Redmi 15C हुआ लॉन्च, 6.9-इंच के बड़े डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ; जानें कीमत
Xiaomi ने भारत में अपनी बजट C-सीरीज का विस्तार करते हुए Redmi 15C लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन बड़े 6.9-इंच डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी, 5G सपोर्ट और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है. तीन RAM वेरिएंट और तीन कलर विकल्पों में उपलब्ध यह फोन 11 दिसंबर से बिक्री पर जाएगा और Realme P4x व Infinix Hot 60i जैसे मॉडलों को टक्कर देगा.
Redmi 15C Launched: Xiaomi ने भारत में अपनी बजट C-सीरीज का विस्तार करते हुए नया Redmi 15C लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन पिछले साल पेश किए गए Redmi 14C का अपग्रेड वर्जन है और खासकर डिस्प्ले, बैटरी और 5G परफॉर्मेंस के मामले में बड़ा सुधार लेकर आया है. लगभग 15,000 रुपये की कैटेगरी में आने वाला यह फोन Realme P4x, Infinix Hot 60i और Oppo K13 जैसे मॉडलों को कड़ी चुनौती देने वाला है. Xiaomi ने इस बार उन फीचर्स पर खास ध्यान दिया है, जो युवा यूजर्स और एंट्री-लेवल 5G ग्राहकों के लिए काफी अहम होते हैं.
फोन का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो Redmi 15C प्लास्टिक बैक पैनल और स्क्विरल कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है, जो इसे बजट सेगमेंट में भी एक नया लुक देता है. फ्रंट में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच मौजूद है. फोन का वजन 211 ग्राम और मोटाई 8.05mm है, जो इसे बड़ी बैटरी होने के बावजूद अच्छी हैंडलिंग देता है. इसमें IP64 रेटिंग दी गई है, जिससे यह हल्की धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहता है. सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और अच्छी बात यह है कि कंपनी ने 3.5mm हेडफोन जैक को भी बरकरार रखा है, जो इस रेंज के कई फोनों में अब गायब हो रहा है.
बड़ा डिस्प्ले
Redmi 15C का डिस्प्ले इसकी सबसे खास खूबियों में से एक है. इसमें 6.9 इंच का बड़ा HD+ स्क्रीन पैनल दिया गया है, जिसमें 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है. यह सेटअप गेमिंग और स्क्रॉलिंग अनुभव को काफी स्मूथ बना देता है. इसके अलावा स्क्रीन 810 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है, जिससे सूर्य की रोशनी में भी स्क्रीन आसानी से दिखाई देती है. Xiaomi ने इस डिस्प्ले को TUV Rheinland के तीन अहम सर्टिफिकेशन- Low Blue Light, Flicker-Free और Circadian Friendly से लैस किया है, जो आंखों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी सही साबित होते हैं.
कैसा है प्रोसेसर?
प्रोसेसर की बात करें तो Redmi 15C में 5G MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट लगाया गया है. यह चिपसेट रोजमर्रा के इस्तेमाल से लेकर हल्के गेमिंग तक सब कुछ आसानी से संभाल सकता है. फोन में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है, जो डेटा पढ़ने-लिखने की स्पीड बेहतर बनाता है. जरूरत पड़ने पर वर्चुअल RAM के जरिए मेमोरी को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है. यानी मल्टीटास्किंग यूजर्स के लिए भी यह फोन एक भरोसेमंद विकल्प बन जाता है.
सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर?
सॉफ्टवेयर की तरफ देखें तो फोन नवीनतम HyperOS 2 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है. Xiaomi ने स्पष्ट किया है कि इस मॉडल को दो साल के मेजर OS अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. बजट सेगमेंट में यह अपडेट पॉलिसी काफी मजबूत मानी जाती है, क्योंकि अधिकतर कंपनियां लंबे समय का सपोर्ट नहीं देती.
कैमरा?
कैमरा विभाग में Redmi 15C में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसका मुख्य कैमरा 50MP का है, जिसमें f/1.8 अपर्चर मिलता है. यह कैमरा दिन के उजाले में अच्छे और शार्प फोटो देने में सक्षम है. इसके साथ एक डेप्थ सेंसर दिया गया है, जो पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड ब्लर को बेहतर बनाता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो सोशल मीडिया उपयोग के लिए पर्याप्त अच्छा प्रदर्शन करता है.
बड़ी बैटरी
बैटरी इस स्मार्टफोन की एक और बड़ी ताकत है. Redmi 15C में 6000mAh की विशाल बैटरी दी गई है, जो भारी उपयोग में भी आसानी से एक से डेढ़ दिन तक का बैकअप दे सकती है. साथ ही इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है और कंपनी ने चार्जर को बॉक्स में ही शामिल किया है. फोन 10W की रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, जिससे आप इसे पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कीमत और कलर ऑप्शन?
Redmi 15C तीन कलर ऑप्शन Moonlight Blue, Dusk Purple और Midnight Black में उपलब्ध कराया गया है. कंपनी ने इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनमें 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है. वहीं 6GB RAM वाला मॉडल 13,999 रुपये में मिलेगा और सबसे बड़ा 8GB RAM वेरिएंट 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह फोन 11 दिसंबर से Amazon, Mi.com और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस तरह ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से विकल्प मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- Sanchar Saathi ऐप पर विवादों के बीच सरकार का यू-टर्न, मेंडेटरी प्री-इंस्टॉलेशन का फैसला लिया वापस
Latest Stories
Sanchar Saathi ऐप पर विवादों के बीच सरकार का यू-टर्न, मेंडेटरी प्री-इंस्टॉलेशन का फैसला लिया वापस
सिर्फ 1 रुपये में Vi का रिचार्ज पैक, बेसिक कॉल और ओटीपी के लिए रखेगा नंबर एक्टिव; हल्की कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद
टास्क फ्रॉड से रहें अलर्ट, नहीं तो अनजानें में गंवा बैठेंगे कमाई, ऐसे करें बचाव
