Tenneco Clean Air India IPO के GMP में तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म Geojit ने कहा लगाओ पैसा, पहले दिन इतना हुआ सब्सक्राइब
Tenneco Clean Air India IPO के पहले दिन निवेशकों ने खासा उत्साह दिखाया. कंपनी का IPO प्राइस बैंड 378–397 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसका 3,600 करोड़ रुपये का पूरी तरह OFS है. कंपनी की EBITDA मार्जिन 17.8 फीसदी और ROE 42.7 फीसदी है.
Tenneco Clean Air IPO: ऑटो सेक्टर की कंपनी Tenneco Clean Air India Ltd (TCAIL) अपने IPO के साथ मार्केट में दस्तक दे चुकी है. अमेरिका की Tenneco Group की यह भारतीय यूनिट 3,600 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए मार्केट में उतरी है. कंपनी का IPO 12 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा और इसकी प्राइस बैंड 378 से 397 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. आज इसके GMP में जोरदार तेजी देखने को मिली है, वहीं ब्रोकरेज फर्म Geojit Research ने इस पर अपना रिव्यू जारी किया है. तो चलिए जानते हैं कि इसका GMP क्या है और ब्रोकरेज फर्म ने इसे कैसी रेटिंग दी है.
ब्रोकरेज फर्म ने दिया ‘Subscribe’ रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, IPO के अपर प्राइस बैंड 397 रुपये पर कंपनी का P/E रेशियो 29 गुना है, जो इंडस्ट्री एवरेज की तुलना में बेहतर माना जा रहा है. Geojit Research ने इसे “Subscribe for Long Term” की रेटिंग दी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी की मजबूत पैरेंटेज, बेहतर वित्तीय प्रदर्शन, बढ़ती मार्जिन और ऑटो सेक्टर के प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड को देखते हुए यह IPO लंबी अवधि के निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2025 में Tenneco Clean Air India का रेवेन्यू 4,890 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका PAT 553 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो FY24 के 416.8 करोड़ रुपये से काफी अधिक है. कंपनी की EBITDA मार्जिन FY24 में 11.2 फीसदी से बढ़कर FY25 में 16.7 फीसदी और Q1 FY26 में 17.8 फीसदी तक पहुंच गई है. इसके अलावा, कंपनी ने ROE 42.7 फीसदी और ROCE 50 फीसदी जैसे मजबूत रिटर्न रेशियो दर्ज किए हैं, जो इसके बेहतर वित्तीय प्रबंधन को दिखा रहे हैं.
कितना हुआ सब्सक्राइब
Tenneco Clean Air IPO के सब्सक्रिप्शन का आज पहला दिन था. पहले दिन तक यह कुल 0.42 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें QIB कैटेगरी में 0.01 गुना, NII कैटेगरी में 1.11 गुना और Retail कैटेगरी में 0.35 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया है. पहले दिन के औसत रिस्पॉन्स से संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ सकती है.
GMP में उछाल
Tenneco Clean Air IPO के GMP (Grey Market Premium) में आज जोरदार तेजी दर्ज की गई है. Investorgain के अनुसार, 12 नवंबर को इसका GMP 61 रुपये से बढ़कर 87 रुपये तक पहुंच गया है. इस हिसाब से यह अपने इश्यू प्राइस 397 रुपये के मुकाबले लगभग 484 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी निवेशकों को 21.91 फीसदी का लिस्टिंग गेन और एक लॉट पर लगभग 3,219 रुपये का मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Exit Poll हुए फेल, तो निफ्टी में आ सकता है भूचाल! InCred ने कहा, मिल सकता है ‘गठबंधन डिस्काउंट’
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
PhysicsWallah IPO के GMP में मामूली बढ़त, ब्रोकरेज फर्म Lakshmishree ने कहा लंबे समय के लिए खरीद लो; जानें कितना हुआ सब्सक्राइब
ब्रोकरेज फर्म ने कहा- इस AI बेस्ड सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस कंपनी के IPO से रहें दूर, दांव लगाने का है मन तो जान लें वजह
लिस्टिंग से पहले ही GMP भर रहा फर्राटा, ₹25800 मुनाफे की उम्मीद, जानें सब्सक्रिप्शन में कितना दिखा रहा कमाल
