पासपोर्ट सेवाओं में बड़ा बदलाव! विदेश मंत्रालय ने लॉन्च किया नया PSP V2.0 और E-Passport
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवाओं में बड़ा बदलाव करते हुए PSP V2.0, GPSP V2.0 और ई-पासपोर्ट लॉन्च कर दिया है. नई प्रणाली में AI चैटबॉट, आसान डॉक्यूमेंट अपलोड और UPI भुगतान की सुविधा शामिल है. ई-पासपोर्ट में RFID चिप और हाई सिक्योरिटी फीचर होंगे, जिससे यात्रा प्रक्रिया और तेज होगी.
भारत की पासपोर्ट सेवाओं में अब एक बड़ा और आधुनिक बदलाव शुरू हो गया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपने प्रमुख पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (Passport Seva Programme) का एडवांस वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसमें PSP V2.0, Global Passport Seva Programme (GPSP V2.0) और e-Passport शामिल हैं. इसका उद्देश्य पासपोर्ट प्रक्रिया को तेज, सुरक्षित और पूरी तरह डिजिटल बनाना है, ताकि देश और विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को बेहतर अनुभव मिल सके.
सभी पासपोर्ट ऑफिस में लागू हुआ PSP V2.0
मंत्रालय ने PSP V2.0 को एक साथ देशभर में लागू किया है. यह प्रणाली सभी 37 पासपोर्ट ऑफिस, 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) और 450 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) में 26 मई 2025 से संचालित हो रही है. इसके बाद GPSP V2.0 ( Global Passport Seva Programm) को 28 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर के भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में शुरू किया गया.
PSP V2.0 को इस तरह तैयार किया गया है कि पासपोर्ट सेवा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स एक ही डिजिटल इकोसिस्टम में जुड़ सकें. नए सिस्टम में कई आधुनिक सुविधाएं शामिल की गई हैं:
- AI चैटबॉट और वॉयस बॉट, जो आवेदन भरते समय मदद करते हैं.
- नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप, जिनमें ऑटो-फिल फॉर्म, सरल डॉक्यूमेंट अपलोड, और UPI/QR से ऑनलाइन पेमेंट जैसे फीचर हैं.
- आवेदन प्रक्रिया पहले से ज्यादा ट्रांसपैरेंट और यूसर फ्रेंडली हो गई है.
क्या है नया e-Passport?
ई-पासपोर्ट इस अपग्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा है. यह एक हाइब्रिड पासपोर्ट है जिसमें पेपर और इलेक्ट्रॉनिक दोनों एलीमेंट शामिल हैं. इसमें मौजूद, RFID चिप, एंटीना, में पासपोर्ट होल्डर की जानकारी सुरक्षित रूप से स्टोर होगी. यह चिप ICAO (International Civil Aviation Organisation) मानकों के अनुरूप है, जिससे पासपोर्ट की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता दोनों बढ़ जाएंगी.
महत्वपूर्ण जानकारी जो पासपोर्ट के डेटा पेज पर छपी होती है, वह चिप पर भी सुरक्षित रहती है, जिससे वैरिफिकेशन तेज और ज्यादा सुरक्षित होता है.
यह भी पढ़ें: ज्योतिष के नाम पर ठगी का नया फंदा, भविष्य बताने वाले, भविष्य लूटने में लगे, सरकार ने जारी की चेतावनी
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अब जारी होने वाले सभी नए पासपोर्ट ई-पासपोर्ट होंगे. हालांकि मौजूदा पुराने पासपोर्ट अपनी समय-सीमा तक पूरी तरह वैध रहेंगे.
Latest Stories
क्या है ‘सेशन ऐप’ जिससे बिना नंबर और ID के चैट करता था उमर नबी, ऐसे छुप जाती है पहचान
ज्योतिष के नाम पर ठगी का नया फंदा, भविष्य बताने वाले, भविष्य लूटने में लगे, सरकार ने जारी की चेतावनी
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करते समय सावधान रहे पेंशनर्स, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड के शिकार; सरकार ने जारी किया अलर्ट
iPhone से Android पर स्विच कर रहे हैं? ऐसे मिनटों में ट्रांसफर करें अपने सभी Contacts
