्टेंट, मसाज थैरेपिस्ट, मेड, हाउसकीपिंग स्टाफ, हैवी मशीन ऑपरेटर जैसे काम हैं. AI से प्रभावित नहीं होने वाले पेशों की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है.

नौकरीस्कोर
ड्रेज ऑपरेटर0
पुल और लॉक टेंडर0
जल उपचार संयंत्र और प्रणाली ऑपरेटर0
फाउंड्री मोल्ड और कोरमेकर0
रेल-ट्रैक बिछाने और रखरखाव उपकरण ऑपरेटर0
पाइल ड्राइवर ऑपरेटर0
फ़्लोर सैंडर और फ़िनिशर0
ऑर्डरली0.01
मोटरबोट ऑपरेटर0.01
लॉगिंग उपकरण ऑपरेटर0.01
फ़र्श, सतह और टैम्पिंग उपकरण ऑपरेटर0.01
नौकरानियाँ और हाउसकीपिंग क्लीनर0.01
रूस्टबाउट, तेल और गैस0.01
रूफ़र्स0.01
गैस कंप्रेसर और गैस पंपिंग स्टेशन ऑपरेटर0.01
हेल्पर-रूफ़र्स0.01
टायर बिल्डर्स0.01
सर्जिकल सहायक0.01
मालिश चिकित्सक0.01
नेत्र चिकित्सा तकनीशियन0.01
औद्योगिक ट्रक और ट्रैक्टर ऑपरेटर0.01
अग्निशमन कर्मचारियों के पर्यवेक्षक0.01
सीमेंट राजमिस्त्री और कंक्रीट फ़िनिशर0.01
डिशवॉशर0.02
मशीन फीडर और ऑफ़बियरर0.02
पैकेजिंग और फिलिंग मशीन ऑपरेटर0.02
चिकित्सा उपकरण तैयार करने वाले0.02
राजमार्ग रखरखाव कर्मचारी0.02
सहायक-उत्पादन कर्मचारी0.02
प्रोस्थोडॉन्टिस्ट0.02
टायर मरम्मतकर्ता और परिवर्तक0.02
जहाज इंजीनियर0.03
ऑटोमोटिव ग्लास इंस्टॉलर और मरम्मतकर्ता0.33
मौखिक और मैक्सिलोफेशियल सर्जन0.33
प्लांट और सिस्टम ऑपरेटर, अन्य सभी0.33
एम्बाल्मर0.33
सहायक-चित्रकार, प्लास्टरर, …0.33
खतरनाक सामग्री हटाने वाले कर्मचारी0.33
नर्सिंग सहायक0.33
फ़्लेबोटोमिस्ट0.29