जियो का नया फीचर, लॉन्च किया ‘5G SmartLane; गेमिंग, स्ट्रीमिंग के लिए अलग नेटवर्क लेन
रिलायंस जियो ने भारत में 5G SmartLane लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स को अलग अलग काम जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और वीडियो कॉलिंग के हिसाब से नेटवर्क स्लाइसिंग मिलेगी. जियो का दावा है कि यह सेवा केवल वही भारत में उपलब्ध करा रही है क्योंकि उसका नेटवर्क 5G SA पर आधारित है. अन्य कंपनियां अभी 5G NSA इस्तेमाल कर रही हैं.
5G SmartLane: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 5G SmartLane की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को अलग अलग काम के हिसाब से बेहतर नेटवर्क स्लाइसिंग देगा. यानी अगर कोई यूजर वीडियो स्ट्रीमिंग कर रहा है, गेमिंग कर रहा है या वीडियो कॉलिंग कर रहा है तो उसके डिवाइस को नेटवर्क की अलग स्लाइस से जोड़ा जाएगा जिससे स्पीड और लेटेंसी दोनों बेहतर होगी. जियो ने कहा कि इसका True 5G नेटवर्क अब और भी स्मार्ट हो गया है और हर एप्लिकेशन के लिए हाई स्पीड लेन उपलब्ध कराता है.
5G SmartLane क्या है
जियो का 5G SmartLane एक तरह की नेटवर्क स्लाइसिंग तकनीक है. इसमें हर यूजर की एप्लिकेशन की जरूरत के हिसाब से अलग नेटवर्क स्पीड और लेन मिलती है. इससे गेमिंग के दौरान कम लेटेंसी, वीडियो कॉलिंग में स्मूद कनेक्शन और स्ट्रीमिंग में बिना रुकावट अनुभव मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह फीचर भारत में सिर्फ जियो ही दे रही है.
जियो का अनोखा कदम
SmartLane सेवा के लिए जियो USRP यानी यूनिवर्सल सॉफ्टवेयर रेडियो पेरिफेरल का इस्तेमाल कर रही है. जियो अमेरिका के बाहर दुनिया की अकेली टेलीकॉम कंपनी है जो इस तरह की सर्विस दे रही है. भारत में भी यह सुविधा केवल जियो यूजर्स को ही मिल पाएगी क्योंकि अन्य कंपनियां अभी 5G NSA नेटवर्क पर काम कर रही है और वे नेटवर्क स्लाइसिंग नहीं दे सकती.
ये भी पढ़ें- चीन के नक्शेकदम पर नेपाल, Facebook-Whatsapp समेत 23 सोशल मीडिया पर लगाया बैन; जानें वजह
जियो के अन्य नए इनोवेशन
रिलायंस इंडस्ट्रीज की हाल ही में हुई एजीएम में जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि कंपनी JioFrames लेकर आ रही है. यह स्मार्ट ग्लासेस होंगे और जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे. फिलहाल कंपनी यूजर्स से वेबसाइट फॉर्म के जरिए रुचि दर्ज करने के लिए कह रही है. जियो का कहना है कि साल 2025 से 26 में कई नई तकनीकें पेश की जाएंगी जिनसे ग्राहकों को आधुनिक अनुभव मिलेगा.