एक लड़की की कॉल और युवक ने गंवाए 6 लाख, एक क्लिक के बाद एक्टिव हो जाता है पूरा गैंग
मुंबई के वडाला वेस्ट में एक 23 वर्षीय युवक को ऑनलाइन कॉल गर्ल सर्विस के झांसे में 6.10 लाख रुपये गंवाने पड़े. युवक ने गूगल पर सर्विस सर्च की और ठगों से संपर्क किया. इसके बाद सिक्योरिटी मनी, इंश्योरेंस, GST और अन्य शुल्कों के नाम पर कई पेमेंट किए गए. रिफंड न मिलने पर अपराधी ने उसे ब्लैकमेल किया. युवक ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, और अब पुलिस जांच कर रही है.
Online Fraud Call Girl Service: मुंबई के वडाला वेस्ट इलाके में एक 23 साल के युवक को ऑनलाइन कॉल गर्ल सर्विस के चक्कर में पड़ना भारी पड़ गया. उसे 6.10 लाख रुपये से हाथ धोना पड़ गया. इसके अलावा ठगों ने उसका आधार आईडी और लोकेशन भी ट्रेस कर लिया. इसके बाद पैसे न देने पर उसे धमकी देने लगे. परेशान होकर युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जहां पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मुंबई के वडाला वेस्ट के 23 वर्षीय युवक, जो अंधेरी की एक निजी कंपनी में रिसर्च इंटर्न के रूप में कार्यरत है, को ऑनलाइन कॉल गर्ल सर्विस का झांसा देकर ₹6.10 लाख की ठगी का शिकार बनाया गया. यह मामला मैटुंगा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
ठगी की शुरुआत कैसे हुई?
द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, अंधेरी की एक प्राइवेट कंपनी में रिसर्च इंटर्न के रूप में काम करने वाला एक युवक ने 4 अप्रैल की रात 11:30 बजे Google पर कॉल गर्ल सर्विस सर्च की. उसे वहां एक वेबसाइट पर WhatsApp नंबर मिला, जहां संपर्क करने पर सर्विस की कीमत 3000 रुपये बताई गई और 500 रुपये एडवांस देने को कहा गया. जिस पर युवक ने Google Pay के जरिए 500 रुपये ट्रांसफर कर दिए.
कैसे हुई लाखों की ठगी?
इसके बाद ठगों ने एक लड़की की फोटो भेजकर उसे चुनने को कहा और OTP व 3000 रुपये मांगे गए. इसके बाद सिक्योरिटी मनी, इंश्योरेंस, GST, प्रोसेसिंग फीस और पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर अलग-अलग पेमेंट मांगा गया. युवक ने 6 से 9 अप्रैल के बीच 6.10 लाख रुपये विभिन्न UPI पर पेमेंट कर दिए. इसके बाद भी उसे सर्विस नहीं मिली. जब उसने रिफंड मांगा तो कहा गया कि 48 घंटे में पैसे वापस आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें- क्या होती है साइबर गुलामी, जिसके शिकार बन रहे हैं भारतीय, इन देशों से चलता है फ्रॉड का खेल
ब्लैकमेल करने लगे अपराधी
युवक को रिफंड तो नहीं मिला लेकिन 11 अप्रैल को एक अनजान नंबर से कॉल आया और 95,000 रुपये फिर मांगे गए. पैसे नहीं देने पर युवक को अपराधियों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके बाद युवक ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई.