एक दिन में 10000 की कमाई! ये सपना दिखा हो रही ठगी, सरकार और सोशल मीडिया कंपनियां कर रहीं अलर्ट

अगर आपको किसी वेबसाइट पर पीएम मोदी की नई स्कीम से जुड़ा कमाल का ऑफर दिखे, तो सावधान हो जाइए. PIB और मेटा दोनों ने ऐसे झांसे से बचने की सलाह दी है. असली-नकली पहचानने के कुछ खास तरीके भी बताए गए हैं.

साइबर ठगी Image Credit: FREEPIK

सोचिए, अचानक कोई वेबसाइट आपको कहे कि पीएम मोदी की नई योजना से आप रोजाना हजारों रुपये तक कमा सकते हैं. वेबसाइट पर लंबी एटीएम लाइनें, लाखों रुपये की कमाई के झूठे दावे और सरकारी प्रतीकों की भरमार. ऐसे में किसी का भी विश्वास डगमगा सकता है. लेकिन ऐसे चीजों को देख कर आप के मन में भी निवेश का ख्याल आ सकता है तो जरा ठहरिए. ऐसे पोस्ट आपको साइबर क्राइम का शिकार बना सकते हैं.

क्या है मामला?

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने हाल ही में एक फर्जी वेबसाइट को लेकर चेतावनी जारी की है जो दावा करती है कि पीएम मोदी ने ऐसी योजना शुरू की है जिससे आम नागरिक रोज 10,000 रुपये तक कमा सकते हैं. PIB ने साफ कहा कि यह दावा पूरी तरह गलत और जनता को ठगने का प्रयास है.

इस फर्जी वेबसाइट पर ऐसे भ्रामक वाक्य लिखे गए थे जैसे, “एटीएम पर लंबी कतारें” या “हजारों भारतीयों ने पहले महीने में 80,000 रुपये से 3.5 लाख रुपये तक कमाए.” इन बयानों का मकसद सिर्फ लोगों की संवेदनशील जानकारियां जुटाना है.

PIB ने सलाह दी है कि किसी भी स्कीम या वेबसाइट पर विश्वास करने से पहले उसकी पुष्टि आधिकारिक सरकारी पोर्टल या PIB Fact Check से करें. अगर वेबसाइट की हाइपरलिंक में .gov.in एक्सटेंशन नहीं है, तो सतर्क हो जाएं.

यह भी पढ़ें: ठगी का अनोखा तरीका, घर से काम करने का झांसा देकर ठगे 8 लाख रुपये; बेच रहें बैंक अकाउंट

मेटा ने हटाए 23,000 फेक अकाउंट

मार्च में Meta ने भारत और ब्राजील में चल रहे एक बड़े स्कैम नेटवर्क का पर्दाफाश किया था. 23,000 से अधिक फर्जी फेसबुक अकाउंट्स और पेज हटाए गए जो निवेश और जुए की नकली ऐप्स को प्रमोट कर रहे थे. ये अकाउंट्स डीपफेक्स और नकली गूगल प्ले स्टोर साइटों का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाते थे.