10 मिनट में पहुंचेगी दवा! PhonePe के PINCODE ऐप ने शुरू की 24×7 मेडिसिन डिलीवरी सर्विस
अब दवाओं के लिए लंबी कतारें, मेडिकल स्टोर की तलाश या डॉक्टर की पर्ची की टेंशन खत्म होने वाली है. PhonePe की PINCODE ऐप ने शुरू की है एक ऐसी सेवा, जो आपके इलाज को बना सकती है और भी आसान. जानिए क्या है इसमें नया और खास…

डिजिटल हेल्थकेयर सेक्टर में बड़ा कदम उठाते हुए PhonePe की हाइपरलोकल ई-कॉमर्स ऐप PINCODE ने बेंगलुरु, मुंबई और पुणे में 24×7 मेडिसिन डिलीवरी सेवा की शुरुआत कर दी है. अब ग्राहक दिन हो या रात, किसी भी वक्त दवाएं ऑर्डर कर सकते हैं और उन्हें नजदीकी मेडिकल स्टोर से सिर्फ 10 मिनट में डिलीवरी मिलेगी. यह सेवा ओवर-द-काउंटर (OTC) और प्रिस्क्रिप्शन दोनों तरह की दवाओं के लिए उपलब्ध है.
प्रिस्क्रिप्शन नहीं? तो भी कोई दिक्कत नहीं
PINCODE ऐप की सबसे खास बात यह है कि अगर ग्राहक के पास डॉक्टर की पर्ची नहीं भी है, तो वे ‘No Prescription’ विकल्प चुनकर दवाएं अपने कार्ट में जोड़ सकते हैं. जैसे ही ऑर्डर प्लेस होता है, कुछ ही मिनटों के भीतर एक योग्य डॉक्टर मुफ्त टेली-कंसल्टेशन के लिए संपर्क करता है. बातचीत के आधार पर ग्राहक को डिजिटल प्रिस्क्रिप्शन दिया किया जाता है जिससे वह आसानी से दवाएं ले सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह टेलीमेडिसिन गाइडलाइंस के तहत होती है.
PINCODE ऐप की यह सेवा खास इसलिए भी है क्योंकि यह दवाएं किसी बड़े वेयरहाउस या डार्क स्टोर से नहीं, बल्कि स्थानीय मेडिकल दुकानों से उपलब्ध करवा रही है. इससे न केवल तेजी से डिलीवरी संभव होती है, बल्कि लोकल दुकानों को डिजिटल मार्केट में अपनी जगह मजबूत करने का मौका भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: ChatGPT को प्लीज और थैंक्यू मत बोलिए, मालिक को होता है दुख, एक झटके में डूबते हैं करोड़ों
PINCODE के CEO विवेक लोछेब ने पीटीआई के हवाले से कहा कि “हमारी कोशिश है कि दवाओं तक लोगों की पहुंच आसान और समय पर हो. हमारी 10 मिनट की डिलीवरी सेवा इस दिशा में बड़ा कदम है, जिससे लोगों को समय पर इलाज मिल सके और साथ ही हमारे लोकल मेडिकल स्टोर्स भी डिजिटल रूप से सशक्त बनें.”
सस्ती दवाएं, बिना डिलीवरी शुल्क
इस सेवा की एक और खास बात है कि ग्राहकों से कोई डिलीवरी शुल्क नहीं लिया जा रहा. साथ ही, PINCODE ऐप पर कीमतें बाजार के मुकाबले रखी गई हैं ताकि यहां स्थानीय दुकानों द्वारा दी गई छूट सीधे ग्राहकों तक पहुंचाई जा रही है.
Latest Stories

Whatsapp लाया एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी Chats का मिसयूज

पहलगाम में आतंकियों ने यूज किया Alpine Quest App, इस फीचर की मदद से हुए फरार; पाक ऐसे करता है ट्रैक

भारत में पाकिस्तान का X हैंडल ब्लॉक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक और सख्त कार्रवाई
