इन 3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका! सस्ता है PE, डिविडेंड के मामले में आगे
इन शेयरों को Equitymaster Screener के माध्यम से चुना गया है. इसके लिए कुछ वित्तीय पैरामीटर तय किए गए. P/E रेशियो 10 से कम, लगातार डिविडेंड देने का रिकॉर्ड, और प्राइस-टू-बुक वैल्यू लगभग 1 या उससे कम. ऐसे में जो निवेशक हाई रिटर्न और डायवर्सिफिकेशन चाहते हैं, उनके लिए स्मॉलकैप सेगमेंट आकर्षक विकल्प है.
Undervalued Smallcap Stocks: शेयर बाजार में इन दिनों स्मॉलकैप शेयरों ने निवेशकों का खास ध्यान खींचा है. इन शेयरों में तेज ग्रोथ की संभावना होती है और हाल ही में इन्होंने लार्जकैप शेयरों से बेहतर प्रदर्शन किया है. खासकर रिन्यूएबल एनर्जी, नई उभरती इंडस्ट्रीज से जुड़े शेयरों में तेजी देखी गई है. ऐसे में जो निवेशक हाई रिटर्न और डायवर्सिफिकेशन चाहते हैं, उनके लिए स्मॉलकैप सेगमेंट आकर्षक विकल्प है. हालांकि, इनमें जोखिम भी ज्यादा होता है, लेकिन ये लॉन्ग-टर्म कैपिटल ग्रोथ का अच्छा अवसर देते हैं. नीचे 3 ऐसे स्मॉलकैप शेयर बताए गए हैं जो फिलहाल अंडरवैल्यूड माने जा रहे हैं.
अंडरवैल्यूड स्मॉलकैप शेयर चुनने के मानदंड
इन शेयरों को Equitymaster Screener के माध्यम से चुना गया है. इसके लिए कुछ वित्तीय पैरामीटर तय किए गए. P/E रेशियो 10 से कम, लगातार डिविडेंड देने का रिकॉर्ड, और प्राइस-टू-बुक वैल्यू लगभग 1 या उससे कम.
Maithan Alloys
- Maithan Alloys भारत की मैनगनीज अलॉय बनाने वाली और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी है. कंपनी के तीन राज्यों में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं और इसके सभी प्लांट्स पोर्ट एरिया के पास हैं. Maithan Alloys, SAIL, JSW, JSPL, JSL जैसी बड़ी स्टील कंपनियों की भरोसेमंद सप्लायर है.
- कंपनी का शेयर फिलहाल 1,116 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो आज के दिन 0.96 फीसदी ऊपर है. पिछले एक हफ्ते में यह 1.47 फीसदी बढ़ा है, तीन महीनों में 5.32 फीसदी और एक साल में 1.68 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप 3,248.85 करोड़ रुपये है. सितंबर 2025 में कंपनी ने 60 फीसदी (6 रुपये प्रति शेयर) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था. Q1 FY25-26 में कंपनी का रेवेन्यू 1,281.17 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 536.14 करोड़ रुपये और EBITDA 714.25 करोड़ रुपये रहा. Maithan Alloys का P/E रेशियो 4.58 है.
- कंपनी के शेयर अपने बुक वैल्यू के 0.87 गुना भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

PTC India
- PTC India भारत की पावर ट्रेडिंग इंडस्ट्री में अग्रणी कंपनी है जिसने देश में पावर मार्केट की शुरुआत की. कंपनी लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट-टर्म पावर ट्रेडिंग दोनों करती है, यानी यह बिजली की डिमांड और सप्लाई के बीच संतुलन बनाने में मदद करती है. इसके पास CERC का कैटेगरी-I लाइसेंस है, जो इसे असीमित वॉल्यूम में बिजली ट्रेड करने की अनुमति देता है.
- कंपनी का शेयर फिलहाल 168.22 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो आज के दिन 2 फीसदी ऊपर है. पिछले हफ्ते में इसमें 0.92 फीसदी की बढ़त हुई है, जबकि पिछले तीन महीनों में यह 9.78 फीसदी गिरा है. एक साल में शेयर 1.84 फीसदी नीचे रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 4,979.45 करोड़ रुपये है. अगस्त 2025 में PTC India ने 67 फीसदी (6.7 रुपये प्रति शेयर) का फाइनल डिविडेंड दिया था. Q2 FY25-26 में कंपनी का रेवेन्यू 5,585.21 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 191.19 करोड़ रुपये और EBITDA 401.9 करोड़ रुपये रहा. इसका P/E रेशियो 5.56 है.
- कंपनी के शेयर अपने बुक वैल्यू के 0.85 गुना भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ग्रीन एनर्जी में इस कंपनी का बड़ा कदम, क्या बनेगा मेगा मल्टीबैगर, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!
Shreyans Industries
- Shreyans Industries पेपर और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. हाल की तिमाही में कंपनी के नतीजे कमजोर रहे हैं, लेकिन इसका डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड स्थिर रहा है. कंपनी का शेयर फिलहाल 185.19 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो आज के दिन 6.72 फीसदी गिरा है. पिछले एक हफ्ते में यह 15.07 फीसदी टूटा है, जबकि तीन महीनों में 18.32 फीसदी और एक साल में 18.68 फीसदी की गिरावट आई है.
- कंपनी का मार्केट कैप 256.02 करोड़ रुपये है. अगस्त 2025 में कंपनी ने 20 फीसदी (2 रुपये प्रति शेयर) का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया था. Q2 FY25-26 में कंपनी का रेवेन्यू 142.79 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 2.23 करोड़ रुपये और EBITDA 6.18 करोड़ रुपये रहा. Shreyans Industries का P/E रेशियो 5.44 है.
- कंपनी के शेयर अपने बुक वैल्यू के 0.60 गुना भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- डबल गुड न्यूज! खत्म हुआ 7 साल पुराना विवाद, तिमाही नतीजों ने मारी बाजी, क्या अब रॉकेट बनेगा शेयर?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद, मेटल चमके और IT में गिरावट; बिहार के चुनावी नतीजों पर टिकी निवेशकों की निगाहें
NSE पर इन्वेस्टर अकाउंट 24 करोड़ पार, टॉप पर महाराष्ट्र, टियर-2 और टियर-3 शहरों में तेजी से बढ़ रहे निवेशक
5 साल में 800% उछले शेयर, अब सरकार से मिला बड़ा कांट्रैक्ट; मजबूत है ऑर्डर बुक, आप ने देखा ये ग्रीन स्टॉक?
फोकस में रखें ये तीन कॉपर स्टॉक, दमदार है ग्रोथ प्लान, 82% तक का लगा मुनाफे का तड़का
