इन 4 शेयरों ने पकड़ ली है राकेट की रफ्तार, 5 घंटे में 10 फीसदी तक चढ़े; लिस्ट में ऑटो से लेकर के वेलनेस सेक्टर के स्टॉक्स
शेयर बाजार में बुधवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला, लेकिन कुछ कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही. Groww के शेयर में 10 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि Honasa Consumer के स्टॉक ने 9 फीसदी उछाल दर्ज किया. Asian Paints ने 52 सप्ताह का नया रिकॉर्ड बनाया और Ashok Leyland 4 फीसदी बढ़कर 150 रुपये के पार पहुंच गया.
Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार दोपहर के कारोबार में मिला जुला रुख देखने को मिला. निफ्टी 25900 अंकों के ऊपर टिका रहा और सेंसेक्स करीब 300 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. हालांकि इंडेक्स स्थिर रहे लेकिन कई कंपनियों के शेयरों में तेज हलचल देखने को मिली. नई लिस्टिंग वाले Groww और Mamaearth की पैरेंट कंपनी Honasa ने शानदार उछाल दर्ज किया. वहीं Cochin Shipyard और Endurance Technologies के शेयरों में दबाव रहा.
Groww के शेयर में जोरदार तेजी
Billionbrains Garage Ventures यानी Groww की पैरेंट कंपनी का शेयर लगातार बढ़त बना रहा है. आज के कारोबार में यह शेयर 10 फीसदी चढ़ा. लिस्टिंग के बाद से Groww का शेयर अपने इश्यू प्राइस 100 रुपये से लगभग 45 फीसदी ऊपर पहुंच चुका है. Groww की गिनती अब देश के टॉप रिटेल ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म में होने लगी है.
Honasa Consumer बना मार्केट का स्टार
Mamaearth की पैरेंट कंपनी Honasa Consumer का शेयर आज ट्रेडिंग सत्र में चमक गया. शेयर में 9 फीसदी से अधिक की तेजी आई जो एक साल की सबसे बड़ी बढ़त रही. कंपनी ने दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजे दिए हैं जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. Jefferies ने इस स्टॉक पर 58 फीसदी तक की संभावित बढ़त का अनुमान जताया है.
Asian Paints ने बनाया नया 52 सप्ताह का रिकॉर्ड
Asian Paints का शेयर आज 4.5 फीसदी से अधिक उछलकर अपने 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. कंपनी ने मजबूत दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं जिससे पिछले पांच सत्रों से चल रही तेजी को बल मिला है. प्रमुख ब्रोकरेज फर्म Jefferies और Motilal Oswal ने इस स्टॉक के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें- इन 3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका! सस्ता है PE, डिविडेंड के मामले में आगे
Ashok Leyland के शेयर में मजबूती
ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Ashok Leyland ने आज के कारोबार में 4 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की. कंपनी की क्वार्टर इनकम 12 फीसदी बढ़कर 12577 करोड़ रुपये पहुंची जबकि नेट प्रॉफिट 820 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक ने 150 रुपये का इंट्राडे हाई छू लिया जो इसके पिछले 52 सप्ताह के उच्च स्तर से ऊपर रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ फिजिक्सवाला का IPO, निवेशकों ने दिखाई जोरदार दिलचस्पी; 18 नवंबर को होगी लिस्टिंग
रेखा का एक और स्मार्ट फैसला, बैंक मर्जर से पहले खरीदे झोली भरके शेयर, Nazara के वक्त भी किया था सरप्राइज
Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद, मेटल चमके और IT में गिरावट; बिहार के चुनावी नतीजों पर टिकी निवेशकों की निगाहें
NSE पर इन्वेस्टर अकाउंट 24 करोड़ पार, टॉप पर महाराष्ट्र, टियर-2 और टियर-3 शहरों में तेजी से बढ़ रहे निवेशक
