दुनियाभर में ठप हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, यूजर्स परेशान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X 10 मार्च की दोपहर डाउन हो गया, इससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स ने एक्स की वेबसाइट और ऐप के ठीक से काम न करने की शिकायत दर्ज की, हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
 
            X faces outage: एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की वेबसाइट और ऐप दुनियाभर में डाउन हो गया है. Downdetector पर यूजर्स ने 10 मार्च की दोपहर करीब 3:10 बजे बड़ी संख्या में इस सिलसिले में शिकायतें दर्ज की है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही प्लेटफॉर्म में आई इस समस्या का कारण बताया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर्स ने दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए इसके वेबसाइट और ऐप के काम न करने की बात कही है. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector के अनुसार दोपहर 3 बजे के आस-पास शिकायतों में भारी उछाल देखा गया. यूजर्स का कहना है कि वे पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं और प्लेटफॉर्म ठीक से काम नहीं कर रहा है. यूजर्स अब कंपनी से जल्द जवाब और समाधान की उम्मीद कर रहे हैं.
21,000 से ज्यादा यूजर्स ने दर्ज की शिकायत
Downdetector के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में वैश्विक स्तर पर सर्विस बाधित होने की खबर सामने आ रही है. दोपहर 3:37 बजे IST तक अकेले अमेरिका में 21,000 से अधिक यूजर्स ने समस्या की शिकायत दर्ज की. यह रुकावट अलग-अलग क्षेत्रों में यूजर्स को अलग-अलग तरीके से प्रभावित कर रही है. अमेरिका में 58% शिकायतें ऐप से जुड़ी हैं, 32% वेबसाइट से, जबकि 10% सर्वर कनेक्शन से संबंधित हैं. एक्स के ठीक से काम न करने से अमेरिकी यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं भारत में इसका असर थोड़ा कम है.
यह भी पढ़ें: गुनगुनाकर सर्च करिए Youtube पर गाना, माहौल बन जाएगा शायराना
भारत में भी यूजर्स हुए परेशान
भारत में Downdetector के स्थानीय संस्करण पर 1,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. इसमें पाया गया कि 51% समस्याएं वेबसाइट से, 38% ऐप से और 1% लॉगिन से जुड़ी बताई गई हैं. यूजर्स दूसरे सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी जाहिर कर रहे हैं और जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स के अकाउंट रिकवर हो गए है, वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिएक्शन्स शेयर कर रहे हैं.
Latest Stories
                                कल से फ्री में मिलेगा ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन, होगी ₹4,788 की बचत; जानें एक्टिवेट करने का तरीका
                                अब प्रेग्नेंट करवाने के नाम पर फ्रॉड, आए मैसेज तो हो जाएं अलर्ट, पुणे में एक शख्स के साथ हुआ बड़ा कारनामा
                                इस सर्दी में अपने AC को बनाएं हीटर, बिजली बिल में होगी 40% तक बचत, बस करना है यह आसान काम
                                