Nothing Phone 2a Community Edition फोन 30 अक्टूबर को होगा लॉन्च, रात में भी चमकेगा स्मार्टफोन

Nothing Phone 2a कम्युनिटी एडिशन 30 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा. कम्युनिटी एडिशन फोन अपनी बाहरी डिजाइन और पैकेजिंग के कारण अलग है. इस फोन के बैक में चमकने वाला पैनल लगा है, जिससे रात में भी फोन की कवर चमकेगी.

NOTHING 2A Image Credit: https://in.nothing.tech/pages/phone-2a

यूके की फोन कंपनी Nothing अपने Nothing Phone 2a के कम्युनिटी एडिशन को भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 30 अक्टूबर को अपने नए मॉडल को भारत में पेश करेगी. हालांकि, Nothing Phone 2a फोन पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है. मगर कंपनी ने इस फोन में कुछ नए शानदार फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस नए एडिशन में फोन की डिजाइन, वॉलपेपर, पैकेजिंगल और मार्केटिंग पर काम किया गया है. कम्युनिटी एडिशन फोन अपनी बाहरी डिजाइन और पैकेजिंग के कारण अलग है. इस फोन के बैक में चमकने वाला पैनल लगा है, जिससे रात में भी फोन की कवर चमकेगी.

कार्ल पेई के इस ब्रांड ने फोन के मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है. नथिंग के फोन की डिजाइन काफी बेहतरीन होती है. यही कारण है कि इस कंपनी के स्मार्टफोन के भारत में काफी पसंद किया जाता है. Nothing Phone 2a के कम्युनिटी एडिशन में भी कंपनी ने बाहरी डिजाइन पर काम किया है. नथिंग ने सोशल मीडिया हैंडल पर फोन को लॉन्च होने की पुष्टि की है.

ये फीचर बनाता है फोन को सबसे अलग

वैसे तो कम्युनिटी एडिशन का फोन पुराने नथिंग फोन के जैसा ही है. मगर इसकी डिजाइन पुराने वर्जन की तुलना में अलग है.  Nothing Phone 2a कम्युनिटी एडिशन  में बैक कवर में एक पैनल लगा है. जो कि अंधेरे में भी चमकेगी. फोन का यह फीचर इसे बाकी स्मार्टफोन की तुलना में अलग बनाता है.

Nothing Phone 2a: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Nothing Phone 2a फोन में  6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन और 30Hz से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है. साथ ही फोन की स्क्रीन 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस की भी सुविधा देती है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है.