दुनियाभर में ठप हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, यूजर्स परेशान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X 10 मार्च की दोपहर डाउन हो गया, इससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स ने एक्स की वेबसाइट और ऐप के ठीक से काम न करने की शिकायत दर्ज की, हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
X faces outage: एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की वेबसाइट और ऐप दुनियाभर में डाउन हो गया है. Downdetector पर यूजर्स ने 10 मार्च की दोपहर करीब 3:10 बजे बड़ी संख्या में इस सिलसिले में शिकायतें दर्ज की है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही प्लेटफॉर्म में आई इस समस्या का कारण बताया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर्स ने दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए इसके वेबसाइट और ऐप के काम न करने की बात कही है. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector के अनुसार दोपहर 3 बजे के आस-पास शिकायतों में भारी उछाल देखा गया. यूजर्स का कहना है कि वे पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं और प्लेटफॉर्म ठीक से काम नहीं कर रहा है. यूजर्स अब कंपनी से जल्द जवाब और समाधान की उम्मीद कर रहे हैं.
21,000 से ज्यादा यूजर्स ने दर्ज की शिकायत
Downdetector के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में वैश्विक स्तर पर सर्विस बाधित होने की खबर सामने आ रही है. दोपहर 3:37 बजे IST तक अकेले अमेरिका में 21,000 से अधिक यूजर्स ने समस्या की शिकायत दर्ज की. यह रुकावट अलग-अलग क्षेत्रों में यूजर्स को अलग-अलग तरीके से प्रभावित कर रही है. अमेरिका में 58% शिकायतें ऐप से जुड़ी हैं, 32% वेबसाइट से, जबकि 10% सर्वर कनेक्शन से संबंधित हैं. एक्स के ठीक से काम न करने से अमेरिकी यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं भारत में इसका असर थोड़ा कम है.
यह भी पढ़ें: गुनगुनाकर सर्च करिए Youtube पर गाना, माहौल बन जाएगा शायराना
भारत में भी यूजर्स हुए परेशान
भारत में Downdetector के स्थानीय संस्करण पर 1,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. इसमें पाया गया कि 51% समस्याएं वेबसाइट से, 38% ऐप से और 1% लॉगिन से जुड़ी बताई गई हैं. यूजर्स दूसरे सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी जाहिर कर रहे हैं और जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स के अकाउंट रिकवर हो गए है, वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिएक्शन्स शेयर कर रहे हैं.
Latest Stories
6 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 15 5G, मिड-रेंज सेगमेंट में मचाएगा हलचल; 108MP कैमरा के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी
हवाई यात्रा के बदले नियम, अब विमान में पावर बैंक का नहीं कर सकते इस्तेमाल; फ्लाइट पकड़ने से पहले जान लें नियम
इधर ट्रंप ने मादुरो को पहनाई हथकड़ी, उधर Elon Musk ने वेनेजुएला में एक महीने के लिए फ्री कर दी ये सर्विस
