चीन के नक्शेकदम पर नेपाल, Facebook-Whatsapp समेत 23 सोशल मीडिया पर लगाया बैन; जानें वजह
नेपाल ने फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप जैसे 23 बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है. नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में सरकार को आदेश दिया कि सभी सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को रजिस्टर करना अनिवार्य है. इसके साथ ही, इन प्लेटफॉर्म्स पर अनचाहे कंटेंट को रोकने के लिए निगरानी करनी होगी. यह फैसला साल 2020 से दायर कई याचिकाओं के बाद आया. इन याचिकाओं में मांग की गई थी कि बिना लाइसेंस के नेपाल में विज्ञापन और कंटेंट प्रसारित करने वाले प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगाई जाए.
Ban on Social media in Nepal: नेपाल चीन के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रहा है. दरअसल, नेपाल ने फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप जैसे 23 बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है. इनमें यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, रेडिट, स्नैपचैट और अन्य शामिल हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन कपनियों ने सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए सात दिन के समय सीमा का पालन नहीं किया. नेपाल सरकार ने यह कदम सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद उठाया. इसमें कहा गया था कि सभी देसी और विदेशी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को देश में काम करने से पहले सरकार के साथ रजिस्टर करना होगा और अनचाहे कंटेंट पर नजर रखनी होगी.
क्या हुआ और क्यों?
नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में सरकार को आदेश दिया कि सभी सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को रजिस्टर करना अनिवार्य है. इसके साथ ही, इन प्लेटफॉर्म्स पर अनचाहे कंटेंट को रोकने के लिए निगरानी करनी होगी. नेपाल के संचार मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया. इसमें सभी सोशल मीडिया कंपनियों को सात दिन के अंदर रजिस्टर करने को कहा गया, जिन कंपनियों ने इस समय सीमा में रजिस्ट्रेशन नहीं किया, उनके प्लेटफॉर्म्स को नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने बंद कर दिया. नोटिस में यह भी कहा गया कि अगर कंपनियां बाद में रजिस्टर करती हैं, तो उनके प्लेटफॉर्म्स को फिर से चालू कर दिया जाएगा.
यह फैसला साल 2020 से दायर कई याचिकाओं के बाद आया. इन याचिकाओं में मांग की गई थी कि बिना लाइसेंस के नेपाल में विज्ञापन और कंटेंट प्रसारित करने वाले प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगाई जाए. सरकार के नियम के अनुसार, सभी प्लेटफॉर्म्स को संचार मंत्रालय के साथ रजिस्टर करना होगा.
कौन से प्लेटफॉर्म्स हुए बंद?
नेपाल में जिन 23 प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा उनमें शामिल फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर, यूट्यूब, ट्विटर (अब X), रेडिट, लिंक्डइन, वॉट्सऐप, डिस्कॉर्ड, पिंटरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टंबलर, क्लबहाउस, रंबल, लाइन, इमो, जलो, सोल, हमरो पात्रो, मी वीडियो और मी वाइक3 शामिल है. हालांकि, कुछ प्लेटफॉर्म्स जैसे टिकटॉक, वाइबर, वीटॉक, निंबज टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी अभी भी नेपाल में काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: Samsung Galaxy Z Flip 6 पर बंपर ऑफर, 44000 रुपये तक सस्ता, जानें कैसे उठाएं लाभ