मुंबई इंडियंस की स्पॉन्सर कंपनी लाई IPO, PM Suryaghar को करती है सोलर सप्लाई, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
मुंबई इंडियंस की आधिकारिक सोलर पार्टनर और PM सूर्यघर योजना को सोलर सप्लाई करने वाली Fujiyama Power Systems ने अपना IPO लॉन्च कर दिया है. कंपनी की आर्थिक स्थिति, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और सोलर सेक्टर में बढ़ती मौजूदगी इसे निवेशकों के लिए चर्चा का बड़ा विषय बना रही है.
Upcoming IPO: रूफटॉप सोलर सेक्टर में तेजी से बढ़ती कंपनियों में शामिल Fujiyama Power Systems Ltd (FSL) ने अपना IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है. कंपनी सोलर इनवर्टर्स, सोलर पैनल, बैटरियों और हाइब्रिड सोलर सिस्टम जैसे प्रोडक्ट बनाती है और पूरे देश में अपनी मजबूत मौजूदगी रखती है. अगर आप इस IPO में निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो कंपनी के बिजनेस, उसकी मजबूती, कमजोरियों और IPO डिटेल को समझना जरूरी है. इसी बात के मद्देनजर HDFC Securities ब्रोकरेज ने कंपनी के आईपीओ के हर एक पहलू को समझाया है.
IPO डिटेल्स
| विवरण | जानकारी |
|---|---|
| Issue Open | 13 नवंबर – 17 नवंबर 2025 |
| Price Band | ₹216 – ₹228 प्रति शेयर |
| Issue Size | ₹828 करोड़ (Fresh issue ₹600 करोड़ + OFS ₹228 करोड़) |
| Face Value | ₹1 |
| Minimum Bid | 65 शेयर और उसके गुणक |
| Listing | BSE और NSE |
| QIB Reservation | कम से कम 75% |
| Retail | 10% |
| Non-Institutional | 15% |
कंपनी क्या काम करती है?
FSL सोलर इंडस्ट्री का एक प्रमुख नाम है, जो ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम बनाती है. इनके पास सोलर पैनल, इनवर्टर, UPS, लिथियम बैटरियों, ई-रिक्शा चार्जर, और EV सेगमेंट के लिए बैटरियों की बड़ी रेंज है. कंपनी के पास 522+ SKUs हैं और यह देशभर में UTL Solar और Fujiyama Solar ब्रांड से जानी जाती है. FSL के पास चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं- ग्रेटर नोएडा, परवाणू, बावल और दादरी. कंपनी जल्द ही रतलाम में नया प्लांट शुरू करने जा रही है जो प्रोडक्शन कैपेसिटी को और बढ़ाएगा. Fujiyama Power Systems, IPL टीम मुंबई इंडियंस की आधिकारिक सोलर एनर्जी पार्टनर है. 2025 सीजन के लिए दोनों के बीच यह साझेदारी एक स्पॉन्सरशिप करार है.
कंपनी की मजबूती
- बड़ा और विविध पोर्टफोलियो
- कंपनी सोलर इनवर्टर्स, बैटरियों, UPS, EV चार्जर और सोलर मैनेजमेंट सिस्टम जैसे प्रोडक्ट बनाती है.
- पिछले 5 वर्षों में FSL ने 1.64 GW सोलर इनवर्टर्स सप्लाई किए.
- 2025 में कंपनी का भारतीय सोलर बैटरी मार्केट में 15.5% मार्केट शेयर रहा.
- टेक्नोलॉजी और R&D में आगे
- कंपनी के पास 65+ R&D प्रोफेशनल्स, 500+ इंजीनियर, और 29 साल का अनुभव है.
- इसने SMT इनवर्टर, कॉम्बो UPS, हाई-फ्रीक्वेंसी UPS जैसी कई तकनीकें सबसे पहले विकसित कीं. कंपनी का rMPPT टेक्नोलॉजी (2024 में पेटेंटेड) कम रोशनी में भी ज्यादा ऊर्जा निकालने में सक्षम है.
- मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क
- 725 डिस्ट्रीब्यूटर्स
- 5,546 डीलर्स
- 1,100 एक्सक्लूसिव फ्रेंचाइज “Shoppes”
- 600+ सर्विस इंजीनियर
- कंपनी ऑन-ग्राउंड सपोर्ट देने के लिए ‘UTL MTL 2.5’ ऐप का इस्तेमाल करती है.
कमजोरियां और चुनौतियां
- मैन्युफैक्चरिंग रिस्क: किसी भी प्लांट में रुकावट या शटडाउन से बिजनेस पर सीधा असर पड़ सकता है.
- सप्लाई चेन पर निर्भरता: कंपनी सीमित थर्ड-पार्टी सप्लायर पर निर्भर है. कीमत बढ़ने से लागत पर असर होगा.
- सरकारी योजनाओं पर निर्भरता: ALMM, PM Suryaghar, और Rooftop Program पर निर्भरता अधिक है. सब्सिडी घटने पर बिक्री प्रभावित हो सकती है.
- भौगोलिक रिस्क: अधिकतर प्लांट उत्तर भारत में हैं, जिससे क्षेत्रीय जोखिम बढ़ जाता है.
- Rooftop Solar की चुनौतियां: सीमित जगह, अलग-अलग संरचनाएं, शेडिंग जैसे मुद्दे प्रोजेक्ट्स को जटिल बनाते हैं.
- चाइनीज कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा: कम कीमत वाले उत्पाद भारतीय कंपनियों पर दबाव बनाते हैं.
कंपनी की ऑर्थिक हालत
Fujiyama Power Systems का मुनाफा हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है. FY23 में कंपनी ने 24.37 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जो FY24 में 45.30 करोड़ और FY25 में 156.34 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसी तरह, FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 664.08 करोड़ रुपये था, जो FY24 में बढ़कर 924.69 करोड़ रुपये और FY25 में उछाल के साथ 1,540.68 करोड़ रुपये पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: 5 टुकड़ों में बंटेगा इस बिस्किट कंपनी का शेयर, रिकॉर्ड डेट तय, दमदार Q2 रिजल्ट से भी फोकस में स्टॉक
कंपनी के रफ्तार को इस तरह मापा जा सकता है कि साल 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल–जून) में ही कंपनी ने 597.35 करोड़ का रेवेन्यू और 67.59 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी का मकसद इस IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने, कुछ कर्जों के भुगतान और जनरल कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करना है. अब पूरी जानकारी के मुताबिक, अपने फाइनेंशियल टारगेट के हिसाब से आपकों आंकलन करना होगा कि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं या नहीं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
क्या प्रयागराज के अलख पांडे बदल देंगे इतिहास? मार्केट ने एड टेक कंपनियों को दिया है झटका, अब PhysicsWallah पर नजर
आज से खुल रहा सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का IPO, GMP जीरो, पैसा लगाने से पहले जान लें कंपनी कितनी दमदार
Online परीक्षा कराने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, सिंगापुर से USA तक फैला है बिजनेस, जानें पूरी डिटेल्स
PhysicsWallah IPO के GMP में मामूली बढ़त, ब्रोकरेज फर्म Lakshmishree ने कहा लंबे समय के लिए खरीद लो; जानें कितना हुआ सब्सक्राइब
