ज्योतिष के नाम पर ठगी का नया फंदा, भविष्य बताने वाले, भविष्य लूटने में लगे, सरकार ने जारी की चेतावनी

जीवन की परेशानियों से निजात पाने की चाहत में लोग अक्सर ज्योतिष की शरण लेते हैं. साइबर अपराधी इसी आस्था का फायदा उठा रहे हैं. गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था साइबर दोस्त (I4C) ने एक चेतावनी जारी करके सोशल मीडिया पर 'ऑनलाइन ज्योतिषी' के रूप में फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने की नई साजिश का खुलासा किया है.

Online Astrologers Cyber Scam Image Credit: @cyberdost

Online Astrologers Cyber Scam: जीवन की परेशानियों से निजात पाने के लिए कई बार लोग ज्योतिष की मदद लेते हैं, लेकिन अब साइबर अपराधी इस आस्था का फायदा उठाकर ठगी का नया जाल बिछा रहे हैं. गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था साइबर दोस्त (आई4सी) ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर ‘ऑनलाइन ज्योतिषी’ के रूप में पेश होकर अपराधी ज्योतिष और उपायों के नाम पर लोगों को धोखा दे रहे हैं.

ठगी कैसे होती है?

साइबर अपराधी फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी प्रोफाइल या विज्ञापन बनाते हैं, जहां वे खुद को प्रसिद्ध ज्योतिषी बताते हैं. वे लोगों से संपर्क करते हैं, उनकी कुंडली मांगते हैं और फिर भविष्य में आने वाली मुसीबतों का हवाला देकर डराते हैं. उपाय के नाम पर महंगे पूजा-पाठ, रत्न या अन्य सामग्री की सिफारिश करते हैं. भुगतान के लिए वे लिंक भेजते हैं या फर्जी ऐप डाउनलोड करवाते हैं. जैसे ही पीड़ित ओटीपी शेयर करता है या ऐप इंस्टॉल करता है, अपराधी बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. कई मामलों में, वे बार-बार पैसे मांगते रहते हैं, जैसे कि ‘विशेष पूजा’ या ‘ग्रह शांति’ के लिए.

यह भी पढ़ें: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करते समय सावधान रहे पेंशनर्स, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड के शिकार; सरकार ने जारी किया अलर्ट

बचाव के तरीके

इस तरह की ऑनलाइन ज्योतिष ठगी से बचने के लिए सबसे पहले सतर्कता बरतें. सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी ज्योतिषी के विज्ञापन या मैसेज पर तुरंत भरोसा न करें. हमेशा ज्योतिषी की विश्वसनीयता जांचें. क्या वह पंजीकृत है, क्या उसकी असली पहचान है, या सिर्फ फर्जी प्रोफाइल है. ऑफलाइन या परिवार-परिचित के माध्यम से ही किसी ज्योतिषी से संपर्क करें.

किसी भी हाल में अपनी जन्म तिथि, कुंडली, बैंक डिटेल्स, ओटीपी या पासवर्ड अनजान व्यक्ति को न दें. अपराधी डर दिखाकर या लालच देकर यही जानकारी चुराते हैं. कोई भी लिंक पर क्लिक न करें और प्ले स्टोर या ऐप स्टोर के बाहर से कोई ऐप डाउनलोड न करें. अगर कोई विशेष पूजा या ग्रह शांति के नाम पर पहले से पैसे मांगे, तो तुरंत मना कर दें.

ठगी होने पर क्या करें?

  1. यदि आप इस ठगी का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत कार्रवाई करें.
  2. शिकायत दर्ज करें – साइबरक्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर ‘Report & Check Suspect’ सेक्शन में संदिग्ध अकाउंट या नंबर की रिपोर्ट करें. यहां आप फर्जी प्रोफाइल की डिटेल्स अपलोड कर सकते हैं.
  3. हेल्पलाइन कॉल करें – राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें. यह 24×7 उपलब्ध है.
  4. पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं – स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराएं. सबूत जैसे चैट, ट्रांजेक्शन डिटेल्स और स्क्रीनशॉट्स साथ रखें. कानूनी सलाह के अनुसार, पुलिस से एफआईआर दर्ज करवाकर अपराधी का पता लगाया जा सकता है.