इस सर्दी में अपने AC को बनाएं हीटर, बिजली बिल में होगी 40% तक बचत, बस करना है यह आसान काम
सर्दियों में इन्वर्टर या स्प्लिट एसी का हीट मोड इस्तेमाल कर आप कमरे को हीटर की तरह गर्म रख सकते हैं. यह तकनीक 30-40% तक बिजली बचाती है क्योंकि यह बाहर की हवा से गर्मी खींचती है. इसके लिए आपको 24–26°C पर तापमान सेट करना है और कमरे को बंद रखें ताकि बेहतर रिजल्ट मिले.
सर्दियां शुरू होते ही ज्यादातर लोग अपने कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका मॉडर्न एयर कंडीशनर (AC) भी एक रूम हीटर की तरह ही काम कर सकता है? इस सर्दी में अगर आप नया हीटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक बार अपने एसी का हीट मोड ऑन करके देखें. यह न केवल आपको ठंड से राहत देगा बल्कि आपकी जेब पर भी हल्का पड़ेगा. अगर आपके इन्वर्टर या स्प्लिट एसी में हीड मोड है तो आप रिवर्स साइकिल या हीट मोड का उपयोग करके घर को आरामदायक और गर्म रख सकते हैं वो भी कम बिजली खर्च के साथ.
30-40% बिजली की बचत
विशेषज्ञों के अनुसार, यह तकनीक पारंपरिक हीटरों की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत तक अधिक एनर्जी एफिशियंट है. जहां हीटर बिजली से गर्मी पैदा करता है, वहीं एसी का हीट पंप सिस्टम बाहर की हवा से गर्मी खींचकर कमरे के अंदर भेजता है. इससे बिजली की खपत कम होती है और कमरा जल्दी गर्म हो जाता है.
कैसे एसी को हीटर में बदलें
अगर आपके इन्वर्टर या स्प्लिट एसी में हीड मोड का ऑप्शन है तो आपको बस अपने रिमोट के मोड बटन को दबाते रहना है जब तक कि सूरज का आइकन (☀️) या ‘HEAT’ लिखा विकल्प न दिखे. उसके बाद टेम्प्रेचर को 24°C से 26°C के बीच सेट करें. शुरुआत में ठंडी हवा का आना सामान्य है क्योंकि एसी को हीट मोड में स्विच होने में 1–2 मिनट लगते हैं.
ऐसे बचाएं बिजली
- कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें ताकि गर्मी बाहर न निकले।.
- स्विंग मोड ऑन करें ताकि गर्म हवा समान रूप से फैले.
- टेम्प्रेचर को 27°C से ऊपर सेट न करें क्योंकि इससे बिजली की बर्बादी होती है लेकिन गर्मी में खास फर्क नहीं पड़ता है.
क्यों है यह फायदेमंद
एसी का हीट मोड न सिर्फ आरामदायक तापमान बनाए रखता है, बल्कि बिजली बिल में भी बचत करता है. पारंपरिक रूम हीटर जहां बिजली की खपत बढ़ाते हैं, वहीं एसी मौजूदा गर्मी को ट्रांसफर करता है, इसलिए यह ज्यादा किफायती विकल्प साबित होता है. हालांकि, इसका असर रूम साइज और इन्सुलेशन पर निर्भर करता है. अगर कमरा बड़ा है या दीवारों से ठंडी हवा अंदर आ रही है, तो बिजली की खपत बढ़ सकती है. इसलिए बेहतर रिजल्ट के लिए इसे सही आकार के, बंद कमरों में इस्तेमाल करें.