रेखा झुनझुनवाला का एक और स्मार्ट फैसला, बैंक मर्जर से पहले खरीदे झोली भरके शेयर, Nazara के वक्त भी किया था सरप्राइज

सरकारी बैंक मर्जर की चर्चा के बीच रेखा झुनझुनवाला ने कैनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. सितंबर 2025 तिमाही में उनके पास 142.44 मिलियन शेयर दर्ज हैं. एफआईआई और म्यूचुअल फंड्स ने भी अपनी होल्डिंग बढ़ाई है, जिससे बाजार में दिलचस्पी और बढ़ी है.

रेखा झुनझुनवाला का दांव Image Credit: money9

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: सरकार के एक और मेगा बैंक मर्जर प्लान की चर्चा के बीच मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने कैनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. सितंबर 2025 की तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, उन्होंने इस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में अपनी हिस्सेदारी 1.5 फीसदी से बढ़ाकर 1.6 फीसदी कर दी है. अब उनके पास कुल 142.44 मिलियन शेयर हैं.

यह बढ़ोत्तरी ऐसे समय पर हुई है जब नीति आयोग और वित्त मंत्रालय कुछ सरकारी बैंकों के संभावित विलय पर विचार कर रहे हैं. मर्जर की इस संभावित योजना में SBI, Canara Bank, Bank of Baroda और PNB को छोड़ बाकी बैंकों को इनमें शामिल करने की चर्चा है.

क्या संकेत दे रहे हैं Rekha Jhunjhunwala के दांव?

सरकार के बेटिंग ऐप को प्रतिबंद करने के फैसले से पहले Nazara Technologies से पूरी तरह एग्जिट लेकर चर्चा में आईं रेखा झुनझुनवाला ने अब कैनरा बैंक में अपनी पकड़ और मजबूत की है. निवेशकों का मानना है कि मर्जर जैसे बड़े फैसले से पहले उनकी यह सक्रियता बाज़ार के एक संभावित ट्रेंड का संकेत हो सकती है.

संस्थागत निवेशकों की भी दिलचस्पी बढ़ी

  • Mutual Funds ने भी कैनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी 4.21% से बढ़ाकर 5.71% कर दी है. म्यूचुअल फंड स्कीमों की संख्या 34 से बढ़कर 38 हो गई है.
  • FII/FPI की हिस्सेदारी 11.38% से बढ़कर 11.88% हो चुकी है. निवेशकों की संख्या 784 से बढ़कर 820 पहुंच गई है.
  • कुल Institutional Holding अब 22.79% से 24.12% हो चुकी है.
  • प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी इस दौरान स्थिर रही है, जो 62.93% है.

यह भी पढ़ें: FIIs से उलट चल रहा LIC! घटाए HDFC-ICICI-Kotak जैसे प्राइवेट बैंकों के शेयर, PSBs स्टॉक में बढ़ा रहा हिस्सेदारी

शेयर का प्रदर्शन

कैनरा बैंक का शेयर गुरुवार को 143.40 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 0.012 फीसदी नीचे था. कंपनी के शेयरों ने बीते 3 महीने में निवेशकों को 30 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं बीते ओक महीने में निवेशकों के 12.60 फीसदी से ज्यादा की कमाई की है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,29,982 करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 145 रुपये औऱ 53 वीक लो 78 रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.