मजबूती से बढ़ेगी भारतीय इकोनॉमी, मूडीज ने कहा-इंफ्रास्ट्रक्चर और कंजम्पशन से मिल रहा सपोर्ट, 7% रहेगी रफ्तार
Indian Economy Growth: मूडीज ने अपने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक में कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि को मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च और ठोस कंजम्पशन का सपोर्ट प्राप्त है. हालांकि, प्राइवेट सेक्टर व्यावसायिक कैपिटल खर्च को लेकर सतर्क बना हुआ है. वैश्विक ग्रोथ के बारे में मूडीज ने कहा कि यह स्थिर लेकिन धीमा रहेगा.
Indian Economy Growth: भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ आने वाले साल में भी मजबूत बनी रहेगी. मूडीज रेटिंग्स ने गुरुवार को अनुमान लगाया कि भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में 7 फीसदी और अगले वर्ष 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जिसे घरेलू और एक्सपोर्ट डायवर्सिफिकेशन का सपोर्ट प्राप्त होगा और मॉनिटरी पॉलिसी का रुख न्यूट्रल और सहज रहेगा. मूडीज ने अपने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक में कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि को मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च और ठोस कंजम्पशन का सपोर्ट प्राप्त है. हालांकि, प्राइवेट सेक्टर व्यावसायिक कैपिटल खर्च को लेकर सतर्क बना हुआ है.
जीडीपी ग्रोथ का अनुमान
मूडीज ने कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत, सबसे तेजी से बढ़ती जी-20 अर्थव्यवस्था, 2027 तक 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जिसे घरेलू और एक्सपोर्ट डायवर्सिफिकेशन का समर्थन प्राप्त होगा. कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 7 फीसदी रहने का अनुमान है, जो 2024 के 6.7 फीसदी से अधिक है.
अमेरिका को निर्यात में गिरावट
कुछ उत्पादों पर 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ का सामना कर रहे भारतीय एक्सपोर्टर्स एक्सपोर्ट को रिडायरेक्ट करने में सफल रहे हैं. सितंबर में उनका कुल एक्सपोर्ट 6.75 फीसदी बढ़ा, जबकि अमेरिका को निर्यात में 11.9 फीसदी की गिरावट आई.
मूडीज ने आगे कहा, ‘हमें उम्मीद है कि 2026 और 2027 में इसकी अर्थव्यवस्था लगभग 6.5 फीसदी की दर से बढ़ती रहेगी, जिसे कम महंगाई दर के बीच न्यूट्रल से लेकर आसान मॉनिटरी पॉलिसी के रुख का समर्थन प्राप्त है. मूडीज ने कहा कि पॉजिटिव इंटरनेशनल इन्वेस्टर सेंटीमेंट के चलते इंटरनेशनल कैपिटल फ्लो ने बाहरी झटकों को कम किया है.
वैश्विक ग्रोथ का अनुमान
वैश्विक ग्रोथ के बारे में मूडीज ने कहा कि यह स्थिर लेकिन धीमा रहेगा, क्योंकि एडवांस्ड अर्थव्यवस्थाएं मामूली रूप से बढ़ रही हैं और उभरते बाजार ज्यादातर मजबूत गति बनाए हुए हैं.
जी-20 अर्थव्यवस्थाओं का आउटलुक
ट्रेड के संदर्भ में बढ़ते प्रतिबंधों और अनिश्चितता के साथ चीन और अमेरिका के अलग होने की संभावना बढ़ गई है, लेकिन अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं अपने संबंधों को मजबूत करना जारी रख सकती हैं. मूडीज ने आगे कहा कि जी-20 अर्थव्यवस्थाओं का आउटलुक व्यापक रूप से अलग हैं.
धीमी हो जाएगी चीन की जीडीपी ग्रोथ
चीन के लिए मूडीज ने अनुमान लगाया है कि सरकारी प्रोत्साहन और मजबूत निर्यात के बल पर 2025 में अर्थव्यवस्था 5 फीसदी की दर से बढ़ेगी, लेकिन 2027 तक वास्तविक जीडीपी वृद्धि धीरे-धीरे स्लो होकर 4.2 फीसदी पर आ जाएगी. मूडीज़ ने कहा, ‘वैश्विक वास्तविक जीडीपी वृद्धि 2026 और 2027 में 2.5 और 2.6 फीसदी के बीच रहने की संभावना है, जो 2025 में 2.6 फीसदी और 2024 में 2.9 फीसदी से कम है.’
Latest Stories
Gold Rate Today: सोने में तेजी जारी, चांदी ₹164000 के पार, चेक करें रिटेल में कितना हुआ महंगा
NCDC और Amul के सहयोग से दिल्ली में लॉन्च हुई Bharat Taxi, कोऑपरेटिव मॉडल से होगी नई शुरुआत
टैरिफ के खिलाफ सरकार का एक्शन, एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए ₹45000 करोड़ करेगी खर्च
ग्लोबल डिमांड में सुधार से Gold में जबरदस्त उछाल! दिल्ली में 2,000 रुपये बढ़ गया 10 ग्राम सोना का भाव
