Samsung Galaxy A16 5G स्मॉर्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy A16 5G फोन लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy A16 5G फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया है. फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है.

Samsung Galaxy A16 5G फोन लॉन्च Image Credit: https://www.samsung.com/

सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy A16 5G फोन लॉन्च कर दिया है. इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स हैं. इस फोन की वैरिएंट के हिसाब से कीमत अलग-अलग है. सैमसंग गैलेक्सी के इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है.

Samsung Galaxy A16 5G के फीचर्स

Samsung Galaxy A16 5G फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया है. फोन  में 6.7 इंच की  सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्‍सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसके अलावा फोन में 8GB RAM और 128GB या 256GB का इंटरनल स्टोरेज है. Samsung Galaxy A16 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

 कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

Samsung Galaxy A16 5G में तीन रियर कैमरा और एक सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. अगर फोन की बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy A16 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है.

Samsung Galaxy A16 5G की प्राइस

Samsung के नए फोन Samsung Galaxy A16 5G की कीमत वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है. भारतीय फोन बाजार में वैसे तो कई सारे 5G फोन लॉन्च हो चुके हैं. मगर उन सब में सैमसंग के इस ब्रॉन्ड न्यू फोन की चर्चा काफी हो रही है. चर्चा होने का एक कारण इस फोन की प्राइसिंग है. फोन  के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. फोन के 8GB रैम और 256  GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं, यूजर्स को बैंक ऑफर में  SBI और Axis क्रेडिट कार्ड यूजर्स 1,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं.

कलर ऑप्शन

फोन में कई सारे कलर ऑप्शन दिए गए हैं. कंपनी ने अपने इस नए फोन में ब्लू, ब्लैक, गोल्ड और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शंस मिलेंगे. कंपनी ने इस नए फोन के कलर ऑप्शन के साथ-साथ उसकी डिजाइन पर भी काम किया है. फोन की लंबाई की 164.4 मिमी, चौड़ाई 77.9 मिमी, मोटाई 7.9 मिमी और वजन 192 ग्राम है.