साइबर क्राइम का अनोखा तरीका, 5pit Trade जैसे ऐप्स के जरिए हो रही ठगी, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 5pit Trade जैसे फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स लोगों को आसानी से झांसा दे रहे हैं. ये ऐप्स खुद को असली ब्रोकिंग कंपनी बताकर लोगों की मेहनत की कमाई लूट रहे हैं. 5pit Trade जैसे ऐप्स आकर्षक ऑफर और मोटा मुनाफा का लालच देकर लोगों को फंसाते हैं. ये ऐप्स बड़े-बड़े वादे करते हैं. ये एप्स रातोंरात अमीर बनाने या 100 फीसदी गारंटी रिटर्न का झांसा देते है.

5pit Trade जैसे ऐप्स के जरिए हो रही ठगी Image Credit: Home Ministry

Cyber Crime: आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 5pit Trade जैसे फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स लोगों को आसानी से झांसा दे रहे हैं. ये ऐप्स खुद को असली ब्रोकिंग कंपनी बताकर लोगों की मेहनत की कमाई लूट रहे हैं. गृह मंत्रालय ने इन नकली ऐप्स से सावधान रहने की चेतावनी दी है. ऐसे में जरूरी है कि आप सतर्क रहें और अपनी जेब को सुरक्षित रखें.

क्या है इन फर्जी ऐप्स का खेल?

5pit Trade जैसे ऐप्स आकर्षक ऑफर और मोटा मुनाफा का लालच देकर लोगों को फंसाते हैं. ये ऐप्स बड़े-बड़े वादे करते हैं. ये एप्स रातोंरात अमीर बनाने या 100 फीसदी गारंटी रिटर्न का झांसा देते है. लेकिन हकीकत में ये आपका पैसा लेकर गायब हो जाते हैं. कई बार ये ऐप्स आपकी निजी जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स और पासवर्ड भी चुरा लेते हैं. गृह मंत्रालय के मुताबिक, ऐसे फर्जी ऐप्स साइबर ठगों का नया हथियार बन गए हैं.

कैसे करें बचाव?

  • हमेशा NSE या BSE की आधिकारिक वेबसाइट से ऐप्स डाउनलोड करें. इन साइट्स पर लिस्टेड ब्रोकिंग कंपनियां रजिस्टर्ड और भरोसेमंद होती हैं.
  • अगर कोई ऐप बहुत ज्यादा मुनाफे का वादा करता है तो सावधान हो जाएं. कोई भी निवेश 100 फीसदी गारंटी के साथ नहीं आता.
  • डाउनलोड करने से पहले ऐप की रेटिंग, रिव्यू और डेवलपर की जानकारी चेक करें. गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर के बाहर से ऐप डाउनलोड न करें.
  • किसी भी ऐप को अपने बैंक खाते, पासवर्ड या OTP जैसी संवेदनशील जानकारी न दें.
  • अगर आपको कोई ऐप फर्जी लगे तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.

साइबर क्राइम से रहें सतर्क

गृह मंत्रालय की साइबर विंग, साइबर दोस्त (@CyberDost) सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी ठगी से बचने के टिप्स साझा करती है. इनके सुझावों पर ध्यान दें और दूसरों को भी जागरूक करें. साइबर ठगों से बचने का सबसे आसान तरीका है सतर्कता और सही जानकारी. अपने पैसे और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा भरोसेमंद प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें: बोनस शेयर के ऐलान से पहले इस कर्जमुक्‍त कंपनी में हलचल, बनाया नया रिकॉर्ड, 5 साल में दिया 4799.12% तक रिटर्न