PhysicsWallah IPO आखिरी दिन तक 1.81 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP में जोरदार गिरावट; जानें कितना मिल रहा लिस्टिंग गेन का संकेत

PhysicsWallah IPO अपने आखिरी दिन तक 1.81 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें QIB ने 2.70 गुना और रिटेल निवेशकों ने 1.06 गुना तक बोली लगाई. 3,480 करोड़ रुपये के इस IPO का अलॉटमेंट 14 नवंबर को और लिस्टिंग 18 नवंबर 2025 को संभावित है. PhysicsWallah भारत की शीर्ष एडटेक कंपनियों में शामिल है, जिसके 13.7 मिलियन YouTube सब्सक्राइबर हैं.

PhysicsWallah आईपीओ Image Credit: @Canva/Money9live

PhysicsWallah IPO: भारतीय IPO मार्केट में PhysicsWallah IPO की खूब चर्चा रही. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 11 नवंबर को खुला था और आज बंद हुआ है. 3,480 करोड़ रुपये के इस IPO का अलॉटमेंट 14 नवंबर को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग 18 नवंबर 2025 है. तो चलिए आपको बताते हैं कि तीसरे और आखिरी दिन तक किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन हुआ और GMP की क्या स्थिति है.

कितना हुआ सब्सक्राइब

PhysicsWallah IPO कुल 1.81 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

  • QIB कैटेगरी: 2.70 गुना
  • NII कैटेगरी: 0.48 गुना
  • रिटेल कैटेगरी: 1.06 गुना
  • Employee कैटेगरी: 3.49 गुना

PhysicsWallah IPO का प्राइस बैंड 103–109 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इस IPO में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर 380 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.

कैसा है GMP का हाल

PhysicsWallah IPO के GMP में गुरुवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गई. investorgain के अनुसार, GMP 1.25 रुपये से गिरकर आज 0 रुपये पर पहुंच गया है. GMP के मुताबिक यह IPO flat listing का संकेत दे रहा है, यानी निवेशकों को किसी बड़े लिस्टिंग गेन का अनुमान नहीं है. संकेत यह है कि यह स्टॉक अपने प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर 109 रुपये पर ही लिस्ट हो सकता है.

मजबूत है PhysicsWallah का नेटवर्क

PhysicsWallah भारत की प्रमुख edtech कंपनियों में से एक है, जो JEE, NEET, UPSC समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाती है. यह सोशल मीडिया चैनलों, वेबसाइट और ऐप्स के माध्यम से ऑनलाइन सर्विस देती है, साथ ही ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स भी संचालित करती है.

कंपनी भारत में रेवेन्यू के आधार पर टॉप 5 edtech कंपनियों में शामिल है.

  • YouTube Subscribers (30 जून 2025 तक): 13.7 मिलियन
  • ऑफलाइन सेंटर (30 जून 2025 तक): 303
  • कुल कर्मचारी: 18,028
  • यूनिक ट्रांजैक्शन यूजर्स (ऑनलाइन): 4.13 मिलियन
  • ऑफलाइन रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स: 0.33 मिलियन

PhysicsWallah का नेटवर्क बेहद मजबूत है और ऑनलाइन–ऑफलाइन हाइब्रिड मॉडल के कारण इसकी पकड़ लगातार बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: Tenneco Clean Air IPO को धमाकेदार रिस्पॉन्स! बोली 3 गुना के करीब, GMP ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदें

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.