ऑनलाइन टास्क के नाम पर शख्स से 24 लाख की ठगी, भूलकर भी न करें ये गलती, वरना होंगे फ्रॉड का शिकार
महाराष्ट्र के उल्हासनगर निवासी एक 53 वर्षीय व्यक्ति को ऑनलाइन टास्क के नाम पर 24.61 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया . व्हाट्सएप पर रोज़ कमाई का लालच देकर उसे एक फर्जी वेबसाइट और टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया . पीड़ित ने 20 दिनों में निवेश किया, लेकिन पैसे निकालने पर CIBIL स्कोर बढ़ाने के लिए ₹8 लाख की मांग की गई . शक होने पर व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और जांच जारी है .

Task-based scam: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर निवासी एक व्यक्ति के साथ 24.61 लाख की साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. अपराधियों ने शख्स को ऑनलाइन टास्क के जरिए कमाई का लालच दिखा कर उनके साथ यह फ्रॉड किया और लगातार 20 दिनों तक कई किश्तों में पीड़ित से पैसा लेते रहे और कुल 24.61 लाख रुपये की ठगी की.
क्या है मामला?
द फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 अप्रैल को शख्स को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें प्रतिदिन 1,500 रुपये कमाने का ऑफर दिया गया था. इसके लिए ठगों ने उनको एक फर्जी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने को कहा और जब शख्स ने अकाउंट बना लिया तब उनको एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया, जहां पर ठग उनको अलग-अलग टास्क दिया करते थे और अलग-अलग स्कीम्स के बारे में बताते थे.
कैसे की गई ठगी
सबसे पहले शख्स को ऑनलाइन फर्नीचर नीलामी में हिस्सा लेने को कहा गया. इसमें हिस्सा लेने के बाद पीड़ित के खाते में 1300 रुपये दिखाए गए. इसी रकम का लालच देकर कहा गया कि अगर वह ज्यादा प्रॉफिट चाहते हैं तो ज्यादा रुपये का निवेश करें. इसी लालच में पीड़ित ने 10 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच वेबसाइट पर कुल 24.61 लाख का निवेश किया. इसके बाद उसके वेबसाइट पर अकाउंट में 17.75 लाख रुपये का फर्जी मुनाफा भी दिखाया जाने लगा. लेकिन जब उसने उन पैसों को निकालने की कोशिश की तो ठगों ने कहा कि उसका CIBIL स्कोर बढ़ाना होगा और इसके लिए 8 लाख रुपये और मांगे. इस पर शख्स को शक हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की.
पुलिस ने शुरू की जांच
उल्हासनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों ने लोगों को आगाह किया है कि ऑनलाइन निवेश या टास्क से संबंधित किसी भी स्कीम में शामिल होने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें .
ऐसे फ्रॉड से कैसे बचें
- अनजान लिंक और ऐप से दूर रहें
व्हाट्सएप, टेलीग्राम या SMS पर आए किसी भी अनजान लिंक या ऐप को डाउनलोड न करें. ये फर्जी वेबसाइट या ऐप आपकी जानकारी चुरा सकते हैं. - बड़ी कमाई के झांसे में न आएं
1,500 रुपये रोज कमाएं या 10 लाख रुपये इनाम पाएं जैसे ऑफर अक्सर फर्जी होते हैं. बिना मेहनत के बड़ी कमाई का वादा आमतौर पर धोखा होता है. - निजी जानकारी साझा न करें
OTP, बैंक डिटेल्स, पैन या आधार नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी किसी से भी ऑनलाइन शेयर न करें. खासकर अनजान लोगों से. - वेबसाइट की जांच करें
किसी भी साइट पर पैसे निवेश करने से पहले उसके URL की जांच करें. फर्जी साइटों में अक्सर स्पेलिंग गलत होती है या वे https के बजाय http होती हैं . - कभी एडवांस पेमेंट न करें
कोई भी साइट या स्कीम अगर आपसे पैसे निकालने या CIBIL स्कोर बढ़ाने के नाम पर एडवांस मांगे, तो वह निश्चित रूप से फ्रॉड है .
Latest Stories

चुपचाप कौन चला रहा है आपका WhatsApp? अब ऐसे करें पता, जानिए आसान तरीका

बड़ी टेक कंपनियों में आई छंटनी की आंधी, AI और कॉस्ट कटिंग के नाम पर कर्मचारियों की हुई निकासी

1 जुलाई को लॉन्च होगा नथिंग फोन 3, कीमत लीक; यहां देखें डिजाइन और स्पेसिफिकेशन
