गुनगुनाकर सर्च करिए Youtube पर गाना, माहौल बन जाएगा शायराना
Youtube के इस नए फीचर के बारे में पता है आपको? इसका नाम है "हम टू सर्च", जिससे आप गाने की धुन गुनगुनाकर उसे ढूंढ सकते हैं. यह फीचर यूट्यूब ऐप पर उपलब्ध है. यहां जानें इसका इस्तेमाल कैसे करना है...

Youtube Feature: कई बार ऐसा होता है कि किसी भी गाने की धुन या कोई एक शब्द दिमाग में अटक जाता है, लेकिन तब जानने की तीव्र इच्छा होती है कि वो गाना कौन सा है. आजकल कीवर्ड डालकर कई बार वो गाना मिल जाता है लेकिन अगर उसकी केवल धुन याद हो तो उसे खोजना मुशकिल होता है. लेकिन Youtube के जरिए अब आप आसानी से पता कर सकते हैं. इसके लिए यूट्यूब का एक फीचर है, जिसमें आप गुनगुना कर भी गाना सर्च कर सकते हैं.
यूट्यूब का नया “हम टू सर्च” फीचर
अब यूट्यूब ने अपने ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे आप बस गाने की धुन गुनगुना कर उसे ढूंढ सकते हैं. यह वही फीचर है जो पहले Google Search और Google Assistant में देखा गया था.
कैसे काम करता है यह फीचर?
- यूट्यूब ऐप खोलें
- टॉप राइट में सर्च आइकन पर टैप करें
- सर्च बार के पास माइक्रोफोन का आइकन दिखेगा, उसे टैप करें
- अब माइक्रोफोन पर टैप करें और गाने की धुन गुनगुनाएं, गाएं या सीटी बजाएं
- इसके बाद यूट्यूब आपके इनपुट के आसापास के सभी संभावित गानों की लिस्ट दिखाएगा. अगर सही गाना मिल जाए, तो उस पर क्लिक करें, नहीं तो फिर से माइक्रोफोन पर टैप करके दोबारा कोशिश कर सकते हैं.
यूट्यूब पर माइक्रोफोन के लिए एक्सेस देना होता है अगर यह फीचर इस्तेमाल करना है. अगर आपको प्राइवेसी की चिंता है, तो आप इसे इस्तेमाल के बाद डिसेबल भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब नहीं खरीद पाएंगे बाजार से Apple के ये iPhone और MacBook, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन
अभी सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा यह फीचर
फिलहाल, यह फीचर भारत में सिर्फ कुछ चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स (जो यूट्यूब के बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं) को ही मिल रहा है. अभी यह साफ नहीं है कि यह फीचर iOS यूजर्स के लिए कब आएगा. लेकिन जब भी यह सभी के लिए उपलब्ध होगा, इसके बाद गाने ढूंढने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा. कई एंड्रॉइट डिवाइस पर ये फीचर काम कर रहा है.
Latest Stories

Facebook, Amazon या Instagram पर सस्ती खरीदारी के चक्कर में ठग लिए गए पैसे? इन तरीकों से होगी रकम वसूली

अब खर्चों की ट्रैकिंग, मॉनिटरिंग और स्प्लिट करना होगा आसान, नए अवतार में BHIM ऐप

गूगल ने पेश किया Gemini 2.5, अब ये वाला AI होगा और भी तेज-तर्रार; जानें क्या-क्या कर सकता है?
