अब बटन फोन से भी होगा डिजिटल पेमेंट, NPST को मिला IOB से वॉइस बेस्ड UPI पेमेंट का ऑर्डर; जानें डिटेल

डिजिटल बैंकिंग कंपनी NPST को Indian Overseas Bank (IOB) से वॉइस बेस्ड UPI 123Pay लागू करने का आदेश मिला है. यह सिस्टम फीचर फोन और नॉन-टेक्निकल यूजर्स को बिना इंटरनेट पेमेंट की सुविधा देगा. NPST इस प्रोजेक्ट को MissCallPay के साथ मिलकर लागू करेगी. इससे देश के करीब 850 मिलियन गैर-UPI यूजर्स, खासकर ग्रामीण और बुजुर्ग वर्ग, डिजिटल पेमेंट से जुड़ सकेंगे.

NPST को IOB से वॉइस बेस्ड UPI 123Pay लागू करने का ऑर्डर मिला है. Image Credit:

Voice-based Payment: डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (NPST) को इंडियन ओवरसीज बैंक से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी को UPI 123Pay सॉल्यूशन लागू करने का आदेश दिया गया है, जिसके जरिए अब वॉइस बेस्ड UPI पेमेंट संभव होगा. इस तकनीक से फीचर फोन और कम टेक्निकल नॉलेज वाले स्मार्टफोन यूजर्स भी डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे. यह कदम देश में फाइनेंस इंक्लूजन को बढ़ावा देगा.

क्या है वॉइस बेस्ड UPI पेमेंट सिस्टम

UPI 123Pay एक ऐसा सिस्टम है जो बिना इंटरनेट के सिर्फ वॉइस कमांड के जरिए पेमेंट करने की सुविधा देता है. इसमें यूजर कॉल के जरिए ट्रांजैक्शन शुरू करता है और वॉइस या कीपैड इनपुट से राशि और UPI पिन डालकर पेमेंट पूरा करता है. यह फीचर खास तौर पर ग्रामीण और बुजुर्ग यूजर्स के लिए बनाया गया है.

NPST और MissCallPay की साझेदारी

NPST इस प्रोजेक्ट को MissCallPay के साथ मिलकर लागू करेगी. MissCallPay एक फिनटेक कंपनी है जो मिस्ड कॉल और IVR सिस्टम के जरिए यूजर को पेमेंट की सुविधा देती है. यूजर एक निर्धारित नंबर पर मिस्ड कॉल देता है और फिर कॉल बैक आने पर वॉइस कमांड या नंबर डालकर पेमेंट कर सकता है.

कैसे काम करेगा नया सिस्टम

ग्राहक को पहले एक निश्चित नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद बैंक की ओर से कॉल बैक आएगा, जिसमें ग्राहक ट्रांजैक्शन अमाउंट और अपना UPI पिन डालकर पेमेंट पूरा कर सकेगा. यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है और किसी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती.

ये भी पढ़ें- पार्सल ऑन होल्ड का आए मैसेज तो हो जाएं सतर्क, अटके ऑर्डर के नाम पर हो रही ठगी, सरकार ने जारी की चेतावनी

कितने लोगों को मिलेगा फायदा

NPST के अनुसार भारत में अभी भी करीब 850 मिलियन लोग UPI का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इनमें से लगभग 400 मिलियन फीचर फोन यूजर हैं. इस पहल से लाखों ग्रामीण और कम तकनीकी समझ वाले लोग डिजिटल पेमेंट से जुड़ सकेंगे.

डिजिटल इंडिया मिशन को मिलेगा बल

UPI 123Pay जैसी पहल सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूत करेगी. यह कदम कैश पर निर्भर यूजर्स को डिजिटल भुगतान की ओर लाने में अहम भूमिका निभाएगा. इसके साथ ही छोटे व्यापारी, ग्रामीण ग्राहक और फीचर फोन यूजर्स अब आसानी से कैशलेस ट्रांजैक्शन कर पाएंगे.