सोनी ने दिया गेमर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया नया गेमिंग कंसोल पीएस 5 प्रो, जानें कौन से फीचर हैं मौजूद
सोनी ने अपना नया कंसोल प्ले स्टेशन 5 प्रो नए फीचर और डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया है. इसके प्री -ऑर्डर 26 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएंगे. पीएस 5 प्रो उनकी पीएस 5 सीरीज का अपडेटेड वर्जन होगा.

आप आपको गेमिंग करना पसंद है या आप भविष्य में गेमिंग करने का सोच रहे हैं. तो आपके लिए खुशखबरी है. सोनी ने अपना नया कंसोल प्ले स्टेशन 5 प्रो नए फीचर और डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया है. इसके प्री -ऑर्डर 26 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएंगे. पीएस 5 प्रो उनकी पीएस 5 सीरीज का अपडेटेड वर्जन होगा.
कौन से फीचर हैं शामिल
PS5 Pro सोनी के पहले से लॉन्च कंसोल PS5 का अपग्रेडेड वर्जन है. इस वर्जन में यूजर्स को ग्राफिक्स, तेज स्मूथ गेमप्ले की सुविधा मिलेगी. साथ कंपनी मॉडल पर गेमर्स से मिले फीडबैक के आधार पर काम कर रहा है जो और भी बेहतर विज़ुअल और स्मूथ गेमिंग अनुभव चाहते थे. PS5 Pro को गेमिंग के लिहाज से और ज्यादा स्मूथ बनाया गया है. पीसीएस 5 प्रो में सबसे बेहतरीन फीचर इसका अपग्रेडेड GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) है, जिसकी मदद से गेमर्स को बड़े से बड़े विजुअल को आसानी से टैकल करने में मदद मिलेगी.
PS5 Pro में एडवांस्ड रे ट्रेसिंग तकनीक भी है. इससे जिस तरीके से लाइट, छाया आम समय में रहती है, वैसी ही सेम गेम खेलते समय गेमर्स को महसूस होगी. यह प्रो के शानदार फीचरों में एक है. सोनी ने प्लेस्टेशन प्रो में Spectral Super Resolution नाम से एक नया फीचर भी डाला है, जिसकी मदद से एआई की मदद से किसी भी इमेज को, किसी भी दृश्य को ऐसा महसूस कराएगा, जैसे वह एकदम असली हो.
कितनी होगी पीएस 5 प्रो की कीमत
PS5 Pro के लिए प्री-ऑर्डर 26 सितंबर, 2024 को सीधे PlayStation की वेबसाइट से शुरू होंगे. सोनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक कीमत नहीं जारी की है, लेकिन पिछले कंसोल रिलीज के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत PS5 से ज्यादा होगी. PS5 Pro उन गेमर्स के लिए सोनी का जवाब है जो अपने कंसोल से बेहतरीन विजुअल और परफॉरमेंस चाहते हैं. उम्मीद है कि सोनी जल्द ही इसका प्राइज रिवील कर देगा.
Latest Stories

Tecno Pova Slim 5G: 4 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा दुनिया का सबसे स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले फोन, जानें फीचर्स

iPhone 17 में 8x जूम समेत होंगे ये खास फीचर्स, जान लें कितनी होगी कीमत, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी

अब ट्रैफिक चालान के नाम पर ठगी कर रहे जालसाज, WhatsApp पर मिला लिंक, खाते से उड़ी लाखों की रकम
