शोएब अख्तर सहित 5 पाकिस्तानी अब भारत में बैन, जानें हर वीडियो से कितनी है कमाई, करते हैं ये कारस्तानी

भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनलों और कुछ व्यक्तिगत यूट्यूबर्स को बैन कर दिया है. इनमें डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज जैसे 16 न्यूज चैनल शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ मशहूर यूट्यूबर्स जैसे शोएब अख्तर, मुनीब फारूक, रजी नामा, अस्मा शिराजी और उमर चीमा के चैनलों पर भी बैन लगाया गया है.

शोएब अख्तर Image Credit: Money 9

India Banned Pakistani Youtube News Channel: भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनलों और कुछ व्यक्तिगत यूट्यूबर्स को बैन कर दिया है. इनमें डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज जैसे 16 न्यूज चैनल शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ मशहूर यूट्यूबर्स जैसे शोएब अख्तर, मुनीब फारूक, रजी नामा, अस्मा शिराजी और उमर चीमा के चैनलों पर भी बैन लगाया गया है. इन यूट्यूबर्स पर आरोप है कि वे अपने वीडियो के जरिए गलत जानकारी फैलाते थे और लोगों को गुमराह करते थे. आइए जानते हैं कि ये लोग कौन हैं और उनके चैनल पर क्या कंटेंट होता था.

शोएब अख्तर

शोएब अख्तर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर हैं. उन्हें “रावलपिंडी एक्सप्रेस” के नाम से जाना जाता है. वे क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज गेंदबाज रहे हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से जुड़े वीडियो होते हैं. उनके चैनल के 31.8 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. शोएब अख्तर लगातार भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा करते है. वहीं शाहिद अफरीदी ने भी भारतीय सेना को ‘बेकार’ बताया. उसने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे. उनकी कुल अनुमानित कमाई 6,90,30,270 रुपये ($831,690) है. वे औसतन प्रत्येक वीडियो से 1,38,361 रुपये ($1,667) कमाते हैं.

मुनीब फारूक

मुनीब फारूक एक मशहूर पाकिस्तानी पत्रकार और पॉलिटिकल एनालिस्ट हैं. वे 365 न्यूज पर एंकरिंग करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 1.65 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. यहां वे राजनीति और समाचारों पर चर्चा करते हैं. इन्होंने कुल 51,04,832 रुपये ($61,504) की अनुमानित कमाई की है. इनकी प्रति वीडियो औसत कमाई 6,723 रुपये ($81) है.

रजी नामा

रजी नामा एक टीवी पत्रकार हैं. वे पीटीवी और पब्लिक न्यूज से जुड़े हैं. इनके यूट्यूब चैनल पर 2.70 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वे अपने व्लॉग्स में समाचार और विश्लेषण पेश करते हैं. रजी नामा अपने शोज और चैनल के माध्यम से प्रोपेगेंडा करते है. इनकी कुल अनुमानित कमाई 1,96,42,863 रुपये ($236,661) है. ये प्रत्येक वीडियो से औसतन 4,399 रुपये ($53) कमाते हैं.

अस्मा शिराजी

अस्मा शिराजी एक जानी-मानी पाकिस्तानी पत्रकार हैं. इन्हें साल 2014 में पीटर मैकलर अवॉर्ड मिला था. वे टीवी शो होस्ट करती हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 1.33 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इन्होंने कुल 25,84,620 रुपये ($31,140) कमाए हैं. इनकी प्रति वीडियो औसत कमाई 3,320 रुपये ($40) है.

ये भी पढ़े: भारत की सख्ती, पाकिस्तान को सांपों और कुत्तों से मौत का डर, जानें कैसे भुगतेगा दुश्मन देश

उमर चीमा

उमर चीमा एक खोजी पत्रकार हैं. ये द न्यूज और न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे संगठनों के साथ काम कर चुके हैं. उनके चैनल पर खोजी पत्रकारिता से जुड़े वीडियो होते हैं. ये खोजी पत्रकारिता कम और मिसलिडिंग पत्रकारिता ज्यादा करते है. इनकी कुल अनुमानित कमाई 31,37,068 रुपये ($37,796) है. ये प्रत्येक वीडियो से औसतन 6,557 रुपये ($79) कमाते हैं.

इसके अलावा इन चैनलों को भी किया बैन

Sl. No.यूट्यूब चैनल का नामयूट्यूब हैंडलकुल सब्सक्राइबर्स
1Dawn News@dawnnewspakistan1.96M
2Irshad Bhatti@IrshadBhatti001827K
3SAMAA TV@Samaatv12.7M
4ARY NEWS@ArynewsTvofficial14.6M
5BOL NEWS@BOLNEWSofficial7.85M
6Raftaar@raftaartv804K
7The Pakistan Reference@ThePakistanReference288K
8Geo News@geonews18.1M
9Samaa Sports@SamaaSports73.5K
10GNN@gnnhdofficial3.54M
11Uzair Cricket@UzairCricket786288K
12Umar Cheema Exclusive@UmarCheemaEXCLUSIVE125K
13Asma Shirazi@AsmaShiraziofficial133K
14Muneeb Farooq@muneebfarooqofficial166K
15SUNO HD@SUNONEWSHD1.36M
16Razi Naama@razinaama270K
कुल सब्सक्राइबर्स63.08M

ये भी पढ़े: सिंधु नदी का नाम कैसे पड़ा, इस आदिवासी से है नाता; इन 7 नदियों का है गजब कनेक्शन