अक्टूबर में आएगा OnePlus 13 फोन, फास्ट चार्जिंग समेत शामिल होंगे कई बेहतरीन फीचर्स
OnePlus का फोन OnePlus 13 अक्टूबर में लॉन्च होगा. कंपनी के प्रेसिडेंट लुईस ली एक फैन से बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की है. फोन में 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर भी दिया जाएगा.
OnePlus का फोन OnePlus 13 अक्टूबर में लॉन्च होगा. कंपनी के प्रेसिडेंट लुईस ली एक फैन से बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वनप्लस अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन अक्टूबर में पेश करेगा. हालांकि, उन्होंने ये बताया है कि कौन सा फोन लॉन्च होगा, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वनप्लस 13 ही पेश लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसकी कीमत करीब 80 हजार के आस-पास होने की उम्मीद है. वैरियंट के हिसाब से वनप्लस के इस मॉडल की कीमत अलग-अलग होगी.
वनप्लस के इस फोन को चीन के सिंगल्स डे शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है. गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 13 के चीनी वेरिएंट का मॉडल नंबर PJZ110 है. इस वनप्लस को 3C रेगुलेटरी से मंजूरी मिल गई है. साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में 100W का फास्ट चार्जर भी आ सकता है.
कौन-कौन से फीचर्स से होगा लैस
OnePlus 13 में क्वाड माइक्रो कर्व्ड डिजाइन के साथ 6.8 इंच की OLED 8T LTPO BOE X2 डिस्प्ले मिलेगी, जिसका 2K रेजोल्यूशन, 120z रिफ्रेश रेट होगा. इसके अलावा OnePlus 13 में बैटरी बैकअप भी अच्छा होगा. इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी. साथ ही वनप्लस के स्मार्टफोन में 24GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 इंटरन स्टोरेज रहेगा. फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर भी दिया जाएगा.
कैमरे की क्वालिटी भी शानदार होगी
कैमरे के मामले में अमूमन वनप्लस के फोन अच्छे होते हैं. इस फोन में कैमरा सेटअप के मामले में वनप्लस 13 का 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलेगा. इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ आउट ऑफ द बॉक्स आएगा. यह फोन आईफोन के अलावा, सैमसंग, वीवो को फोन्स को टक्कर देगा.