डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करते समय सावधान रहे पेंशनर्स, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड के शिकार; सरकार ने जारी किया अलर्ट
पेंशनभोगी नवंबर में अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा कर रहे हैं, लेकिन साइबर फ्रॉड का खतरा बढ़ गया है. पेंशन विभाग ने पेंशनर्स को चेतावनी दी है कि वे केवल अधिकृत पोर्टल्स जैसे Jeevan Pramaan Portal, Post Office App या Aadhaar Face RD App का ही उपयोग करें. साथ ही किसी अनजान व्यक्ति से OTP, बैंक डिटेल या आधार नंबर साझा न करें.
Cyber Fraud: नवंबर 2025 में केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान 4.0 शुरू किया है, जो 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा. लेकिन जैसे-जैसे डिजिटल माध्यमों से पेंशन जमा करने की प्रक्रिया आसान हुई है, वैसे-वैसे साइबर ठगों की सक्रियता भी बढ़ गई हैं. इसी खतरे को देखते हुए विभागीय पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) ने जरूरी सावधानियां जारी की हैं ताकि वरिष्ठ नागरिक ठगी का शिकार न बनें.
आधिकारिक प्लेटफार्म का करें इस्तेमाल
सरकार ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan) केवल आधिकारिक प्लेटफार्मों पर ही जमा करें. इनमें Jeevan Pramaan पोर्टल (https://jeevanpramaan.gov.in), पोस्ट ऑफिस ऐप, या Aadhaar Face RD एप्लिकेशन शामिल हैं. किसी भी अनधिकृत एजेंट या ऐप के जरिए डीएलसी जमा करने से बचें क्योंकि ठग नकली वेबसाइट या लिंक के जरिए पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं.
Aadhaar और बैंक डाटा को रखें सुरक्षित
पेंशनर्स को सलाह दी गई है कि वे कभी भी Aadhaar नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल, PPO नंबर या OTP किसी अजनबी को न बताएं. ठग इन जानकारियों का उपयोग पहचान चोरी या वित्तीय धोखाधड़ी के लिए कर सकते हैं. इन संवेदनशील डिटेल्स को केवल आधिकारिक माध्यमों पर ही शेयर करें.
फर्जी कॉल्स और ईमेल से रहें सतर्क
सरकारी विभाग कभी भी फोन या ईमेल पर OTP, पासवर्ड या बैंक पिन नहीं मांगते. ऐसे किसी कॉल या संदेश पर भरोसा न करें जो खुद को सरकारी एजेंसी बताता हो. किसी भी संदिग्ध लिंक या ईमेल पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें.
सिक्योर इंटरनेट और अपडेटेड डिवाइस का करें उपयोग
DLC जमा करते समय मोबाइल या कंप्यूटर को नया सिक्योरिटी अपडेट और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से सुरक्षित रखें. केवल सिक्योर वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क का उपयोग करें. साइबर अपराधी सार्वजनिक नेटवर्क के जरिए डाटा चोरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Google Meet और मजेदार, अब सिर्फ 9 नहीं, पूरी Emoji लाइब्रेरी का मिलेगा एक्सेस! Apple यूजर्स को करना होगा इंतजार
संदेहास्पद गतिविधि पर तुरंत करें शिकायत
अगर किसी पेंशनर को किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड या डेटा का गलत उपयोग दिखे, तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें या https://cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें. जल्दी कार्रवाई से बड़े वित्तीय नुकसान से बचा जा सकता है.
जीवन प्रमाण क्या है और इसे कैसे जमा करें
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan) हर साल नवंबर में पेंशनर्स को देना अनिवार्य होता है ताकि उनकी पेंशन निर्बाध रूप से मिलती रहे. यह प्रमाणपत्र यह साबित करता है कि पेंशनर जीवित हैं और उन्हें पेंशन मिलनी चाहिए. अब इसे ऑनलाइन आसानी से जमा किया जा सकता है, जिससे बैंक या सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
Latest Stories
iPhone से Android पर स्विच कर रहे हैं? ऐसे मिनटों में ट्रांसफर करें अपने सभी Contacts
Google Meet और मजेदार, अब सिर्फ 9 नहीं, पूरी Emoji लाइब्रेरी का मिलेगा एक्सेस! Apple यूजर्स को करना होगा इंतजार
साइबर फ्रॉड मामले में फंसे इंडस्ट्रियलिस्ट पवन रूइया, 300 करोड़ की ठगी का आरोप; मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
