PhysicsWallah IPO के GMP में मामूली बढ़त, ब्रोकरेज फर्म Lakshmishree ने कहा लंबे समय के लिए खरीद लो; जानें कितना हुआ सब्सक्राइब

भारत की प्रमुख EdTech कंपनी PhysicsWallah ने 3,480 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया है, जिसमें 3,100 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ का OFS शामिल है. IPO 11 से 13 नवंबर तक खुला रहेगा. दूसरे दिन तक यह 0.13 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

Physicswallah आईपीओ Image Credit: money9 live

PhysicsWallah IPO: भारत की प्रमुख EdTech कंपनी PhysicsWallah अपने IPO के जरिए मार्केट में उतर चुकी है. एक यूट्यूब चैनल से शुरुआत कर देशभर में करोड़ों छात्रों तक अपनी पहुंच बनाने वाली इस कंपनी का IPO 3,480 करोड़ रुपये का है. इसमें 3,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. IPO 11 नवंबर से 13 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा और इसकी प्राइस बैंड 103 से 109 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. आज इसके GMP में मामूली तेजी दर्ज की गई है, वहीं ब्रोकरेज फर्म Lakshmishree ने इसका रिव्यू जारी किया है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इसे क्या रेटिंग दी है और साथ ही GMP का हाल कैसा है.

Lakshmishree की रेटिंग

Lakshmishree Investment & Securities ने PhysicsWallah IPO को “Subscribe for Long Term” की रेटिंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की हाइब्रिड स्ट्रैटेजी, पॉजिटिव कैश फ्लो और टियर-2 शहरों में मजबूत उपस्थिति इसे एक लॉन्ग टर्म निवेश विकल्प बनाती है.

हालांकि तेजी से बढ़ते ऑफलाइन विस्तार से ऑपरेशनल कॉम्प्लेक्सिटी और कंपनी के फाउंडर ब्रांड डिपेंडेंस कुछ प्रमुख जोखिम बने रह सकते हैं. फिर भी, PhysicsWallah का लो-कॉस्ट बिजनेस मॉडल, मजबूत ब्रांड ट्रस्ट और व्यापक छात्र नेटवर्क इसे स्थायी बढ़ोतरी प्रदान करने में सक्षम बनाते हैं.

वित्तीय प्रदर्शन

PhysicsWallah ने FY23 में 744 करोड़ रुपये से FY25 में 2,886 करोड़ रुपये तक का रेवेन्यू हासिल किया. कंपनी की EBITDA मार्जिन FY24 में -42.7 फीसदी से बढ़कर FY25 में 6.7 फीसदी तक पहुंची है. यह EdTech सेक्टर की उन गिनी-चुनी कंपनियों में शामिल है, जिन्होंने पॉजिटिव मार्जिन हासिल किया है.

कंपनी का ऑफलाइन रेवेन्यू भी लगातार बढ़ा है, FY23 में 281 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 1,351 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. वर्तमान में कंपनी के पास 198 सेंटर हैं, जिनमें से 79 Vidyapeeth और 47 Pathshala शामिल हैं.

दूसरे दिन का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

PhysicsWallah IPO के सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन था और दूसरे दिन तक यह कुल 0.13 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में 0.58 गुना, QIB कैटेगरी में 0 गुना, NII कैटेगरी में 0.06 गुना और Employee कैटेगरी में 1.77 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. कुल 18,62,04,143 शेयरों के मुकाबले अब तक 2,38,20,601 शेयरों की बोलियां प्राप्त हुई हैं.

GMP में हल्की बढ़त

PhysicsWallah IPO के GMP में आज मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. Investorgain के अनुसार, 12 नवंबर को इसका GMP बढ़कर 2 रुपये पर पहुंच गया है. इस आधार पर यह अपने इश्यू प्राइस 109 रुपये के मुकाबले 111 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी निवेशकों को 1.83 फीसदी का लिस्टिंग गेन और एक लॉट पर करीब 274 रुपये का मुनाफा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Tenneco Clean Air India IPO के GMP में तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म Geojit ने कहा लगाओ पैसा, पहले दिन इतना हुआ सब्सक्राइब

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.