सोना फिर रिकॉर्ड स्तर के करीब, जानिए आज का ताजा रेट
सोने-चांदी के दामों में फिर हलचल देखी जा रही है. एक दिन की मामूली गिरावट के बाद दोनों धातुओं ने तेजी पकड़ी है. लगातार बदलते भाव निवेशकों और ग्राहकों के लिए नई चुनौती बन रहे हैं. आगे जानें आज का अपडेट, और किन वजहों से दामों में उछाल आया है.

सोने के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. महज एक दिन के ब्रेक के बाद कीमतों में आई तेजी ने सोने को फिर से रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचा दिया है. घरेलू बाजार से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक सोने की चमक बरकरार है. रिटेल बाजार में सोने ने फिर उड़ान भरी है.
आज के सोना-चांदी के दाम
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, शुक्रवार को बाजार बंद होते समय 24 कैरेट सोना 106338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी 123170 रुपये प्रति किलो तक चढ़ी. वहीं अगर रिटेल बाजार की बात करें तो वहां दाम 700 रुपये बढ़े और आज 10 ग्राम का 22 कैरेट सोना आपको 99,050 रुपये में मिल सकता है. 1 ग्राम 24 कैरेट सोने में भी 76 रुपये की हल्की गिरावट दिखी, जिससे कीमत 10805 रुपये पर आ गई.
पिछला कारोबार
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 900 रुपये की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर के करीब 1,06,970 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. जबकि गुरुवार को सोने की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 1,06,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी शुक्रवार को 900 रुपये बढ़कर 1,06,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा.
यह भी पढ़ें: धड़ाधड़ इस IPO में हो रहा निवेश, पहले ही दिन फुल सब्सक्राइब; लेकिन ढह रहा GMP; क्या आप भी लगा रहे दांव?
अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख
वैश्विक बाजार में भी तेजी का असर दिखा. हाजिर सोना 3,551.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो बुधवार के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 3,578.80 डॉलर प्रति औंस के करीब है. विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 16-17 सितंबर को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बनी हुई है. यही वजह है कि निवेशक सोने में खरीदारी बढ़ा रहे हैं.
Latest Stories

अब 20 साल तक पुराने विमान होंगे इम्पोर्ट, DGCA ने नियमों में बदलाव का रखा प्रस्ताव

JAL के अधिग्रहण की रेस में अडानी पर भारी पड़ी वेदांता, 17,000 करोड़ की बोली लगाकर बनी विजेता

SEBI के नाम पर ठग बना रहे निशाना, नकली नोटिस और ईमेल से रहें सावधान; नियामक ने जारी की चेतावनी
