वनप्लस 15 भारत में लॉन्च, बड़ी बैटरी और 165 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले समेत जानें क्या है खास
सबसे बड़ी बात यह है कि OnePlus 15 देश का पहला स्मार्टफोन बन गया है जिसमें Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है. इसी प्रोसेसर के साथ iQOO 15 और Realme GT 8 Pro भी जल्द लॉन्च होने वाले हैं.
OnePlus 15 आज शाम 7 बजे भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गया है. यह लॉन्च कई मायनों में खास है, क्योंकि कंपनी इस बार कई इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर्स लेकर आई है. सबसे बड़ी बात यह है कि OnePlus 15 देश का पहला स्मार्टफोन बन गया है जिसमें Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है. इसी प्रोसेसर के साथ iQOO 15 और Realme GT 8 Pro भी जल्द लॉन्च होने वाले हैं.
लॉन्च ईवेंट को OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया गया. फोन की सेल आज रात 8 बजे से शुरू हो जाएगी और इसे ब्रांड की वेबसाइट तथा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदा जा सकेगा.
पहली बार इतनी बड़ी बैटरी
OnePlus ने इस बार बैटरी को लेकर बड़ा कदम उठाया है. OnePlus 15 में 7,300 mAh की विशाल बैटरी दी गई है, जो प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में एक नया रिकॉर्ड है. आमतौर पर इतनी बड़ी बैटरी गेमिंग फोन में ही देखने को मिलती है, लेकिन कंपनी इसे अपने फ्लैगशिप में लेकर आई है. फोन के साथ 120W का फास्ट चार्जर बॉक्स में मिलता है, जिससे यूजर्स को अलग से चार्जर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही फोन 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो इस सेगमेंट में इसे और भी दमदार बनाता है.
165 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले
OnePlus 15 में 165 Hz रिफ्रेश रेट वाला हाई-एंड डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले गेमिंग, स्क्रोलिंग और मल्टीटास्किंग में बेहद स्मूद अनुभव देता है. डिस्प्ले का साइज लगभग 6.7 इंच है, जो इसे एक बड़ा और प्रीमियम विजुअल अनुभव वाला स्मार्टफोन बनाता है.
नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
OnePlus 15 का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका प्रोसेसर है. इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप दी गई है, जिसे दुनिया के सबसे तेज और पावरफुल मोबाइल चिपसेट में गिना जा रहा है.
यह प्रोसेसर फोन की स्पीड और गेमिंग परफॉर्मेंस को काफी बढ़ाता है. फोन OxygenOS 16 पर चलता है, जो Android 16 पर आधारित है. इसके साथ Plus Mind AI सिस्टम भी है, जो खास AI फीचर्स और स्मार्ट फंक्शन्स प्रदान करता है.
कैमरा सेटअप: ट्रिपल 50 MP सेंसर
फोन में पीछे की तरफ तीन 50 MP कैमरे दिए गए हैं, जो इसे फ्लैगशिप-लेवल कैमरा परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन बनाते हैं. फोटो और वीडियो दोनों की क्वालिटी प्रोफेशनल स्तर की होगी. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कम रोशनी में भी अच्छे रिजल्ट देता है.
मजबूत बिल्ड और IP68 + IP69 रेटिंग
OnePlus 15 को पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग मिली है. इसका मतलब है कि यह फोन पानी में डूबने पर भी सुरक्षित रह सकता है और धूल को आसानी से अंदर नहीं जाने देगा. फोन फ्रॉस्टेड ग्लास बैक के साथ आता है और Infinite Black, Sand Storm और Ultra Violet कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें- क्या है ‘सेशन ऐप’ जिससे बिना नंबर और ID के चैट करता था उमर नबी, ऐसे छुप जाती है पहचान